800 करोड़ का कर्ज लेगी सरकार, प्रदेश महिला कबड्डी व हैंडबाल टीम बनीं नैशनल चैम्पियन, पढ़ें HP की 10 बड़ी खबरें

punjabkesari.in Thursday, Nov 09, 2023 - 12:12 AM (IST)

शिमला (ब्यूरो): हिमाचल में आज बारिश व बर्फबारी का यैलो अलर्ट रहेगा। राज्य सरकार एक बार फिर से 800 करोड़ रुपए कर्ज लेने जा रही है। 37वीं राष्ट्रीय खेलों में हिमाचल प्रदेश की महिला कबड्डी टीम ने हरियाणा की टीम को हराकर स्वर्ण पदक अपने नाम किया। वहीं हिमाचल प्रदेश महिला हैंडबाल टीम ने स्वर्ण पदक जीत कर इतिहास रच दिया है। राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान हमीरपुर में 7 छात्रों के निष्कासन पर प्रबंधन ने अंतिम मोहर लगा दी है। क्रिप्टो करंसी स्कैम को अंजाम देने वाले आरोपियों के खिलाफ एसआईटी चार्जशीट तैयार करने में जुट गई है। हिमाचल सरकार अब अधिकारियों के लिए नई डीजल व पैट्रोलव वाली गाड़ियां नहीं खरीदेगी। नेता प्रतिपक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने आरोप लगाया है सुख की सरकार का नारा देने कि वाले हिमाचल प्रदेश में दुख की सरकार को चला रहे हैं। प्रदेश हाईकोर्ट ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ददाहू के खेल मैदान में श्री रेणुका जी अंतर्राष्ट्रीय मेले को आयोजित करने की इजाजत देने से इंकार कर दिया है। चम्बा जिला के भटियात क्षेत्र में एक व्यक्ति ने अपनी माता की हत्या कर दी। मंडी जिला के नेरचौक में तेज रफ्तार कार ने सड़क किनारे खड़े 3 प्रवासी युवकों को टक्कर मार दी। इस हादसे में 2 की मौत हो गई। लिंक रोड के काम में जुटी एक जेसीबी के 150 फुट खाई में गिरने से व्यक्ति की मौत हो गई।

पढ़ें हिमाचल की बड़ी खबरें सिर्फ यहां

हिमाचल में आज बारिश व बर्फबारी का यैलो अलर्ट
हिमाचल में आज बारिश व बर्फबारी का यैलो अलर्ट रहेगा, जिससे मौसम में बदलाव आएगा और ठंडक बढ़ेगी। 2 दिन मौसम के खराब रहने के आसार हैं, जिसमें मैदानी इलाकों में छिटपुट स्थानों पर हल्की वर्षा होगी जबकि मध्य पर्वतीय क्षेत्रों में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश होगी।

800 करोड़ का कर्ज लेने की तैयारी में हिमाचल सरकार
राज्य सरकार एक बार फिर से 800 करोड़ रुपए कर्ज लेने जा रही है। कर्ज लेने के लिए सरकार 13 नवम्बर को आवेदन करेगी तथा सरकारी खाते में यह राशि 15 नवम्बर को जमा होगी। यह कर्ज 15 वर्ष की अवधि के लिए लिया जाएगा।

हिमाचल की महिला कबड्डी टीम बनी नैशनल चैम्पियन, हरियाणा को हराकर जीता खिताब
37वीं राष्ट्रीय खेलों में हिमाचल प्रदेश की महिला कबड्डी टीम ने हरियाणा की टीम को हराकर स्वर्ण पदक अपने नाम किया। फाइनल मुकाबले में हिमाचल प्रदेश ने हरियाणा को 34-23 से हराकर जीत दर्ज की और इसी के साथ हिमाचल की कबड्डी टीम नैशनल चैम्पियन बनी। 

हिमाचल की बेटियों ने रचा इतिहास, हैंडबाल में बनीं राष्ट्रीय चैंपियन
गोवा में आयोजित 37वीं राष्ट्रीय खेलों में हैंडबाल की प्रतियोगिता में हिमाचल प्रदेश महिला हैंडबाल टीम ने स्वर्ण पदक जीत कर इतिहास रच दिया है। हिमाचल प्रदेश की महिला हैंडबाल टीम ने इस वर्ष पहली बार ही राष्ट्रीय खेलों के लिए क्वालीफाई किया व पहली बार खेलते हुए ही सीधे राष्ट्रीय चैंपियन बन खेल जगत में तहलका मचा दिया। 

बोर्ड ऑफ डिसिप्लिन के मामले में कार्रवाई, NIT हमीरपुर में 23 छात्रों पर गिरी गाज
राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान हमीरपुर में 7 छात्रों के निष्कासन पर प्रबंधन ने अंतिम मोहर लगा दी है। बोर्ड ऑफ डिसिप्लिन से मामला संस्थान प्रबंधन के पास पहुंचा था, जिसमें 23 छात्रों पर गाज गिरी है। इनमें 9 छात्रों को स्टडी के दौरान संस्थान में होस्टल की सुविधा कभी भी नहीं मिलेगी। 

Cryptocurrency Scam: आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट तैयार करने में जुटी एसआईटी
क्रिप्टो करंसी स्कैम को अंजाम देने वाले आरोपियों के खिलाफ एसआईटी चार्जशीट तैयार करने में जुट गई है। अब तक की जांच में पूरे घोटाले के मास्टर माइंड 4 लोग उभर कर सामने आए हैं। इनमें अभिषेक, हेमराज और सुखदेव के साथ ही दुबई फरार हुआ सुभाष शर्मा शामिल है।

सरकार अब नहीं खरीदेगी डीजल व पैट्रोल वाली गाड़ियां, इलैक्ट्रिक वाहनों में सफर करेंगे अधिकारी
हिमाचल सरकार अब अधिकारियों के लिए नई डीजल व पैट्रोलव वाली गाड़ियां नहीं खरीदेगी। अधिकारियों को डीजल व पैट्रोल गाड़ियों के स्थान पर इलैक्ट्रिक वाहन दिए जाएंगे। सरकार की राजीव गांधी स्वरोजगार योजना के तहत बेरोजगार युवा जो इलैक्ट्रिक वाहन खरीदेंगे, उन्हें ही विभागों में अटैच किया जाएगा।

सुख की सरकार का नारा देने वाले चला रहे दुख की सरकार : जयराम
नेता प्रतिपक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने आरोप लगाया है सुख की सरकार का नारा देने कि वाले हिमाचल प्रदेश में दुख की सरकार को चला रहे हैं। इसका प्रमाण दिवाली से पहले डिपुओं के माध्यम से दिए जाने वाले राशन की कीमतों में 20 फीसदी की बढ़ौतरी करना है।

ददाहू स्कूल के खेल मैदान में नहीं होगा श्री रेणुका जी अंतर्राष्ट्रीय मेला
प्रदेश हाईकोर्ट ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ददाहू के खेल मैदान में श्री रेणुका जी अंतर्राष्ट्रीय मेले को आयोजित करने की इजाजत देने से इंकार कर दिया है। हाईकोर्ट ने जिलाधीश सिरमौर के आवेदन को खारिज करते हुए कहा कि यह अदालत आम नागरिकों और सरकार के बीच भेदभाव नहीं कर सकती। 

बेटे ने मां को मौत के घाट उतारा, पुलिस ने किया गिरफ्तार
चम्बा जिला के भटियात क्षेत्र में एक व्यक्ति ने अपनी माता की हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। हत्या का मुकद्दमा दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है। कुल बहादुर पुत्र गंगा बहादुर निवासी डांगरी तारागढ़ तहसील भटियात जिला चम्बा ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि उसका बेटा अक्सर पैसे के लिए अपनी मां माया देवी से झगड़ा करता रहता था। 

नेरचौक में तेज रफ्तार कार ने सड़क किनारे खड़े युवकों को मारी टक्कर, 2 की मौत
मंडी जिला के नेरचौक में तेज रफ्तार कार ने सड़क किनारे खड़े 3 प्रवासी युवकों को टक्कर मार दी। इस हादसे में 2 की मौत हो गई जबकि एक को गंभीर हालत के चलते पीजीआई रैफर किया है। 

लिंक रोड के काम में जुटी जेसीबी 150 फुट खाई में गिरी, एक की मौत
लिंक रोड के काम में जुटी एक जेसीबी के 150 फुट खाई में गिरने से व्यक्ति की मौत हो गई जबकि जेसीबी ऑप्रेटर/चालक घायल हो गया है। उक्त हादसा शिमला के साथ लगते पटगेहर में हुआ है। हादसे में मारे गए व्यक्ति की पहचान बंटी ठाकुर के रूप में हुई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News