CM ने हिमाचल में आई त्रासदी के लिए PM मोदी से मांगा विशेष राहत पैकेज, कंडवाल में देह व्यापार का पर्दाफाश, पढ़ें HP की 10 बड़ी खबरें

punjabkesari.in Monday, Sep 11, 2023 - 06:06 AM (IST)

शिमला (ब्यूरो): मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह ने केंद्र से हिमाचल प्रदेश में आई त्रासदी को राष्ट्रीय आपदा घोषित करने का मामला फिर से उठाया। कंडवाल-डमटाल सड़क किनारे स्थित एक होटल में पुलिस ने रेड करके देह व्यापार का पर्दाफाश किया है। उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि हिमाचल में बाढ़ से हुई तबाही ने जो जख्म दिए हैं कांग्रेस सरकार उसको भरने का हरसंभव प्रयास कर रही है। नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा बिजली के शुल्क में डेढ़ गुना वृद्धि करके सरकार प्रदेश में चल रहे उद्योगों को बर्बाद करना चाह रही है। ऊना सदर के पूर्व विधायक सतपाल सिंह रायजादा को हिमाचल प्रदेश राफ्टिंग संघ का अध्यक्ष चुना गया है। ऑल हिमाचल प्रदेश टैक्सी ऑप्रेटर एवं ड्राइवर एसोसिएशन ने प्रदेश सरकार को दो टूक चेतावनी दे डाली है कि अगर 15 दिन के भीतर हमारी मांगों और समस्याओं का समाधान नहीं निकाला तो सीएम आवास के सामने तंबू लगाकर भूख हड़ताल पर बैठ जाएंगे। पुलिस ने धर्मशाला के समीपवर्ती खनियारा के तरापड़ा गांव में एक फर्जी अंडर कवर आईपीएस अधिकारीको को गिरफ्तार किया है। कांगड़ा जिले के उपमंडल धीरा के अंतर्गत पंचायत नौरा के थालियाल में एक कार के दुर्घटनाग्रस्त होने से 2 युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस को नशीले पदार्थ हैरोइन सहित 2 अंतर्राज्यीय नशा तस्करों को गिरफ्तार करने में सफलता हाथ लगी है।

पढ़ें हिमाचल की बड़ी खबरें सिर्फ यहां

CM ने हिमाचल में आई त्रासदी के लिए PM मोदी से मांगा विशेष राहत पैकेज
मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह ने केंद्र से हिमाचल प्रदेश में आई त्रासदी को राष्ट्रीय आपदा घोषित करने का मामला फिर से उठाया। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से राज्य के लिए विशेष पैकेज देने की मांग की है, साथ ही प्रधानमंत्री को प्रदेश में भारी बारिश के कारण आई आपदा से हुए नुक्सान के बारे में जानकारी भी दी। 

पुलिस की होटल में दबिश, देह व्यापार का पर्दाफाश, 2 आरोपी गिरफ्तार
कंडवाल-डमटाल सड़क किनारे स्थित एक होटल में पुलिस ने रेड करके देह व्यापार का पर्दाफाश किया है। इस मामले में पुलिस ने होटल के मालिक तथा मैनेजर को गिरफ्तार कर मामला दर्ज किया है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक पुलिस को कंडवाल से करीब 3 किलोमीटर दूर लखनपुर स्थित एक होटल में कुछ समय से चल रहे देह व्यापार की सूचनाएं मिल रही थीं।

बाढ़ से मिले जख्मों को भरने का प्रयास कर रही सरकार : मुकेश अग्निहोत्री
हिमाचल प्रदेश में बाढ़ से हुई तबाही ने जो जख्म दिए हैं कांग्रेस सरकार उसको भरने का हरसंभव प्रयास कर रही है। बाढ़ पीड़ितों को बसाने और राहत देने में सरकार लगी हुई है। यह बात ऊना में जारी बयान में उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने कही। उन्होंने कहा कि पहली बार प्रदेश सरकार ने आपदा से हुए नुक्सान में राहत मैन्युअल को बदला है और अधिक मुआवजा लोगों को पुनर्वास के लिए दिया जा रहा है। 

हिमाचल के उद्योगों को बर्बाद कर रही सरकार : जयराम
नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा बिजली के शुल्क में डेढ़ गुना वृद्धि करके सरकार प्रदेश में चल रहे उद्योगों को बर्बाद करना चाह रही है। उन्होंने कहा कि बिजली के शुल्क सरकार ने अलग बढ़ाए, वहीं पिछली सरकार द्वारा प्रदेश में नए उद्योगों को लगाने हेतु प्रोत्साहित करने के लिए सरकार द्वारा दी गई रियायत को भी वापस ले लिया है।

ऊना सदर के पूर्व विधायक सतपाल रायजादा बने प्रदेश राफ्टिंग संघ के अध्यक्ष
ऊना सदर के पूर्व विधायक सतपाल सिंह रायजादा को हिमाचल प्रदेश राफ्टिंग संघ का अध्यक्ष चुना गया है। इसको लेकर जिला मुख्यालय ऊना में बैठक आयोजित हुई जिसमें प्रदेश इकाई के चुनाव के लिए सभी जिलों के अध्यक्ष और महासचिव सहित राफ्टिंग संघ से जुड़े तमाम लोग मौजूद रहे।

टैक्सी ऑप्रेटरों की सरकार को दो टूक, 15 दिन में मांगें न मानीं तो सीएम आवास के बाहर लगाएंगे तंबू
ऑल हिमाचल प्रदेश टैक्सी ऑप्रेटर एवं ड्राइवर एसोसिएशन ने प्रदेश सरकार को दो टूक चेतावनी दे डाली है कि अगर 15 दिन के भीतर हमारी मांगों और समस्याओं का समाधान नहीं निकाला तो सीएम आवास के सामने तंबू लगाकर भूख हड़ताल पर बैठ जाएंगे। यह रणनीति रविवार को सुंदरनगर के जवाहर पार्क में स्थित सामुदायिक भवन में आयोजित ऑल हिमाचल प्रदेश टैक्सी ऑप्रेटर एवं ड्राइवर एसोसिएशन की राज्य स्तरीय बैठक में तय की गई।

G20 Summit: कृषि प्रदर्शनी में सोलन में तैयार 7 किस्मों के मशरूम का प्रदर्शन
खुम्ब अनुसंधान निदेशालय सोलन में तैयार हो रही 7 किस्मों के मशरूम को दिल्ली में आयोजित जी-20 सम्मेलन के दौरान प्रदर्शनी में प्रदर्शित करने का मौका मिला। मशरूम के क्षेत्र में निदेशालय द्वारा किए जा रहे अनुसंधान को विदेशी मेहमानों ने खूब सराहा। जिन देशों में मशरूम का प्रचलन नहीं है उन देशों से आए मेहमान इतनी किस्मों की स्वास्थ्यवर्धक, दवा उपयोगी व कीमती मशरूम को देखकर काफी प्रभावित हुए।

कांग्रेस सरकार ने हिमाचल में महंगाई को दिया बढ़ावा : रजीव बिंदल
कांग्रेस सरकार ने हिमाचल में महंगाई को बढ़ावा दिया है। यह बात ऊना में पत्रकार वार्ता करते हुए भाजपा प्रदेशाध्यक्ष डाॅ. राजीव बिंदल ने कही। उन्होंने आरोप लगाया कि डीजल के बाद औद्योगिक बिजली दरें बढ़ाकर उद्योगों को पलायन का रास्ता दिखाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पूर्व जयराम सरकार ने जनहित में 15 योजनाएं चलाकर आम लोगों को राहत पहुंचाई थी लेकिन कांग्रेस सरकार एक भी योजना शुरू नहीं कर पाई है।

धर्मशाला के खनियारा में फर्जी अंडर कवर आईपीएस अधिकारी गिरफ्तार
जिला मुख्यालय धर्मशाला के समीपवर्ती खनियारा के तरापड़ा गांव में किराए के मकान में रह रहे एक फर्जी अंडर कवर आईपीएस अधिकारी बनकर रह रहे व्यक्ति को रविवार को धर्मशाला पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी से नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) का फर्जी आईडी कार्ड, पिस्टल का कवर,  कार तथा बाइक बरामद की गई है। आरोपी की पहचान विवेक कुमार निवासी महाराष्ट्र के रूप में हुई है। 

जलाधारी मंदिर से दर्शन कर लौट रहे युवकों के साथ दर्दनाक हादसा, 2 की मौत
कांगड़ा जिले के उपमंडल धीरा के अंतर्गत पंचायत नौरा के थालियाल में एक कार के दुर्घटनाग्रस्त होने से 2 युवकों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया। तीनों युवक जलाधारी मंदिर में दर्शन करने के पश्चात वापस लौट रहे थे कि थालियाल के पास उनकी कार (सीएच 03के-5551) अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे जा गिरी।

51.16 ग्राम हैरोइन के साथ 2 अंतर्राज्यीय नशा तस्कर काबू
कांगड़ा जिला के उपमंडल इंदौरा के अंतर्गत पुलिस को नशीले पदार्थ हैरोइन सहित 2 अंतर्राज्यीय नशा तस्करों को गिरफ्तार करने में सफलता हाथ लगी है। दोनों नशा तस्कर जम्मू के कठुआ जिला के रहने वाले हैं और छन्नी से हैरोइन लेकर जम्मू क्षेत्र में जा रहे थे कि पुलिस ने पठानकोट से पहले ही हिमाचल सीमा में नाका लगाकर उन्हें दबोच लिया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News