हिमाचल में आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप ट्रॉफी का रूट मैप तैयार, CM ने जारी किया अंतर्राष्ट्रीय कुल्लू दशहरे का ब्रॉशर, पढ़ें HP की 10 बड़ी खबरें
punjabkesari.in Monday, Sep 25, 2023 - 12:02 AM (IST)

शिमला (ब्यूरो): आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप ट्रॉफी को धर्मशाला में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में लाने से पहले दलाईलामा टैंपल सहित 7 स्थानों पर ले जाया जाएगा। मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने अंतर्राष्ट्रीय कुल्लू दशहरा उत्सव के पूर्वावलोकन (कर्टन रेजर) कार्यक्रम का रविवार को शिमला में शुभारंभ कर इसका ब्रॉशर जारी किया। विधानसभा सदन में लाए गए श्वेत पत्र को लेकर सत्तापक्ष व विपक्ष में आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है। नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस द्वारा लगाया गया श्वेत पत्र उसकी 10 गारंटियों की तरह ही झूठ का पुलिंदा है। वहीं उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर 15वें वित्तायोग के समक्ष हिमाचल की पैरवी सही ढंग से करने में पूरी तरह से नाकाम रहे हैं। बीड़ बिलिंग में एक बार फिर पैराग्लाइडिंग का रोमांच चरम पर होगा। इसके साथ ही विश्व के खूबसूरत क्रिकेट स्टेडियमों में शुमार धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में भी चौकों-छक्कों की बरसात होगी। स्वास्थ्य मंत्री डाॅ. धनीराम शांडिल ने कहा कि प्रदेश को विकास के पथ पर अग्रसर करने के लिए किसानों का आर्थिक रूप से सुदृढ़ होना आवश्यक है। शिमला जिला के ठियोग व कोटखाई में 20.74 ग्राम चिट्टे के साथ 4 युवकों को गिरफ्तार किया गया है।
पढ़ें हिमाचल की बड़ी खबरें सिर्फ यहां
हिमाचल में कमजोर पड़ा मानसून, आज से बिल्कुल साफ रहेगा मौसम
प्रदेश में मानसून बिल्कुल शिथिल पड़ गया है और सोमवार से 30 सितम्बर तक मौसम पूरी तरह से साफ व शुष्क रहेगा। रविवार को राजधानी शिमला सहित कई हिस्सों में धूप खिली। हालांकि थोड़े समय के लिए बादलों ने भी डेरा डाले रखा और वर्षा नहीं हुई है। प्रदेश में पिछले 24 घंटों में मानसून कमजोर रहा और एक-दो स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा हुई, जिसमें ऊना में 24, नैनादेवी में 12.2, काहू में 7.2, बरठी में 5.5 मिलीमीटर वर्षा हुई है।
दलाईलामा टैंपल सहित 7 स्थानों पर ले जाई जाएगी आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप ट्रॉफी
आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप ट्रॉफी को धर्मशाला में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में लाने से पहले दलाईलामा टैंपल सहित 7 स्थानों पर ले जाया जाएगा। क्रिकेट वर्ल्ड कप ट्रॉफी के धर्मशाला आगमन का टूअर व रूट मैप तैयार हो गया है। ट्रॉफी कांगड़ा एयरपोर्ट से दलाईलामा बौद्ध मठ और टी-गार्डन तक घुमाई जाएगी।
अंतर्राष्ट्रीय कुल्लू दशहरा में दिखेगी 19 देशों की सांस्कृतिक झलक
मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने इस वर्ष 24 से 30 अक्तूबर, 2023 तक आयोजित किए जा रहे अंतर्राष्ट्रीय कुल्लू दशहरा उत्सव के पूर्वावलोकन (कर्टन रेजर) कार्यक्रम का रविवार को शिमला में शुभारंभ कर इसका ब्रॉशर जारी किया। दशहरा में विभिन्न राज्यों के सांस्कृतिक दलों के साथ-साथ रूस, इसराईल, रोमानिया, कजाकिस्तान, क्रोएशिया, वियतनाम, ताईवान, थाईलैंड, पनामा, ईरान, मालदीव, मलेशिया, कीनिया, दक्षिण सूडान, जाम्बिया, घाना और इथोपिया सहित 19 देशों के प्रतिभागी एक विविध और अंतर्राष्ट्रीय सांस्कृतिक झलक दिखाएंगे।
कांग्रेस सरकार पर बरसे जयराम, बोले-10 गारंटियों की तरह झूठ का पुलिंदा है श्वेत पत्र
कांग्रेस द्वारा लगाया गया श्वेत पत्र उसकी 10 गारंटियों की तरह ही झूठ का पुलिंदा है। इससे साफ जाहिर होता है कि कांग्रेस ने झूठ का एक नया अध्याय शुरू कर दिया है। पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कांग्रेस व प्रदेश सरकार को आड़े हाथों लिया और पत्रकार वार्ता में सरकार पर जमकर बरसे। उन्होंने कहा कि श्वेत पत्र में दिए गए सारे आंकड़े झूठे हैं, गलत है और सच्चाई से परे हैं।
क्रिकेट मैचों के चलते पैराग्लाइडिंग प्री-वर्ल्ड कप में बदले जाएंगे पायलटों के टास्क
बीड़ बिलिंग में एक बार फिर पैराग्लाइडिंग का रोमांच चरम पर होगा। इसके साथ ही विश्व के खूबसूरत क्रिकेट स्टेडियमों में शुमार धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में भी चौकों-छक्कों की बरसात होगी। पीडब्ल्यूसीए व एफएआई की अनुमति मिलने के बाद बिलिंग घाटी एक बार फिर मानव परिंदों से गुलजार होगी।
15वें वित्तायोग के समक्ष हिमाचल की पैरवी करने में नाकाम रहे पूर्व सीएम जयराम
पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर 15वें वित्तायोग के समक्ष हिमाचल की पैरवी सही ढंग से करने में पूरी तरह से नाकाम रहे हैं, जिसकी वजह से प्रदेश की आज आर्थिक स्थिति बदहाल हो चुकी है। उपपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोनी और उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने पूर्व सरकार को जमकर घेरा और इसके लिए पूर्व सरकार को दोषी ठहराया है।
कृषि क्षेत्र के समग्र विकास के लिए शुरू होगी ‘हिम उन्नति’ योजना
स्वास्थ्य मंत्री डाॅ. धनीराम शांडिल ने कहा कि प्रदेश को विकास के पथ पर अग्रसर करने के लिए किसानों का आर्थिक रूप से सुदृढ़ होना आवश्यक है। वह रविवार को ग्राम पंचायत नौणी में 2 दिवसीय किसान मेले के समापन समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि किसान मेला किसानों को समय-समय पर कृषि क्षेत्र में आने वाली नई तकनीक के बारे में अवगत करवाने के उद्देश्य से आयोजित किया जा रहा है।
चम्बा में रावी की लहरों में होगी राफ्टिंग, विभाग ने परेल से कियाणी तक चिन्हित की साइट
टूरिज्म जोन में रिवर राफ्टिंग की गतिविधि पर्यटकों की सबसे अधिक पसंदीदा गतिविधि बनती जा रही है। यही वजह है कि प्रदेश के कई क्षेत्रों में सबसे अधिक पर्यटक राफ्टिंग की गतिविधि का लुत्फ उठाने के लिए यहां पहुंचते हैं। राफ्टिंग की गतिविधि साहस और धैर्य को आजमाने और रोमांच को महसूस कराती है।
ठियोग के छैला व कोटखाई में 20.74 ग्राम चिट्टे के साथ 4 युवक गिरफ्तार
शिमला जिला के ठियोग व कोटखाई क्षेत्र में पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ छेड़ी गई मुहिम के तहत 2 अलग-अलग मामलों में 20.74 ग्राम चिट्टे के साथ 4 युवकों को गिरफ्तार किया गया है। पहले मामले में पुलिस पोस्ट छैला में वाहन को जांच के लिए रोका गया तो इस दौरान साहिल (26) पुत्र हरि कृष्ण निवासी बागड़ा डाकघर गुम्मा तहसील कोटखाई, बलबीर धांटा (24) पुत्र लायक राम निवासी मलाडी डाकघर मोहारी तहसील ठियोग तथा अक्षय (29) पुत्र रमेश चौहान निवासी डांगवी डाकघर कोकुनाला के कब्जे से 10.04 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ।
अच्छा होता प्रदेश में आपदा पर आर्थिक मदद मांगने के लिए केंद्र के समक्ष प्रदर्शन करते भाजपाई
उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने भाजपा के विधानसभा परिसर के बाहर धरना प्रदर्शन करने के ऐलान पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा है कि अच्छा होता कि भाजपा नेतृत्व हिमाचल प्रदेश में हुई आपदा पर आर्थिक मदद मांगने के लिए आंदोलन करता, प्रदेश में कर्मचारियों के लिए ओपीएस बहाल करने पर केंद्र द्वारा वित्तीय रुकावटें पैदा करने वाली नीति पर प्रदर्शन करता, आपदा का जायजा लेने के लिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आग्रह करने के लिए रैली करता।
गोहर में कार सवार 5 युवक चिट्टे के साथ गिरफ्तार
रविवार को गोहर पुलिस ने 5 युवकों को चिट्टे सहित गिरफ्तार किया है। इसके अलावा इन आरोपियों से एक कार को भी कब्जे में लिया है। आरोपी गोहर के चैलचौक के आसपास चिट्टे को बेचने की फिराक में थे लेकिन जैसे ही पुलिस की गाड़ी इस इलाके से गुजरी तो वे हड़बड़ा गए और एकदम अपनी कार मोड़ ली।