IIT Mandi में फ्रैशर्स के साथ रैगिंग, CM ने हिमाचल के लिए केदारनाथ और भुज की तर्ज पर मांगा स्पैशल पैकेज, पढ़ें HP की 10 बड़ी खबरें

punjabkesari.in Thursday, Sep 07, 2023 - 05:57 AM (IST)

शिमला (ब्यूरो): उत्तरी भारत की प्रसिद्ध मणिमहेश यात्रा के छोटे शाही स्नान में हजारों श्रद्धालुओं ने डल झील में आस्था की डुबकी लगाई। आईआईटी मंडी में रैगिंग का मामला सामने आया है। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह ने कहा कि आपदा से उजड़े परिवारों को पुनर्वास के लिए यदि कानून में परिवर्तन करना होगा तो सरकार यह परिवर्तन भी करेगी तथा आपदा प्रभावित सभी लोगों को पुन: बसाने का कार्य सरकार द्वारा किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में सीमैंट के दाम किसी भी सूरत में बढ़ने नहीं दिए जाएंगे। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा सेब के गिरते दामों से परेशान हिमाचली बागवानों के समर्थन में उतर आई हैं। आईएएस अधिकारी के खिलाफ फर्जी पत्र वायरल करने के मामले में अब नया ट्विस्ट सामने आया है। नेता प्रतिपक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि इंडिया के स्थान पर भारत लिखने पर घमंडिया विपक्ष की आपत्ति औचित्यहीन है। बैजनाथ उपमंडल के फटाहर पंचायत के कनारथू गांव में एक छात्रा की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। कांगड़ा के निकवर्ती क्षेत्र टांडा में एक पुल के पास मंदिर के पीछे 3 देसी कट्टे, 40 राऊंड बुलेट, एक खाली मैगजीन व 5250 नशीली गोलियां बरामद हुईं। ऊना जिले के सलोह गांव में बुधवार को फर्जी डोहरू मंडली बनाकर आए 4 शातिरों ने घर में घुसकर लूटपाट की वारदात का प्रयास कर डाला।

पढ़ें हिमाचल की बड़ी खबरें सिर्फ यहां

मणिमहेश यात्रा : हजारों श्रद्धालुओं ने डल झील में लगाई आस्था की डुबकी
उत्तरी भारत की प्रसिद्ध मणिमहेश यात्रा के छोटे शाही स्नान में हजारों श्रद्धालुओं ने डल झील में आस्था की डुबकी लगाई। कड़ाके की ठंड के बावजूद श्रद्धालु डल झील में उतरे और स्नान किया। जन्माष्टमी का यह छोटा शाही स्नान बुधवार को दोपहर बाद 3 बजकर 38 मिनट पर आरंभ हुआ है। इसके बाद 7 सितम्बर शाम 4 बजकर 15 मिनट तक चलेगा। 

IIT Mandi में रैगिंग, 72 विद्यार्थियों पर गिरी गाज...10 विद्यार्थी 6 माह के लिए निलंबित
आईआईटी मंडी में रैगिंग का मामला सामने आया है। शिकायत मिलने के बाद आईआईटी प्रबंधन ने इस मामले में संलिप्त 72 विद्यार्थियों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई अमल में लाई है और इनमें से 10 विद्यार्थियों को 6 महीने के लिए निलंबित कर दिया है और छात्रावास भी खाली करवा दिए हैं। आईआईटी मंडी में बीते महीने मीटिंग एवं ग्रीटिंग की आड़ में प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों की रैगिंग की गई।

हिमाचल को केदारनाथ और भुज की तर्ज पर जारी हो स्पैशल पैकेज
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह ने कहा कि आपदा से उजड़े परिवारों को पुनर्वास के लिए यदि कानून में परिवर्तन करना होगा तो सरकार यह परिवर्तन भी करेगी तथा आपदा प्रभावित सभी लोगों को पुन: बसाने का कार्य सरकार द्वारा किया जाएगा। जयसिंहपुर तथा सुलह विधानसभा क्षेत्र के प्रवास के दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह ने कहा कि कांगड़ा जनपद के जयसिंहपुर, सुलह, फतेहपुर, इंदौरा नगरोटा बगवां, बैजनाथ व फतेहपुर आदि क्षेत्रों में आपदा से भारी हानि हुई है।

CM बोले-किसी भी सूरत में नहीं बढ़ेंगे सीमैंट के दाम, पर्यटकों से किया हिमाचल आने का आग्रह
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह ने कहा कि प्रदेश में सीमैंट के दाम किसी भी सूरत में बढ़ने नहीं दिए जाएंगे। कंपनियों द्वारा सीमैंट के दाम बढ़ाने की बातों को उन्होंने सिरे से खारिज कर दिया। नादौन के सेरा विश्राम गृह में पत्रकारों से बातचीत में इस पर पूछे सवाल पर उन्होंने कहा कि इस बारे में अभी कोई भी चर्चा नहीं हुई है। 

हिमाचली बागवानों के समर्थन में उतरीं प्रियंका गांधी, अडानी के बहाने पीएम को घेरा
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा सेब के गिरते दामों से परेशान हिमाचली बागवानों के समर्थन में उतर आई हैं। इसके तहत उन्होंने अडानी के बहाने प्रधानमंत्री पर निशाना साधा है। प्रियंका गांधी ने ट्वीट किया है कि आपदा के इस कठिन दौर में हिमाचल प्रदेश के बागवानों पर परेशानियों का पहाड़ टूटा हुआ है। 

IAS अधिकारी के खिलाफ फर्जी पत्र मामले में BJP MLA से होगी पूछताछ, मीडिया कर्मी का मोबाइल जब्त
आईएएस अधिकारी के खिलाफ फर्जी पत्र वायरल करने के मामले में अब नया ट्विस्ट सामने आया है। जहां एक ओर मामले में भाजपा के एक विधायक का नाम सामने आया है, वहीं शिमला पुलिस ने एक मीडिया कर्मी का मोबाइल भी जब्त किया है। मोबाइल जब्त करने के बाद तरह-तरह की अटकलें शुरू हो गई हैं। 

भारत के नाम पर घमंडिया विपक्ष की आपत्ति औचित्यहीन
नेता प्रतिपक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि इंडिया के स्थान पर भारत लिखने पर घमंडिया विपक्ष की आपत्ति औचित्यहीन है। उन्होंने कहा कि दुनिया में भारत इकलौता देश है, जिसके पासपोर्ट पर 2 अलग-अलग नाम हैं। उन्होंने कहा कि भारतवर्ष से ही हमारी हजारों वर्ष पुरानी पहचान है। जयराम ठाकुर ने यहां जारी बयान में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आलोचना करना विपक्ष का एकमात्र काम है।

विधानसभा सत्र में उठाएंगे मकान के बदले मकान देने की मांग 
पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि पूरा प्रदेश आपदा के दौर से गुजर रहा है। हम जहां भी लोगों से मिल रहे हैं तो सब जगह यही बात सामने आ रही है कि लोग बेघर हैं और उन्हें रहने के लिए जगह नहीं है। हालांकि अभी प्रशासन ने प्रभावितों को राहत शिविरों में ठहराया है लेकिन अब सर्दी आ चुकी है, ऐसे में कब तक इन्हें इस प्रकार खुले में रखा जाएगा, सरकार को जल्द स्थायी हल निकालना ही होगा। 

स्कूल से घर लौट रही 10 वर्षीय छात्रा की सड़क दुर्घटना में मौत
बैजनाथ उपमंडल के फटाहर पंचायत के कनारथू गांव में एक छात्रा की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक 10 वर्षीय सनाया बुधवार को स्कूल से छुट्टी होने के बाद अपने घर करनाथू लौट रही थी कि बीच रास्ते पर एक सड़क दुर्घटना में वह ट्रैक्टर के नीचे आ गई। घायलावस्था में उसे आयुर्वेद अस्पताल पपरोला लाया गया जहां डाॅक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। 

कांगड़ा में 3 देसी कट्टे, 40 राऊंड बुलेट व 5250 नशीली गोलियां बरामद
कांगड़ा के निकवर्ती क्षेत्र टांडा में उस समय खलबली मच गई जब यहां एक पुल के पास मंदिर के पीछे से असला (3 देसी कट्टे, 40 राऊंड बुलेट, एक खाली मैगजीन) व 5250 नशीली गोलियां बरामद हुईं। एसपी कांगड़ा शालिनी अग्निहाेत्री ने बताया कि बुधवार को मेडिकल काॅलेज टांडा के पुलिस कर्मी गश्त पर थे तो उन्होंने संदिग्ध बोरियां देखीं। 

जब पड़ोसी के घर लूटपाट करने आए 4 शातिरों से अकेले भिड़ गई महिला
ऊना जिले के सलोह गांव में बुधवार को फर्जी डोहरू मंडली बनाकर आए 4 शातिरों ने घर में घुसकर लूटपाट की वारदात का प्रयास कर डाला। हालांकि घटना के दौरान पड़ोस में रहने वाली एक महिला ने मुस्तैदी दिखाते हुए अकेले ही चारों आरोपियों का डटकर मुकाबला किया और लूट की वारदात को असफल कर दिया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News