हिमाचल दौरे पर आएंगे कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, MLA राजेंद्र राणा ने अपनी ही सरकार पर साधा निशाना, पढ़ें HP की 10 बड़ी खबरें

punjabkesari.in Sunday, Jan 28, 2024 - 11:53 PM (IST)

शिमला (ब्यूरो): मौसम विभाग ने हिमाचल में 31 जनवरी को भारी बारिश और बर्फबारी का यैलो अलर्ट भी जारी किया है। लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे प्रदेश के दौरे पर आएंगे। प्रदेश सरकार ने वित्त वर्ष 2023-24 के लिए विधायक क्षेत्र विकास निधि योजना के अंतर्गत 34.29 करोड़ रुपए की चतुर्थ एवं अंतिम किस्त जारी कर दी है। सुजानपुर से कांग्रेस के 3 बार के विधायक राजेन्द्र राणा ने एक बार फिर से अपनी ही सरकार पर बड़ा हमला बोला है। लोकसभा चुनाव से पहले प्रदेश सरकार ने बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने लोगों से आह्वान किया कि जब भी कहीं भाजपा नेता आएं तो उनसे सवाल पूछें कि आखिर आपदा के समय वे कहां थे। एसएमसी शिक्षकों का क्रमिक अनशन दूसरे दिन भी जारी रहा। परिवहन विभाग सरकार के राजस्व में लगातार बढ़ौतरी कर रहा है। पर्यटन निगम के अध्यक्ष कैबिनेट रैंक आरएस बाली ने कहा कि अब विदेश में भी नगरोटा के युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाए जाएंगे। मंडी पुलिस ने साल के पहले ही महीने में चिट्टे की बड़ी खेप पकड़ने में कामयाबी हासिल की है। पांवटा साहिब में शनिवार शाम को एक निजी बस व बाइक की जोरदार टक्कर में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई।

पढ़ें हिमाचल की बड़ी खबरें सिर्फ यहां

हिमाचल में 31 जनवरी को बारिश व बर्फबारी का यैलो अलर्ट
आखिरकार अब इंद्रदेव मेहरबान होने वाले हैं और राज्य में बारिश और बर्फबारी होगी। 30 जनवरी और 3 फरवरी से दो पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहे हैं और मौसम विभाग ने 31 जनवरी को भारी बारिश और बर्फबारी का यैलो अलर्ट भी जारी किया है। 30 जनवरी से लेकर 3 फरवरी तक प्रदेश के मैदानी, मध्य व उच्च पर्वतीय इलाकों में बारिश व बर्फबारी की संभावनाएं हैं।

हिमाचल के दौरे पर आएंगे कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे
लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे प्रदेश के दौरे पर आएंगे। पार्टी सूत्रों के अनुसार वह फरवरी माह के दूसरे सप्ताह में प्रदेश का दौर कर सकते हैं। इस दौरान वह जहां एक रैली को संबोधित करेंगे, वहीं प्रदेश पदाधिकारियों व कार्यकर्त्ताओं के साथ भी संवाद करेंगे। 

प्रदेश सरकार में मूंगफलियों की तरह बांटे गए कैबिनेट रैंक, चुने हुए लोग हटाए जा रहे पीछे : राजेन्द्र राणा
सुजानपुर से कांग्रेस के 3 बार के विधायक राजेन्द्र राणा ने एक बार फिर से अपनी ही सरकार पर बड़ा हमला बोला है। विधायक राजेन्द्र राणा ने कहा कि वर्तमान सरकार में कैबिनैट रैंक मूंगफलियों की तरह बांटे गए और चुने हुए लोगों को पीछे धकेलने का काम हो रहा है। उन्होंने कहा कि इस बारे हाईकमान को भी रिपोर्ट मिल गई है और जल्द ही कुछ होगा।

सरकार ने जारी की विधायक क्षेत्र विकास निधि की चौथी व अंतिम किस्त
प्रदेश सरकार ने वित्त वर्ष 2023-24 के लिए विधायक क्षेत्र विकास निधि योजना के अंतर्गत 34.29 करोड़ रुपए की चतुर्थ एवं अंतिम किस्त जारी कर दी है। इसमें 33.47 करोड़ रुपए विधायक क्षेत्र विकास निधि तथा 81.65 लाख रुपए मुख्यमंत्री ग्राम पथ योजना के लिए आबंटित किए गए हैं। विधायक क्षेत्र विकास निधि जारी होने के बाद अब भाजपा विधायकों ने सोमवार यानि 29 जनवरी को होने वाली विधायक प्राथमिकता की बैठक में भाग लेने का निर्णय लिया है। 

हिमाचल में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 40 HAS अधिकारियों के तबादले, 2 को मिली तैनाती
लोकसभा चुनाव से पहले प्रदेश सरकार ने बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है। इसके तहत 40 हिमाचल सेवा के प्रशासनिक अधिकारियों (एचएएस) के तबादले किए गए हैं जबकि नियुक्ति का इंतजार कर रहे 2 अधिकारियों को तैनाती दी गई है। बदले गए अधिकारियों में 13 एसडीएम भी शामिल हैं। ये तबादले सरकार ने रविवार को अवकाश के दिन किए हैं। तबादला आदेशों की अधिसूचना राज्य सरकार की ओर से मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना ने जारी की है। 

भाजपा नेता गांव आएं तो पूछें सवाल, आखिर आपदा में कहां थे आप : सुक्खू
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने लोगों से आह्वान किया कि जब भी कहीं भाजपा नेता आएं तो उनसे सवाल पूछें कि आखिर आपदा के समय वे कहां थे। उनसे पूछें कि केन्द्रीय सहायता में अड़ंगे क्यों लगाए? एक मंत्री तथा बाकी सांसदों ने हिमाचल के हितों की पैरवी क्यों नहीं की। सीएम चिंतपूर्णी क्षेत्र के पंजोआ में सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। 

SMC शिक्षकों ने दी चेतावनी, कहा-मांग पूरी न की तो कक्षाओं का बहिष्कार कर निकालेंगे आक्रोश रैली
एसएमसी शिक्षकों का क्रमिक अनशन दूसरे दिन भी जारी रहा। रविवार को भी शिमला के सीटीओ चौक पर एसएमसी शिक्षक अनशन पर बैठे। नियमितीकरण की मांग को लेकर एसएमसी शिक्षक लगातार संघर्षरत हैं लेकिन उनकी यह मांग अब तक पूरी नहीं हुई है। एसएमसी अध्यापक संघ के प्रवक्ता निर्मल ठाकुर ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा इस मांग को लगातार अनदेखा किया जा रहा है।

परिवहन विभाग ने 45.50 लाख रुपए में बेचे 0001 सीरीज के 4 वीआईपी नंबर
परिवहन विभाग सरकार के राजस्व में लगातार बढ़ौतरी कर रहा है। विभाग ने एक सप्ताह में फैंसी नंबरों की ई-ऑक्शन कर 45 लाख 50 हजार रुपए के नंबर बेचे हैं। विभाग ने करीब एक सप्ताह पहले आरएलए धर्मशाला, आरएलए कुमारसैन, और आरएलए करसोग और आरएलए सुजानपुर के लिए वीआईपी नंबर 0001 नंबर ई-ऑक्शन के लिए खोले थे। 

अब विदेश में भी मिलेगा नगरोटा के युवाओं को रोजगार : आरएस बाली
पर्यटन निगम के अध्यक्ष कैबिनेट रैंक आरएस बाली ने कहा कि अब विदेश में भी नगरोटा के युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाए जाएंगे। दुबई की कुछ कंपनियों के साथ हिमाचल सरकार ने करार किया है। नगरोटा बगवां के जल शक्ति विभाग के विश्राम गृह में 29 तथा 30 जनवरी को रोजगार मेला आयोजित किया जाएगा। 

पुलिस ने मंडी में पकड़ी चिट्टे की बड़ी खेप, 2 तस्कर गिरफ्तार
मंडी पुलिस ने साल के पहले ही महीने में चिट्टे की बड़ी खेप पकड़ने में कामयाबी हासिल की है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मंडी सागर चंद शर्मा ने बताया कि मंडी पुलिस की एक टीम ने मंडी से जोगिंद्रनगर सड़क मार्ग पर जवाहर नगर खलियार में हैड कांस्टेबल भानु प्रताप की अगुवाई में नाका लगा रखा था। 

पांवटा साहिब-शिलाई NH पर निजी बस व बाइक में टक्कर, एक की मौ.त
पांवटा साहिब में शनिवार शाम को एक निजी बस व बाइक की जोरदार टक्कर में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे प्राथमिक उपचार के बाद हायर सैंटर रैफर किया गया है। हादसा पांवटा साहिब-शिलाई नैशनल हाईवे-707 पर गोंदपुर क्षेत्र में सामने आया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News