प्रदेश में बनीं 16 दवाओं के सैंपल फेल, हड़ताल पर बैठे 167 जेई को बर्खास्त कर आऊटसोर्स पर भर्ती के आदेश, पढ़ें HP की 10 बड़ी खबरें
punjabkesari.in Friday, Oct 20, 2023 - 12:09 AM (IST)

शिमला (ब्यूरो): हिमाचल प्रदेश में बनी 16 दवाइयों के सैंपल फेल हो गए हैं। सरकार ने पिछले 20 दिनों से कलम छोड़ो हड़ताल कर रहे जिला परिषद कैडर के अधिकारी व कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है। बाहरी राज्यों के पर्यटक वाहन चालकों के लिए प्रदेश सरकार राहत प्रदान करेगी। नेता प्रतिपक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सुक्खू सरकार की तरफ से घोषित आपदा राहत पैकेज में बड़े घोटाले की आशंका के आरोप लगाए हैं। 22 अक्तूबर को धर्मशाला स्थित एचपीसीए के स्टेडियम में भारत-न्यूजीलैंड की टीमें जीत पंजा लगाने के लिए उतरेंगी। उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि वर्तमान सरकार के सत्ता में आते ही नशे के खिलाफ कठोर कार्रवाई शुरू की गई है। रूसा का बजट इस्तेमाल न करने पर राज्य के लगभग 25 काॅलेजों के प्रधानाचार्यों से जवाबतलबी की गई है। एटीएम कार्ड बदलकर धन की निकासी करने वाले गिरोह का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने हैरोइन तस्करों के एक और गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
पढ़ें हिमाचल की बड़ी खबरें सिर्फ यहां
हिमाचल के उद्योगों में बनीं 16 दवाइयों के सैंपल फेल
हिमाचल प्रदेश में बनी 16 दवाइयों के सैंपल फेल हो गए हैं। केंद्रीय दवा मानक नियंत्रण संगठन (सीडीएससीओ) ने इस माह का ड्रग अलर्ट जारी किया है। सीडीएससीओ ने देशभर से 1188 दवाओं के सैंपल जांच के लिए एकत्रित किए थे जिसमें से 1126 दवा सुरक्षा मानकों पर खरी उतरी है जबकि 62 दवाओं के सैंपल फेल हो गए हैं, जिसमें 16 दवाएं हिमाचल की शामिल हैं।
प्रदेश में हड़ताल पर बैठे 167 जेई को बर्खास्त कर आऊटसोर्स पर भर्ती के आदेश
सरकार ने पिछले 20 दिनों से कलम छोड़ो हड़ताल कर रहे जिला परिषद कैडर के अधिकारी व कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है। ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज निदेशक ने सभी जिला के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद को हड़ताल पर बैठे 167 जेई को बर्खास्त कर आऊटसोर्स पर नए जेई भर्ती करने के आदेश दिए हैं।
हिमाचल में टूरिस्ट वाहनों पर एसआरटी व अन्य कर कम करेगी सरकार
बाहरी राज्यों के पर्यटक वाहन चालकों के लिए प्रदेश सरकार राहत प्रदान करेगी। मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि प्रदेश सरकार पर्यटक बसों, टैम्पो ट्रैवलर व वाणिज्यिक पर्यटक वाहनों पर लगने वाले विशेष पथ कर (एसआरटी) व अन्य करों को कम करेगी।
सुक्खू सरकार की तरफ से घोषित विशेष राहत पैकेज में बड़े घोटाले की आशंका
नेता प्रतिपक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने आरोप लगाए हैं कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की तरफ से घोषित 4500 करोड़ रुपए के आपदा राहत पैकेज में बड़े घोटाले की आशंका नजर आ रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि आपदा के नाम पर जो तंबू (तिरपाल) प्रभावित परिवारों को बांटे गए, उनकी गुणवत्ता सही नहीं थी।
जीत का पंजा लगाने धर्मशाला स्टेडियम में उतरेंगी भारत-न्यूजीलैंड की टीमें
22 अक्तूबर को धर्मशाला स्थित एचपीसीए के स्टेडियम में भारत-न्यूजीलैंड की टीमें जीत पंजा लगाने के लिए उतरेंगी। दोनों ही टीमें अपने-अपने 4 मैच जीत चुकी हैं। वीरवार को कीवी टीम धर्मशाला पहुंच गई हैं जबकि भारतीय टीम पुणे में मुकाबले के बाद शुक्रवार को धर्मशाला पहुंचेगी।
शिक्षण संस्थानों के पास से हटेंगे शराब के ठेके : मुकेश अग्निहोत्री
उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि वर्तमान सरकार के सत्ता में आते ही नशे के खिलाफ कठोर कार्रवाई शुरू की गई है, जिसकी बदौलत नशा तस्करी से जुड़े अनेक अपराधी आज जेलों में बंद हैं। उन्होंने कहा कि नशा तस्करी से जुड़े किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा, चाहे वह कितना भी बड़ा या किसी भी विचारधारा से संबंधित क्यों न हो।
रूसा का बजट इस्तेमाल न करने पर 25 काॅलेजों के प्रधानाचार्यों से जवाब तलब
रूसा (राष्ट्रीय उच्चतर शिक्षा अभियान) का बजट इस्तेमाल न करने पर राज्य के लगभग 25 काॅलेजों के प्रधानाचार्यों से जवाबतलबी की गई है। उच्च शिक्षा विभाग की ओर से काॅलेजों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। इसके तहत कालेज प्रधानाचार्यों को मामले में 7 दिन में स्थिति स्पष्ट करने को कहा गया है।
ममता ठाकुर के लेख को गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकाॅर्ड में मिला स्थान
ऊना जिले के गांव बरनोह निवासी ममता ठाकुर के लेख को गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकाॅर्ड में स्थान मिला है। वन विभाग से सेवानिवृत्त आरओ संजीव ठाकुर की बहू ममता ठाकुर की इस उपलब्धि को हर किसी द्वारा सराहा जा रहा है।
एटीएम कार्ड बदलकर ठगी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़, पुलिस के हत्थे चढ़ा सरगना
एटीएम कार्ड बदलकर धन की निकासी करने वाले गिरोह का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। यह गिरोह हिमाचल सहित उत्तर भारत के कई राज्यों में सक्रिय रहा है। भवारना पुलिस ने गिरोह के सरगना प्रवीण पुत्र प्रेम सिंह निवासी खांडा खेड़ी जिला हिसार को गिरफ्तार किया है।
सोलन पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता, हैरोइन के 3 सप्लायर उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार
पुलिस ने हैरोइन तस्करों के एक और गिरोह का भंडाफोड़ किया है। इस मामले में पुलिस ने उत्तर प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों से 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। एएसपी योगेश रोल्टा ने बताया कि सितम्बर महीने में पुलिस टीम ने सोलन जिला में सक्रिय सबसे बड़े नशा तस्कर हरिंदर मांटा निवासी चिड़गांव को गिरफ्तार किया था।