लगघाटी के जिन्दी फलांन गांव में मकान में लगी आग, गाय व भेड़े जली

punjabkesari.in Tuesday, Mar 09, 2021 - 12:06 PM (IST)

कुल्लू (संजीव जैन/दिलीप) : जिला कुल्लू की लगघाटी के जिन्दी गांव में देर रात आग लगने से एक मकान जलकर राख हो गया है। वही, आग के कारण मकान में स्थापित गोशाला में 2 गाय के साथ 8 भेड़े भी जल गई है। वही, राजस्व विभाग के द्वारा नुकसान की रिपोर्ट तैयार की जा रही है और प्रशासन के द्वारा भी अग्निकांड से प्रभावित परिवार को राहत दी जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार केसरू देवी के मकान में रात की आग लग गई। घटनास्थल पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने आसपास लगते चार लोगों के घरों को जलने से बचाया है। जबकि आग लगने से आधी रात को जिंदी गांव में अफरातफरी का माहौल हो गया। अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चला है। ग्रामीणों ने आग लगने की सूचना दमकल विभाग को दी। लेकिन गांव तक सड़क न होने से मकान को आग की भेंट चढ़ने से नहीं बचाया जा सका। हालांकि ग्रामीण आग पर काबू पाने की पूरी कोशिश करते रहे। लेकिन जब तक दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची तब तक आग ने मकान को चपेट में ले लिया था। विभागीय टीम और ग्रामीणों ने मशक्कत के बाद आग पर काबू तो पाया। लेकिन तब तक मकान पूरी तरह से जलकर राख हो गया। मकान में रखा सामान, राशन, कपड़े व सोना-चांदी के आभूषण भी जल गए। दमकल विभाग के अधिकारी दुर्गा सिंह ने कहा कि आग लगने की घटना करीब सवा दो बजे के आसपास हुई है। सूचना मिलते ही टीम मौके पर पहुंची और साथ लगते भगत सिंह, धन सिंह, सुभाष चंद और युगल चंद के मकानों को जलने से बचाया।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

prashant sharma

Recommended News

Related News