राज्य में शराब ठेकों की नीलामी के टैंडर आमंत्रित, यैलो अलर्ट के साथ हल्की से मध्यम बर्फबारी व बारिश की संभावना, पढ़ें HP की 10 बड़ी खबरें
punjabkesari.in Saturday, Mar 15, 2025 - 11:24 PM (IST)

हिमाचल डैस्क: राज्य सरकार ने नए वित्त वर्ष के लिए शराब के ठेकों की नीलामी के टैंडर आमंत्रित कर लिए हैं। यह प्रक्रिया सोमवार से आरंभ होगी और 21 मार्च तक चलेगी। राज्य में अधिकांश स्थानों पर यैलो अलर्ट के साथ बर्फबारी व बारिश की संभावनाओं के बीच में राजधानी शिमला सहित मध्य व मैदानी इलाकों में वर्षा हुई, जबकि उच्च पर्वतीय इलाकों में हिमपात हुआ है।
पढ़ें हिमाचल की बड़ी खबरें सिर्फ यहां
Shimla: राज्य में शराब ठेकों की नीलामी के टैंडर आमंत्रित, सोमवार से शुरू होगी प्रक्रिया
राज्य सरकार ने नए वित्त वर्ष के लिए शराब के ठेकों की नीलामी के टैंडर आमंत्रित कर लिए हैं। यह प्रक्रिया सोमवार से आरंभ होगी और 21 मार्च तक चलेगी।
Shimla: यैलो अलर्ट के साथ हल्की से मध्यम बर्फबारी व बारिश की संभावना, सोमवार से साफ रहेगा मौसम
राज्य में अधिकांश स्थानों पर यैलो अलर्ट के साथ बर्फबारी व बारिश की संभावनाओं के बीच में राजधानी शिमला सहित मध्य व मैदानी इलाकों में वर्षा हुई, जबकि उच्च पर्वतीय इलाकों में हिमपात हुआ है।
Kangra: पठानकोट के चिट्टा सप्लायर से 9.9 ग्राम हैरोइन बरामद
चिट्टे के बढ़ते कारोबार के चलते आए दिन नए-नए मामले प्रकाश में आ रहे हैं। इन्हीं के चलते आज एक बार फिर पठानकोट का युवक उस समय पुलिस के हत्थे चढ़ गया जब वह गांव इच्छी सहोड़ा मार्ग पर झाड़ियों में छिपा हुआ था और पुलिस की नजर उस पर पड़ गई।
Hamirpur: कार खाई में गिरी, एक की मौत 3 घायल
बजरोल क्षेत्र में होली के उपलक्ष्य पर शुक्रवार दोपहर तक माहौल काफी खुशनुमा बना था परन्तु दोपहर बाद जब लोगों को कार दुर्घटना में स्थानीय युवक की मौत की खबर की जानकारी मिली तो माहौल गमगीन हो गया।
Shimla: 19 मार्च से पहले भेजें डिजिटल लाइब्रेरी के लिए नामित स्कूलों की डिटेल्स
उच्च शिक्षा विभाग ने स्कूलों में डिजिटल लाइब्रेरी स्थापित करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इसी कड़ी में विभाग ने जिलों को डिजिटल लाइब्रेरी के लिए स्कूल नामित करने को कहा है, साथ ही 19 मार्च से पहले डिजिटल लाइब्रेरी के लिए नामित स्कूलों का ब्यौरा भेजने के निर्देश भी 6 जिलों को जारी किए हैं।
Hamirpur: दियोटसिद्ध मंदिर में झंडा रस्म के साथ चैत्र मेले शुरू
दियोटसिद्ध मंदिर में शुक्रवार को पूजा-अर्चना, हवन और झंडा रस्म के साथ चैत्र मेलों का शुभारम्भ हुआ। इस दौरान डी.सी. अमरजीत सिंह ने मंदिर के मुख्य धूने में पूजा-अर्चना और हवन कर ध्वजारोहण की रस्म अदा की।
Solan: पेपर में इलैक्ट्रॉनिक डिवाइस लाने का मामला: चारों आरोपी 14 दिन की ज्यूडीशियल कस्टडी में भेजे
आरपीएफ कांस्टेबल के पेपर में धोखाधड़ी की नीयत से अंडरवियर में इलैक्ट्रॉनिक डिवाइस छिपाकर लाने के मामले में गिरफ्तार चारों आरोपियों को अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें 14 दिन की ज्यूडीशियल कस्टडी में भेज दिया गया।
Kangra: धर्मगुरु दलाईलामा गोल्ड मर्करी अवार्ड से होंगे सम्मानित
धर्मगुरु दलाईलामा को 2025 के प्रतिष्ठित गोल्ड मर्करी अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा। यह सम्मान उन्हें अहिंसा, करुणा और पर्यावरण संरक्षण में योगदान के लिए दिया जाएगा।
हिमाचल में शक्तिपीठों के दर्शन करने आए हैदराबाद के 20 श्रद्धालुओं को हुई फूड प्वाइजनिंग, इलाज जारी
हिमाचल प्रदेश के माता चिंतपूर्णी और श्री नयना देवी मंदिर में 35 श्रद्धालुओं में से 20 को फूड पॉइजनिंग हो गई है, जो हैदराबाद से चिंतपूर्णी और नयना देवी मंदिर के दर्शन के लिए आए थे।
Himachal: ऊना में पंजाब के युवाओं ने ड्यूटी पर तैनात होमगार्ड जवान से की मारपीट, वीडियो वायरल
जिला मुख्यालय में एसपी कार्यालय से कुछ मीटर दूरी पर ट्रैफिक ड्यूटी पर तैनात एक होमगार्ड जवान से पंजाबी युवाओं द्वारा मारपीट करने का मामला सामने आया है। बता दें कि दर्जनों युवाओं ने होमगार्ड जवान से धक्का-मुक्की और मारपीट कर डाली।