हिमाचल के ऊंचे दर्रों में आवाजाही पर लगा प्रतिबंध, डीजीपी-कारोबारी विवाद में 2 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज, पढ़ें HP की 10 बड़ी खबरें
punjabkesari.in Thursday, Nov 16, 2023 - 11:51 PM (IST)

शिमला (ब्यूरो): हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी के खतरे को देखते हुए ऊंचे दर्रों या अन्य संवेदनशील क्षेत्रों की ओर ट्रैकर्स या यात्रियों की आवाजाही को प्रतिबंधित कर दिया है। डीजीपी और पालमपुर के कारोबारी विवाद मामले में कांगड़ा पुलिस ने वीरवार को 2 अज्ञात लोगों के खिलाफ मैक्लोडगंज पुलिस थाना में हाईकोर्ट के आदेशों के बाद मामला दर्ज कर लिया है। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने ऊर्जा विभाग के अधिकारियों सौर ऊर्जा योजनाओं की रूपरेखा जल्द तैयार करने के निर्देश दिए हैं। उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि पत्रकार को कोई भी व्यक्ति हल्के में नहीं ले सकता। हिमाचल पुलिस विभाग में जल्द व्यापक फेरबदल हो सकता है। खेल अधोसंरचना के सुदृढ़ीकरण के लिए प्रदेश में ने ब्रिटेन से सहयोगा मांगा है। अमृतसर-शिमला के बीच हवाई सेवा शुरू हो गई है। मणिकर्ण घाटी में युवक-युवती के शव मिले हैं। गगरेट के बहुचर्चित प्रतिबंधित दवा तस्करी मामले में सीआईडी की एसआईटी को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। चरस रखने के एक दोषी को कोर्ट ने 20 साल के कठोर कारावास और 2 लाख रुपए जुर्माने की सजा सुनाई है।
पढ़ें हिमाचल की बड़ी खबरें सिर्फ यहां
हिमाचल के ऊंचे दर्रों में ट्रैकर्स के साथ यात्रियों की आवाजाही पर लगा प्रतिबंध
हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी के खतरे को देखते हुए ऊंचे दर्रों या अन्य संवेदनशील क्षेत्रों की ओर ट्रैकर्स या यात्रियों की आवाजाही को प्रतिबंधित कर दिया है। मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना ने सभी उपायुक्तों को तत्काल प्रभाव से ट्रैकर्स या यात्रियों की आवाजाही को प्रतिबंधित करने के आदेश जारी करने को कहा।
DGP-कारोबारी विवाद में 2 लोगों के खिलाफ मैक्लोडगंज पुलिस थाना में मामला दर्ज
हिमाचल में पिछले कुछ दिनों से चले हिमाचल के डीजीपी और पालमपुर के कारोबारी विवाद मामले में कांगड़ा पुलिस ने वीरवार को 2 अज्ञात लोगों के खिलाफ मैक्लोडगंज पुलिस थाना में हाईकोर्ट के आदेशों के बाद मामला दर्ज कर लिया है।
सीएम सुक्खू ने दिए निर्देश, सौर ऊर्जा परियोजनाओं की रूपरेखा जल्द तैयार करे विभाग
राज्य सरकार ने 100 किलोवाट से लेकर एक मैगावाट तक की सौर ऊर्जा परियोजनाओं की स्थापना पर युवाओं को 40 प्रतिशत सबसिडी देने की घोषणा की है। इसी घोषणा को जल्द अमलीजामा पहनाने के दृष्टिगत मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने ऊर्जा विभाग के अधिकारियों सौर ऊर्जा योजनाओं की रूपरेखा जल्द तैयार करने के निर्देश दिए हैं।
डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री बोले-पत्रकार को कोई भी व्यक्ति हल्के में नहीं ले सकता
उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि पत्रकार को कोई भी व्यक्ति हल्के में नहीं ले सकता। उन्होंने कहा कि पत्रकार की विश्वसनीयता उसकी सबसे बड़ी उपलब्धि होती है, जिससे उसको पहचान मिलती है। मुकेश अग्निहोत्री यहां राष्ट्रीय प्रैस दिवस के अवसर पर कृत्रिम मेधा (एआई) के दौर में मीडिया की भूमिका विषय पर आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे थे।
हिमाचल पुलिस विभाग में जल्द होगा बड़ा फेरबदल, डीजीपी पद को लेकर चर्चा शुरू
हिमाचल पुलिस विभाग में जल्द व्यापक फेरबदल हो सकता है। इसके तहत कुछ वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों को नई जिम्मेदारियां सौंपी जा सकती हैं, साथ ही कुछ जिलों के एसपी भी बदले जा सकते हैं।
हिमाचल ने खेल अधोसंरचना के सुदृढ़ीकरण के लिए ब्रिटेन से मांगा सहयोग
खेल अधोसंरचना के सुदृढ़ीकरण के लिए प्रदेश में ने ब्रिटेन से सहयोगा मांगा है। वीरवार को ब्रिटिश उप-उच्चायुक्त कैरोलिन रोवेट ने लोक निर्माण, युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री विक्रमादित्य सिंह से भेंट की। इस अवसर पर आपसी सहयोग के विभिन्न विषयों पर चर्चा की गई।
अमृतसर-शिमला के बीच हवाई सेवा शुरू, पहले दिन 23 यात्रियों ने किया सफर
अमृतसर-शिमला के बीच हवाई सेवा शुरू हो गई है। रीजनल कनैक्टीविटी स्कीम (आरसीएस) के तहत शुरू हुई इस हवाई सेवा के पहले दिन अमृतसर-शिमला के बीच 23 यात्रियों ने सफर किया। अमृतसर से शिमला 17 यात्री पहुंचे जबकि शिमला से अमृतसर 6 यात्री रवाना हुए।
मणिकर्ण में युवक-युवती के श*व मिले, ह.त्या की आशंका
मणिकर्ण घाटी में युवक-युवती के शव मिले हैं। दोनों की हत्या हुई या किसी हादसे में इनकी जान गई है, इसकी पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। सूत्र मामले को लेकर हत्या की आशंका जता रहे हैं लेकिन मौत के कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो पाएगा।
गगरेट के प्रतिबंधित दवा तस्करी मामले में दिल्ली से एक और आरोपी गिरफ्तार
गगरेट के बहुचर्चित प्रतिबंधित दवा तस्करी मामले में सीआईडी की एसआईटी को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। सीआईडी की एसआईटी ने इस मामले में दिल्ली से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। एसआईटी का दावा है कि उक्त व्यक्ति का प्रतिबंधित दवा के गगरेट को पार्सल भेजने में हाथ है।
चरस के आरोपी को 20 वर्ष का कठोर कारावास, 2 आरोपी साक्ष्य के अभाव में बरी
चरस रखने के एक दोषी को अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश (विशेष न्यायाधीश 2) मंडी के न्यायालय ने 20 साल के कठोर कारावास और 2 लाख रुपए जुर्माने की सजा सुनाई है जबकि 2 आरोपियों को साक्ष्य के अभाव में बरी कर दिया है। इसके अलावा जुर्माना राशि न भरने पर दोषी को 2 साल का अतिरिक्त कारावास भुगतना होगा।