हिमाचल के 4 जिलों के युवाओं के लिए 3 से 9 सितम्बर तक होगी अग्निवीर भर्ती, प्रदेश में 15 जुलाई तक जारी रहेगा बारिश का दौर, पढ़ें HP की 10 बड़ी खबरें
punjabkesari.in Tuesday, Jul 09, 2024 - 11:55 PM (IST)

शिमला (ब्यूरो): भारतीय सेना में अग्निवीर योजना के तहत वर्ष 2024-25 के लिए हिमाचल प्रदेश के सोलन, शिमला, सिरमौर और किन्नौर के ऑनलाइन संयुक्त प्रवेश परीक्षा (सीईई) पास किए उम्मीदवारों के लिए अग्निवीर सेना भर्ती का आयोजन 3 से 9 सितम्बर के मध्य किया जाएगा। हिमाचल में मानसून का दौर जारी है और प्रदेश के सभी भागों में जमकर बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने प्रदेश भर में 15 जुलाई तक बारिश का दौर जारी रहने का पूर्वानुमान लगाया है। इसके अतिरिक्त विभाग ने 11 व 12 जुलाई के लिए भारी बारिश का यैलो अलर्ट जारी किया गया है। बारिश के चलते प्रदेश भर में जगह-जगह भूस्खलन व मलबा आने से 42 सड़कों पर वाहनों की आवाजाही बंद रही।
पढ़ें हिमाचल की बड़ी खबरें सिर्फ यहां
हिमाचल: इन 4 जिलों के युवाओं के लिए 3 से 9 सितम्बर तक होगी अग्निवीर भर्ती, ये होंगे शारीरिक मापदंड
भारतीय सेना में अग्निवीर योजना के तहत वर्ष 2024-25 के लिए हिमाचल प्रदेश के सोलन, शिमला, सिरमौर और किन्नौर के ऑनलाइन संयुक्त प्रवेश परीक्षा (सीईई) पास किए उम्मीदवारों के लिए अग्निवीर सेना भर्ती का आयोजन 3 से 9 सितम्बर के मध्य किया जाएगा।
हिमाचल में 15 जुलाई तक जारी रहेगा बारिश का दौर, 11 व 12 काे यैलो अलर्ट
हिमाचल में मानसून का दौर जारी है और प्रदेश के सभी भागों में जमकर बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने प्रदेश भर में 15 जुलाई तक बारिश का दौर जारी रहने का पूर्वानुमान लगाया है। इसके अतिरिक्त विभाग ने 11 व 12 जुलाई के लिए भारी बारिश का यैलो अलर्ट जारी किया गया है। बारिश के चलते प्रदेश भर में जगह-जगह भूस्खलन व मलबा आने से 42 सड़कों पर वाहनों की आवाजाही बंद रही।
नौ माह बाद तिरंगे में लिपटा घर पहुंचा जवान, नम आंखों से दी अंतिम विदाई
जिला किन्नौर के तराण्डा गांव के शहीद हवलदार रोहित नेगी का पार्थिव शरीर तिरंगे में लिपटा नौ माह बाद मंगलवार को अपने पैतृक गांव पहुंचा तथा शहीद हवलदार रोहित नेगी का राजकीय सम्मान के साथ दाह संस्कार किया गया। इस अवसर पर डोगरा रेजीमेंट के कमांडर की मौजूदगी में रोहित नेगी के घर तथा श्मशानघाट पर सलामी दी गई जबकि इस अवसर प्रशासन कि ओर से तहसीलदार भावानगर अरुण सहित पुलिस दल भी शामिल हुए।
NIT हमीरपुर में चिट्टे की ओवरडोज से हुई छात्र की मौत का मामला : सह आरोपी को जमानत पर रिहा करने के आदेश
प्रदेश हाईकोर्ट ने एनआईटी हमीरपुर में चिटे की ओवरडोज से हुई छात्र की मौत से जुड़े मामले में सह आरोपी को जमानत पर रिहा करने के आदेश जारी किए। न्यायाधीश रंजन शर्मा ने अपने निर्णय में कहा कि प्रथम दृष्टया में प्रार्थी के खिलाफ कोई आरोप नहीं बनता। सरकार ने इस मामले के अन्य आरोपी रजत शर्मा की जमानत याचिका रद्द होने का हवाला देते हुए इस याचिका को भी खारिज करने की दलील दी थी।
हिमाचल में ED के छापों के बाद गर्माई सियासत
3 विधानसभा उपचुनाव प्रक्रिया के बीच ईडी व आयकर विभाग को गत दिनों ज्वालामुखी के अधवाणी व नादौन में की गई छापामारी के बाद सिसायत गर्मा गई है। ईडी व आयक विभाग को इस दौरान महत्वपूर्ण सबूत मिलने का दावा किया जा रहा है। इस मामले को लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष में एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला शुरू हो गया है।
मीडिया कर्मी बताकर 2 स्कूलों से यह कहकर वसूले लाखों रुपए, 2 गिरफ्तार
जिला मुख्यालय धर्मशाला के साथ लगते क्षेत्रों में स्थित 2 निजी स्कूलों के चेयरमैन से खबरों के नाम पर जबरन राशि मांगने वाले 2 युवकों को विजीलैंस की टीम ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार दोनों आरोपियों ने स्वयं को मीडिया कर्मी बताकर झूठी व अपमानजनक खबर को प्रकाशित न करने की एवज में दोनों स्कूलों से 50-50 हजार रुपए की डिमांड की थी।
हाईकोर्ट ने रद्द किए HPU के दो एसोसिएट प्रोफैसरों की नियुक्तियों के आदेश
प्रदेश हाईकोर्ट ने हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में गणित विभाग के दो एसोसिएट प्रोफैसरों की नियुक्तियों को रद्द करने के आदेश जारी किए। न्यायाधीश अजय मोहन गोयल ने याचिकाकर्त्ता डा. राजेश कुमार शर्मा द्वारा दायर याचिका को स्वीकारते हुए विश्वविद्यालय को कानून के अनुसार नए सिरे से इन पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू करने के आदेश दिए।
HPU ने घोषित किए विभिन्न सैमेस्टरों व डिप्लोमा की परीक्षाओं के परिणाम
हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (एचपीयू) ने बैचलर ऑफ फाइन आर्ट्स (बीएफए) के विभिन्न सैमेस्टरों के अलावा डिप्लोमा इन योगा की परीक्षाओं के परिणाम घोषित कर दिए हैं। बीते अप्रैल माह में आयोजित हुईं बीएफए द्वितीय सैमेस्टर की परीक्षा मेें 66 विद्यार्थी बैठे थे, जिनमें से 52 उत्तीर्ण हुए। पास प्रतिशतता 98.48 प्रतिशत रही।
हादसा: पहाड़ी से फिसलकर पावर्ती नदी में गिरा युवक, तलाश जारी
पार्वती घाटी में जरी के समीप एक व्यक्ति पहाड़ी से गिरने के बाद पार्वती नदी में जा गिरा। इसके बाद यह नेपाली युवक लापता हो गया है। पुलिस के अनुसार नेपाली युवक सांझा चूल्हा के सामने पहाड़ी से जा रहा था कि इस दौरान पांव फिसलने के चलते वह नदी में गिरने के बाद लापता हो गया है। इन दिनों बारिश के कारण पहाड़ियों में फिसलन बढ़ गई है।
5 साल की आयु तक के बच्चों के आधार पंजीकरण पर करें फोकस : एडीसी
अतिरिक्त उपायुक्त महेंद्र पाल गुर्जर ने जिला स्तरीय आधार अनुश्रवण समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए 5 साल की आयु तक के बच्चों के आधार पंजीकरण पर फोकस करने के निर्देश दिए। उन्होंने मंगलवार को आयोजित बैठक में संबंधित अधिकारियों को शिक्षा विभाग को प्रदान की गई सभी किट्स को सक्रिय करने को कहा।
पांगी: स्कूल में नौनिहालों के स्वास्थ्य से खिलवाड़, मिड-डे मील में खिलाया जा रहा ये एक्सपायरी सामान
शिक्षा खंड पांगी की राजकीय प्राथमिक पाठशाला कुमार में नौनिहालों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ करने का मामला सामने आया है। स्कूल में 1 साल पहले एक्सपायर हो चुके नमक को मिड-डे मील में डाला जा रहा है। इससे पोषण आहार के नाम पर बच्चों की सेहत के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है।