हिमाचल बनीं 11 दवाओं के सैंपल फेल, मानसून सत्र के चौथे दिन विधानसभा में हंगामा, नारेबाजी व वॉकआऊट, पढ़ें HP की 10 बड़ी खबरें
punjabkesari.in Thursday, Sep 21, 2023 - 11:48 PM (IST)

शिमला (ब्यूरो): हिमाचल प्रदेश में बनी 11 दवाओं के सैंपल फेल हो गए हैं। प्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र के चौथे दिन हंगामे, नारेबाजी व वॉकआऊट का क्रम जारी रहा। 3 दिन तक हिमाचल विधानसभा मानसून सत्र में आपदा पर चली चर्चा के बाद आज चौथे दिन पिछली सरकार के कार्यकाल को लेकर कांग्रेस सरकार सदन में श्वेत पत्र लेकर आई। प्रारंभिक शिक्षा विभाग शिक्षकों के विभिन्न वर्ग में 5291 शिक्षकों की भर्ती करने जा रहा है। रीजनल कनैक्टीविटी स्कीम (आरसीएस) के तहत कुल्लू व अमृतसर के बीच हवाई सेवा 1 अक्तूबर से शुरू होगी। शिव शंकर के जयकारों के साथ संचुई गांव के त्रिलोचन महादेव के वंशज व मणिमहेश यात्रा के प्रमुख भागीदार शिव गुर चौरासी मंदिर परिसर की परिक्रमा करने की रस्म निभाने के बाद मणिमहेश के लिए विधिवत रवाना हो गए। कोविड के दौर में रखे गए और इस दौरान उत्कृष्ट कार्य के लिए हैलीकॉप्टर से फूलों की वर्षा का सम्मान पा चुके कोविड वॉरियर्ज अब अपनी नौकरी जाती देख आहत हो चुके हैं। चम्बा जिले के राख-गुराड़ मार्ग पर एक पिकअप जीप दुर्घाटना में 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जिला कुल्लू के पतलीकूहल में टैक्सी स्टैंड के पास एक युवक की हत्या का मामला सामने आया है।
पढ़ें हिमाचल की बड़ी खबरें सिर्फ यहां
हिमाचल के उद्योगों में बनीं 11 दवाओं के सैंपल फेल
हिमाचल प्रदेश में बनी 11 दवाओं के सैंपल फेल हो गए हैं। सीडीएससीओ ने ड्रग अलर्ट जारी किया है। देश में कुल 48 दवाएं गुणवत्ता के मानकों पर खरी नहीं उतरी हैं, जिसमें 11 दवाओं का उत्पादन हिमाचल में हुआ है। जिन दवाओं के सैंपल फेल हुए हैं, इसमें हार्ट अटैक के दौरान इस्तेमाल होने वाले इंजैक्शन, बीपी, एंटी बायोटिक, एलर्जी व दिल की बीमारी से संबंधित दवाएं शामिल हैं।
विधानसभा में हंगामा, नारेबाजी व वॉकआऊट, विपक्ष के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पारित
हिमाचल प्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र के चौथे दिन हंगामे, नारेबाजी व वॉकआऊट का क्रम जारी रहा। सत्ता पक्ष के खिलाफ विरोध दर्ज करने के लिए विपक्ष एक से अधिक बार वैल में आया। पहली बार विपक्ष उस समय नारेबाजी करते हुए वैल में पहुंचा जब विधायक रणधीर शर्मा ने प्रश्नकाल के दौरान वित्तीय वर्ष, 2022-23 की अंतिम तिमाही में सरकार के विभिन्न विभागों विशेषकर जल शक्ति और लोक निर्माण विभाग के बजट में कटौती करने का मामला उठाया।
कांग्रेस सदन में लाई श्वेत पत्र, डिप्टी सीएम ने पूर्व BJP सरकार पर लगाया फिजूलखर्ची का आरोप
3 दिन तक हिमाचल विधानसभा मानसून सत्र में आपदा पर चली चर्चा के बाद आज चौथे दिन पिछली सरकार के कार्यकाल को लेकर कांग्रेस सरकार सदन में श्वेत पत्र लेकर आई। सदन के पटल पर वीरवार को श्वेत पत्र पर वक्तव्य देते हुए उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि पूर्व भाजपा सरकार ने चुनाव जीतने के लिए अन्तिम वर्ष में धन का जमकर दुरुपयोग किया।
शिक्षकों के भरे जाएंगे 5291 पद, शिक्षा विभाग को प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश
प्रारंभिक शिक्षा विभाग शिक्षकों के विभिन्न वर्ग में 5291 शिक्षकों की भर्ती करने जा रहा है। सरकार की ओर से विभाग को इस संबंध में आगे की प्रक्रिया शुरू करने को कहा गया है। इस दौरान टीजीटी आर्ट्स के 1070, टीजीटी नान मेडिकल 776, टीजीटी मेडिकल 430, शास्त्री के 494 व जेबीटी के 2521 पद भरे जाएंगे।
कुल्लू व अमृतसर के बीच 1 अक्तूबर से शुरू होगी हवाई सेवा
रीजनल कनैक्टीविटी स्कीम (आरसीएस) के तहत कुल्लू व अमृतसर के बीच हवाई सेवा 1 अक्तूबर से शुरू होगी। एलायंस एयर ने अपनी कनैक्टीविटी का विस्तार करते हुए इस रूट पर हवाई सेवा शुरू करने का निर्णय लिया है। तमाम औपचारिकताएं पूरी होने के बाद एलायंस एयर ने कुल्लू व अमृतसर के बीच उड़ान भरने वाली फ्लाइट का शैड्यूल जारी कर दिया है।
चौरासी मंदिर की परिक्रमा के बाद शिव गुर मणिमहेश रवाना
शिव शंकर के जयकारों के साथ संचुई गांव के त्रिलोचन महादेव के वंशज व मणिमहेश यात्रा के प्रमुख भागीदार शिव गुर चौरासी मंदिर परिसर की परिक्रमा करने की रस्म निभाने के बाद मणिमहेश के लिए विधिवत रवाना हो गए। शिव गुर परंपरानुसार पालधा गांव से होते हुए हड़सर के गौरी-शंकर मंदिर की परिक्रमा करने के बाद रात धनछो में विश्राम करेंगे।
कोविड वॉरियर्ज ने मांगों को लेकर चौड़ा मैदान में डाला डेरा
कोविड के दौर में रखे गए और इस दौरान उत्कृष्ट कार्य के लिए हैलीकॉप्टर से फूलों की वर्षा का सम्मान पा चुके कोविड वॉरियर्ज अब अपनी नौकरी जाती देख आहत हो चुके हैं। विधानसभा के मानसून सत्र में बुधवार को चौड़ा मैदान पर धरने पर बैठे ये कोविड कर्मी अब लिखित रूप में ही अपनी मांगें पूरी होने का इंतजार कर रहे हैं।
पिकअप जीप नाले में गिरी, 2 लोगों की मौके पर मौत
चम्बा जिले के राख-गुराड़ मार्ग पर एक पिकअप जीप दुर्घाटनाग्रस्त हो गई। हादसे में 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है। मृतकों की पहचान राजकुमार (30) पुत्र मान सिंह व अशोक कुमार (32) पुत्र रौनकी निवासी दोनों गांव थल्ली उपतहसील धरवाला जिला चम्बा के रूप में हुई है। जानकारी अनुसार वीरवार को पिकअप (एचपी 73ए-4245) गुराड़ से राख की तरफ जा रही थी।
नालागढ़ के अंबवाला में घर से लाखों की नकदी व गहने चोरी
नालागढ़ क्षेत्र की बगलैहड़ पंचायत के गांव अंबवाला में चोर एक घर में सेंधमारी कर 2 लाख की नकदी व गहने लेकर फरार हो गए। सुबह जब मकान मालिक ने घर की खिड़की टूटी हुई देखी तो घर के अंदर रखा ट्रंक गायब पाया। उन्होंने चोरी की सूचना जोघों पुलिस को दी। पुलिस ने मौके का निरीक्षण किया और मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
हरोली-टाहलीवाल रोड पर 2 बाइकों की टक्कर में एक व्यक्ति की मौत
हरोली-टाहलीवाल मुख्य मार्ग पर गांव भदौड़ी में हुए सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि 3 लोग घायल हो गए। हादसा 2 बाइक सवारों की आमने-सामने हुई टक्कर के कारण हुआ। जानकारी के अनुसार वीरवार सुबह गांव भदौड़ी में सुबह लगभग साढ़े 8 बजे 2 बाइक सवारों की आमने-सामने टककर हो गई। दोनों बाइकों पर 2-2 लोग सवार थे।
पतलीकूहल में युवक की हत्या, पुलिस ने 2 युवकों को हिरासत में लिया
जिला कुल्लू के पतलीकूहल में टैक्सी स्टैंड के पास एक युवक की हत्या का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार वीरवार सुबह पतलीकूहल थाना में सूचना मिली कि पतलीकूहल टैक्सी स्टैंड के पास किसी युवक का शव पड़ा है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची तथा छानबीन की तो पता चला कि यह शव अनूप (23) पुत्र अमरचंद निवासी बशकोला का है।