विदेशी मुद्रा के नाम पर 210 करोड़ की ठगी का भंडाफोड़, सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू आज लौटेंगे हिमाचल, पढ़ें HP की 10 बड़ी खबरें

punjabkesari.in Friday, Nov 10, 2023 - 08:33 AM (IST)

शिमला (ब्यूरो): हिमाचल प्रदेश में ठगी के मामले का भंडाफोड़ मंडी पुलिस ने किया है। दिल्ली स्थित एम्स में बीते 15 दिनों से उपचाराधीन मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू शुक्रवार को शिमला लौटेंगे। मुख्यमंत्री ने 18 नवम्बर को मंत्रिमंडल की बैठक बुलाई है। प्रदेश सरकार ने राज्य के बाल देखभाल संस्थानों में रह रहे बच्चों (चिल्ड्रन ऑफ द स्टेट) को दीपावली पर्व पर उत्सव भत्ता जारी कर दिया है। उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने कहा है कि कांगड़ा में 132 करोड़ रुपए की लागत से यूनिटी मॉल स्थापित किया जाएगा। सुप्रीम कोर्ट ने जूनियर ऑफिस असिस्टैंट के पदों की भर्तियों को लेकर दायर याचिकाओं का निपटारा करते हुए पोस्ट कोड-447 के तहत चयनित अभ्यर्थियों की सेवाओं को खारिज करने से इंकार कर दिया। वहीं प्रदेश हाईकोर्ट ने भ्रष्टाचार के आरोपी ड्रग इंस्पैक्टर के खिलाफ दर्ज प्राथमिकी को खारिज करने से इंकार कर दिया। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तरफ से महिलाओं के खिलाफ आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल करने पर शिमला जिला भाजपा ने जिलाधीश कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन करते हुए उनसे इस्तीफा देने की मांग की। कांगड़ा जिले के पालमपुर उपमंडल के एक व्यक्ति से शातिरों ने होटल रिव्यू रेटिंग और शेयर ट्रेडिंग में पैसे इन्वैस्ट करवाने के नाम पर लाखों रुपए की ठगी की है।

पढ़ें हिमाचल की बड़ी खबरें सिर्फ यहां

विदेशी मुद्रा के नाम पर 210 करोड़ की ठगी मामले का भंडाफोड़, 2 आरोपी गिरफ्तार
हिमाचल प्रदेश में अभी क्रिप्टो करंसी का मामला ठंडा भी नहीं पड़ा था कि एक और ठगी के मामले का भंडाफोड़ मंडी पुलिस ने किया है। इस मामले में हिमाचल प्रदेश सहित गोवा, हरियाणा, गुजरात और पंजाब में विदेशी मुद्रा (फाॅरेक्स ट्रेडिंग) के नाम पर सैंकड़ों लोगों से 210 करोड़ की ठगी हुई है। 

सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू पूर्ण रूप से स्वस्थ, कल दिल्ली से लौटेंगे हिमाचल
दिल्ली स्थित एम्स में बीते 15 दिनों से उपचाराधीन मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू शुक्रवार को शिमला लौटेंगे। सीएम का स्वास्थ्य अब पूरी तरह से ठीक है। हालांकि डाॅक्टरों ने उन्हें अभी कुछ दिनों तक आराम करने की सलाह दी है। सीएम का शुक्रवार दोपहर बाद साढ़े 3 बजे शिमला पहुंचने का कार्यक्रम है।

18 नवम्बर को हिमाचल मंत्रिमंडल की बैठक, अधिकारियों को एजैंडा तैयार करने के निर्देश
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने 18 नवम्बर को मंत्रिमंडल की बैठक बुलाई है। इससे पहले बीते माह 11 अक्तूबर को मंत्रिमंडल की पिछली बैठक का आयोजन किया गया था। बैठक को बुलाए जाने के बाद अधिकारियों को एजैंडा तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं, जिसके लिए विभागीय स्तर से कई लंबित विषयों को भेजे जाने की तैयारी की जा रही है। 

बाल देखभाल संस्थानों में रह रहे निराश्रित बच्चों को 5.27 लाख रुपए का उत्सव भत्ता जारी
प्रदेश सरकार ने राज्य के बाल देखभाल संस्थानों में रह रहे बच्चों (चिल्ड्रन ऑफ द स्टेट) को दीपावली पर्व पर उत्सव भत्ते के रूप में 527000 रुपए जारी कर दिए हैं। इसके अलावा इन संस्थानों को भी दीपावली के उपलक्ष्य पर 327500 रुपए दिए गए हैं ताकि इन संस्थानों में भी इस त्यौहार से सम्बन्धी सभी तैयारियां समय पर सुनिश्चित की जा सकें। 

कांगड़ा में 132 करोड़ से बनेगा यूनिटी मॉल, केंद्र से प्रोजैक्ट स्वीकृत : हर्षवर्धन चौहान
उद्योग, आयुष एवं संसदीय मामले मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने कहा है कि कांगड़ा में 132 करोड़ रुपए की लागत से यूनिटी मॉल स्थापित किया जाएगा। इसके लिए केंद्र सरकार से प्रोजैक्ट स्वीकृत हो गया है तथा कुछ दिनों के भीतर प्रदेश को राशि उपलब्ध हो जाएगी।

पोस्ट कोड-447 के तहत चयनित अभ्यर्थियों की सेवाओं को खारिज करने से सुप्रीम कोर्ट का इंकार
सुप्रीम कोर्ट ने जूनियर ऑफिस असिस्टैंट के पदों की भर्तियों को लेकर दायर याचिकाओं का निपटारा करते हुए पोस्ट कोड-447 के तहत चयनित अभ्यर्थियों की सेवाओं को खारिज करने से इंकार कर दिया। सुप्रीम कोर्ट ने प्रदेश हाईकोर्ट के उस आदेश को भी खारिज कर दिया जिसके तहत हाईकोर्ट ने अधीनस्थ कर्मचारी चयन आयोग को पोस्ट कोड-556 के विज्ञापन के तहत घोषित सभी पदों को पोस्ट कोड-447 के तहत की गई भर्तियों के अनुसार करने व मैरिट लिस्ट पुन: तैयार करने को कहा था।

भ्रष्टाचार के आरोपी ड्रग इंस्पैक्टर के खिलाफ दर्ज प्राथमिकी को खारिज करने से हाईकोर्ट का इंकार
प्रदेश हाईकोर्ट ने भ्रष्टाचार के आरोपी ड्रग इंस्पैक्टर के खिलाफ दर्ज प्राथमिकी को खारिज करने से इंकार कर दिया। कोर्ट ने प्रार्थी कपिल धीमान की याचिका को खारिज करते हुए कहा कि अभियोजन पक्ष द्वारा लगाए आरोपों के अनुसार याचिकाकर्ता ने अपनी आय से अधिक संपत्ति अर्जित की और याचिका में दिए तथ्यों से यह अनुमान लगाना मुश्किल है कि प्रार्थी के खिलाफ कोई अपराध नहीं बनता। 

बिहार के सीएम नीतीश कुमार के खिलाफ शिमला में BJP का प्रदर्शन, इस्तीफे की मांग
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तरफ से महिलाओं के खिलाफ आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल करने पर शिमला जिला भाजपा ने जिलाधीश कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन करते हुए उनसे इस्तीफा देने की मांग की। प्रदेश सचिव डेजी ठाकुर ने कहा कि इंडिया गठबंधन के नेता महिलाओं के प्रति ऐसी भाषा का प्रयोग कर रहे हैं, जो शर्मनाक है। 

होटल रिव्यू रेटिंग और शेयर ट्रेडिंग में इन्वैस्ट के नाम पर व्यक्ति से 16.23 लाख की ठगी
कांगड़ा जिले के पालमपुर उपमंडल के एक व्यक्ति से शातिरों ने होटल रिव्यू रेटिंग और शेयर ट्रेडिंग में पैसे इन्वैस्ट करवाने के नाम पर 16 लाख 23 हजार रुपए की ठगी की है। पीड़ित व्यक्ति ने इस बाबत साइबर थाने में शिकायत दर्ज करवाई है।

बंजार के थवारी में दोमंजिला मकान आग की भेंट चढ़ा, 15 लाख रुपए का नुक्सान
कुल्लू जिला के उपमंडल बंजार की सैंज तहसील के अंतर्गत गांव थवारी में वीरवार को दोपहर बाद अचानक आग लगने के कारण दोमंजिला मकान जलकर राख हो गया। जानकारी के अनुसार उक्त मकान अमर सिंह पुत्र रामू निवासी गांव थवारी डाकघर लारजी उपतहसील सैंज का था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News