Himachal: अफीम सहित बिलासपुर के दो युवक गिरफ्तार

punjabkesari.in Thursday, Jan 16, 2025 - 03:37 PM (IST)

हिमाचल डेस्क। सैन्ज पुलिस ने मादक पदार्थों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए लारजी पुल डैम के पास नाकाबंदी के दौरान 135 ग्राम अफीम बरामद की है। यह कार्रवाई शिल्ही लारजी के समीप की गई। आरोपियों की पहचान कृष्ण गोपाल (39 वर्ष) पुत्र श्याम सिंह निवासी बगड़ डाकघर निचली भटहेड़ तहसील सदर जिला बिलासपुर तथा कर्ण ठाकुर (26 वर्ष) पुत्र सुरेश ठाकुर निवासी गांव देलग डाकघर निचली भटहेड़ तहसील सदर जिला बिलासपुर के रुप में हुई है। 

पुलिस ने दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर उनके खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम की धारा 18 और 29 के तहत मामला दर्ज किया है। इस कार्रवाई में बरामद अफीम की मात्रा 135 ग्राम बताई गई है। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और आगे की जांच प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

पुलिस का कहना है कि यह कार्रवाई मादक पदार्थों की तस्करी को रोकने के उद्देश्य से की गई है। नशे के खिलाफ पुलिस की यह मुहिम समाज में फैले नशे के कारोबार पर अंकुश लगाने के लिए जारी रहेगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyoti M

Related News