शौक ने हिमाचल के इस युवक को बना दिया Scientist, ISRO के लिए हुआ चयन

punjabkesari.in Sunday, Sep 15, 2019 - 10:24 AM (IST)

कुल्लू (दिलीप): कहते हैं जब हौसला बुलंद हो तो सफलता अपने आप कदम चूमती है। इस कहावत को सच कर दिखाया है कुल्लू जिला के लगघाटी के दिनेश ने। बता दें कि लगघाटी के इस गांव को आजादी के 73 साल के बाद भी सड़क नसीब नहीं हुई है। आज भी भलियानी गांव के लोगों का पीठ का बोझ नहीं उतरा है। लेकिन आज इस गांव के होनहार युवा दिनेश ने अपने गांव का ही नहीं बल्कि पूरे प्रदेश का नाम रोशन किया है। दिनेश ने पूरे भारत में टॉप कर इसरो में अपना नाम चयन किया है। इंडियन स्पेस रिसर्च सेंटर में अपनी सेवाएं देंगेे। देेेश के सबसे बड़े रिसर्च सेंटर 1 मात्र टेक्निकल के लिए दिनेश का चयन हुआ है। दिनेश ने अपनी पढ़ाई सकरी स्कूल में ही की है। पहली से 10वीं तक की पढ़ाई भलियानी स्कूल व 11, 12 की ढालपुर स्कूल में की। उसके बाद बीए करने के बाद बीटेक और 2 साल तक चंडीगढ़ में कोचिंग ली। 

बताया जा रहा है कि दिनेश के मामा प्रेम की प्रेरणा से ये मुकाम हासिल किया है। वह ढालपुर स्कूल में अद्यापक हैं। वहीं प्रेम ने बताया कि दिनेश को बचपन से ही साइंस में बहुत शौक रहा है और बेस्ट वस्तुओं को इकट्ठा कर कुछ न कुछ बनाता रहता था। उन्होंने बताया कि एक बार दिनेश ने रिमोट बनाया जिससे पर्दे को खुला और बंद कर देते थे। दिनेश के चयन से जहां घर में खुशी का मोहल है वही घाटी में भी खुशी है। कुल्लू के विधायक सुंदर ठाकुर ने बताया कि ये घाटी के लिए गौरव की बात है और इससे दूसरों बच्चों को प्रेरणा मिलेगी। उन्होंने ने बताया कि लगघाटी के लोग काफी ऊंचे-ऊंचे ओहदे पर हैं। घाटी से डॉक्टर, इजिनर, कैप्टन, जैसे पदों पर कार्ये कर रहे हैं। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ekta

Recommended News

Related News