5 सितम्बर को वेतन और 10 सितम्बर को मिलेगी पैंशन, विधानसभा में शुरू नहीं हो पाया शून्यकाल, पढ़ें HP की 10 बड़ी खबरें
punjabkesari.in Wednesday, Sep 04, 2024 - 07:32 PM (IST)
शिमला (ब्यूरो): हिमाचल प्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र के 7वें दिन मुख्यमंत्री सुखविंदार सिंह सुक्खू ने विपक्ष के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि प्रदेश के कर्मचारियों को इस महीने वेतन 5 सितम्बर और पैंशनरों को पैंशन 10 सितम्बर को दी जाएगी। हिमाचल प्रदेश विधानसभा में बुधवार से शून्यकाल शुरू नहीं हो पाया। नगर निगम धर्मशाला को 3 महीने में वैंडर जोन सर्वे पूरा करवाने के हाईकोर्ट ने निर्देश दिए हैं। कोचिंग सेंटर संचालकों के लिए नगर परिषद हमीरपुर कड़े नियम तय करेगी। हिमाचल प्रदेश के ग्रामीण इलाकों में सवा बीघा तक की भूमि पर टीसीपी एक्ट लागू नहीं होगा। औद्योगिक क्षेत्र झाड़माजरी में एक मकान में फ्रिज में ब्लास्ट होने से घायल हुए दूसरे कामगार की भी पीजीआई में मौत हो गई है। हिमाचल प्रदेश के मंत्री और कांग्रेस नेता जगत नेगी ने हाल ही में बीजेपी सांसद और अभिनेत्री कंगना रनौत के खिलाफ एक विवादित बयान दिया है। मानसून सत्र में मांगों को लेकर विधानसभा के बाहर कई संगठनों के हजारों कर्मचारी हुंकार भरेंगे। पंचरुखी पुलिस थाना के अंतर्गत कार्यरत 4 पुलिस कर्मी आग की चपेट में आकर झुलस गए हैं। प्रदेश हाईकोर्ट ने वन मित्रों की भर्ती के लिए रखे 10 अंकों के साक्षात्कार को अवैध ठहराते हुए इसे खारिज कर दिया है।
पढ़ें हिमाचल की बड़ी खबरें सिर्फ यहां
सीएम सुक्खू का बड़ा ऐलान, 5 सितम्बर को वेतन और 10 सितम्बर को मिलेगी पैंशन
हिमाचल प्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र के 7वें दिन मुख्यमंत्री सुखविंदार सिंह सुक्खू ने विपक्ष के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि प्रदेश के कर्मचारियों को इस महीने वेतन 5 सितम्बर और पैंशनरों को पैंशन 10 सितम्बर को दी जाएगी।
विधानसभा में शुरू नहीं हो पाया शून्यकाल, जानिए क्या रही वजह
हिमाचल प्रदेश विधानसभा में बुधवार से शून्यकाल शुरू नहीं हो पाया। इसके लिए अभी थोड़ा इंतजार करना पड़ेगा। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने प्रश्नकाल के बाद शून्यकाल शुरू करने को लेकर सामने आए विषय पर कहा कि सरकार अभी तैयार नहीं है।
Dharamshala में 3 महीने में पूरा करवाना होगा वैंडर जोन सर्वे, हाईकोर्ट के निर्देश
नगर निगम धर्मशाला को 3 महीने में वैंडर जोन सर्वे पूरा करवाने के हाईकोर्ट ने निर्देश दिए हैं। साथ ही 6 महीने में सर्वे को पूरा करने के लिए कहा है।
बनेंगे कड़े नियम, अब मॉल में नहीं चलेंगे कोचिंग सेंटर
हमीरपुर शहर में पीजी सैंटर में रह रहे नीट की तैयारी करने वाले छात्र की हुई संदिग्ध मौत के बाद अब पीजी और कोचिंग सेंटर संचालकों के लिए नगर परिषद कड़े नियम तय करेगी।
Himachal: ग्रामीण क्षेत्रों में सवा बीघा तक भूमि पर लागू नहीं होगा TCP Act
हिमाचल प्रदेश के ग्रामीण इलाकों में सवा बीघा (1000 वर्ग मीटर) तक की भूमि पर टाऊन एंड कंट्री प्लानिंग (टीसीपी) एक्ट लागू नहीं होगा। इसका मतलब है कि अब लोग बिना किसी अनुमति के इस क्षेत्र में भवन निर्माण कर सकेंगे।
झाड़माजरी फ्रिज ब्लास्ट मामले में घायल दूसरे कामगार की भी मौ/त, PGI में तोड़ा दम
औद्योगिक क्षेत्र झाड़माजरी में एक मकान में फ्रिज में ब्लास्ट होने से घायल हुए दूसरे कामगार की भी पीजीआई में मौत हो गई है। बरोटीवाला पुलिस ने मौत होने की पुष्टि की है।
Mandi MP पर हिमाचल के मंत्री ने की विवादित टिप्पणी, मेकअप खराब हो जाता तो पता ही नहीं चलता वो कंगना हैं या उनकी मां..
हिमाचल प्रदेश के मंत्री और कांग्रेस नेता जगत नेगी ने हाल ही में बीजेपी सांसद और अभिनेत्री कंगना रनौत के खिलाफ एक विवादित बयान दिया है।
मांगों को लेकर 6 सितंबर को विधानसभा के बाहर कई संगठनों के कर्मचारी करेंगे प्रदर्शन
मानसून सत्र में मांगों को लेकर विधानसभा के बाहर कई संगठनों के हजारों कर्मचारी हुंकार भरेंगे। संगठनों के पदाधिकारी एवं कर्मचारी चौड़ा मैदान स्थित अंबेडकर चौक में एकत्रित होंगे।
अवैध शराब को जलाते समय हुआ हादसा, 4 पुलिस कर्मी झुलसे, टांडा अस्पताल रैफर
पंचरुखी पुलिस थाना के अंतर्गत कार्यरत 4 पुलिस कर्मी आग की चपेट में आकर झुलस गए हैं। इनमें से 3 पुलिस कर्मी हैं जबकि एक पुलिस विभाग का कुक है।
वन मित्रों की भर्ती का रास्ता साफ, 10 अंकों के साक्षात्कार को हाईकोर्ट ने किया खारिज
प्रदेश हाईकोर्ट ने वन मित्रों की भर्ती के लिए रखे 10 अंकों के साक्षात्कार को अवैध ठहराते हुए इसे खारिज कर दिया है। न्यायाधीश बिपिन चंद्र नेगी ने साक्षात्कार के प्रावधान को खारिज करते हुए कहा कि सरकार ने अपने दिमाग का इस्तेमाल किए बगैर इन भर्तियों के लिए 10 अंकों का साक्षात्कार लेने का निर्णय लिया।