टेलर की दुकान में दिनदहाड़े गुंडागर्दी का नंगा नाच, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात (Video)

punjabkesari.in Tuesday, Jan 04, 2022 - 06:33 PM (IST)

नालागढ़ (आदित्य): नालागढ़ के वार्ड नंबर-1 में आज दिनदहाड़े आधा दर्जन के करीब नकाबपोशों ने तलवारे व डंडे लेकर खुशी बुटीक में काम करने वाले लोगों पर एकाएक जानलेवा हमला कर दिया। नकाबपोशों ने पहले तो दुकान में काम कर रहे लोगों को बुरी तरह पीटा और उसके बाद जब दुकान के सभी लोग वहां से बचकर भाग गए तो हमलावरों ने दुकान में तोड़फोड़ कर डाली और सारा सामान दुकान से बाहर फैंक दिया। गुंडागर्दी का ये नंगा नाच दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है। सीसीटीवी में साफतौर पर देखा जा सकता है कि किस तरह नकाबपोशों ने टेलर के साथ-साथ वहां पर काम करने वालों को बेरहमी से पीटा।
PunjabKesari, Hooliganism Image

वहीं जैसे ही आसपास के लोग मौके पर इकट्ठे हुए तो नकाबपोश वहां से भाग निकले। इसके बाद लोगों ने मामले की सूचना नालागढ़ पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पूछताछ शुरू कर दी है और सीसीटीवी फुटेज की मदद से नकाबपोश युवकों को ढूंढने का प्रयास जारी हैं। अब देखना यह है कि जांच के बाद निकल कर क्या सामने आता है। डीएसपी नवदीप सिंह ने बताया कि नालागढ़ के वार्ड नंबर-1 में टेलर की दुकान में काम कर रहे युवकों पर नकाबपोशों ने जानलेवा हमला किया है। पुरानी रंजिश के चलते यह हमला किया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है तथा आरोपियों की तलाश की जा रही है।

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News