हिमाचल में 6 प्रजातियों के पेड़ कटान पर लगा प्रतिबंध, छात्रवृत्ति घोटाले में ED की शिमला व मंडी में दबिश, पढ़ें HP की 10 बड़ी खबरें

punjabkesari.in Wednesday, Aug 30, 2023 - 12:25 AM (IST)

शिमला (ब्यूरो): हिमाचल सरकार ने इमारती व ईंधन की लकड़ी की तस्करी व चोरी को रोकने के लिए आम सहित 6 प्रजातियों के पेड़ों के कटान पर तुरंत प्रभाव से प्रतिबंध लगा दिया है। शिमला में अब जियोलॉजिकल सर्वे के बिना मकानों के नक्शे पास नहीं होंगे। 250 करोड़ से अधिक के बहुचर्चित छात्रवृत्ति घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मंगलवार को शिमला और मंडी में दबिश दी। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह ने भविष्य में फोरलेन को क्षतिग्रस्त होने से बचाने के लिए सुरंगों का निर्माण करने की सलाह दी है। उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि सड़कों और फोरलेन के निर्माण के लिए पहाड़ियों को बेतरतीब तरीके से काटा गया। मंडी जिला के उपमंडल मुख्यालय से 2 किलोमीटर दूर चलाल के पास एक बच्चे की सोन खड्ड में डूबने से मौत हो गई। विजिलैंस ने एक पटवारी को रिश्वत लेते हुए धर दबोचा है। नगर निगम शिमला की मासिक बैठक में मंगलवार को जमकर हंगामा हुआ। सिरमौर जिला में  एक कार के गहरी खाई में गिरने से एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत हो गई। एनएचएआई के चेयरमैन संतोष कुमार यादव ने बताया कि मंडी से मनाली तक बारिश के कारण क्षतिग्रस्त हुए फोरलेन और हाईवे को दशहरे से पहले हर हाल में बहाल करने का प्रयास किया जाएगा।

पढ़ें हिमाचल की बड़ी खबरें सिर्फ यहां

हिमाचल में आम सहित 6 प्रजातियों के पेड़ कटान पर लगा प्रतिबंध
हिमाचल प्रदेश सरकार इमारती व ईंधन की लकड़ी की तस्करी व चोरी को रोकने के लिए कड़े कदम उठा रही है। इस कड़ी में सरकार ने आम सहित 6 प्रजातियों के पेड़ों के कटान पर तुरंत प्रभाव से प्रतिबंध लगा दिया है। जिन प्रजातियों के पेड़ों को काटने पर तुरंत प्रभाव से प्रतिबंध लगाया गया है, उनमें आम, त्रियांबल (फिकस प्रजाति), तुनी (तूना सिलियाटा), पदम या पाजा (रूनस सेरासस), रीठा (सैपिंडस मुकोरोसी) और बान (क्वेरकस ल्यूकोट्राइकोफोरा) के पेड़ शामिल हैं।

शिमला में अब जियोलॉजिकल सर्वे के बिना पास नहीं होंगे मकानों के नक्शे
शिमला में बारिश से हुई भयंकर तबाही के बाद नगर निगम प्रशासन जाग गया है। निगम सदन में बारिश से शहर के ध्वस्त हुए ड्रेनेज सिस्टम से करोड़ों की संपत्ति को हुए नुक्सान को लेकर चर्चा की गई। प्रशासन व स्वयं मेयर सुरेंद्र चौहान ने माना कि शिमला में उचित जल निकासी की व्यवस्था नहीं होने के कारण शिमला में यह तबाही हुई है, ऐसे में अब शिमला शहर को बचाने के लिए यहां के पर्याप्त जल निकासी योजना तैयार करने की जरूरत है। 

बहुचर्चित छात्रवृत्ति घोटाले में ED की शिमला व मंडी में दबिश
हिमाचल में सामने आए 250 करोड़ से अधिक के बहुचर्चित छात्रवृत्ति घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मंगलवार को शिमला और मंडी में दबिश दी। दोनों स्थानों पर करीब सुबह साढ़े 8 बजे शुरू हुई यह कार्रवाई कई घंटों तक चली। इस दौरान कई दस्तावेज भी कब्जे में लिए जाने की सूचना है। 

फोरलेन को क्षतिग्रस्त होने से बचाने के लिए सुरंगों का हो निर्माण
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह ने भविष्य में फोरलेन को क्षतिग्रस्त होने से बचाने के लिए सुरंगों का निर्माण करने की सलाह दी है। उन्होंने कहा कि इस बार भारी वर्षा के कारण राज्य में फोरलेन नैटवर्क को भारी नुक्सान पहुंचा है, जिसे शीघ्र सुचारू करने की आवश्यकता है। सुखविंदर सिंह प्रदेश सचिवालय में देर सायं एनएचएआई एवं प्रदेश सरकार के उच्च अधिकारियों के साथ आयोजित बैठक को संबोधित कर रहे थे। 

सड़कों के निर्माण को बेतरतीब तरीके से काटी पहाड़ियां
सड़कों और फोरलेन के निर्माण के लिए पहाड़ियों को बेतरतीब तरीके से काटा गया। पूर्व कांग्रेस सरकार के कार्यकाल के दौरान उद्योग मंत्री रहते हुए इस विषय को उठाया था लेकिन ठेकेदारों ने पैसों के लालच में आकर बेतरतीब तरीके से इन्हें काटा। मंगलवार को धर्मशाला में पत्रकार वार्ता के दौरान उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि पूर्व में बतौर उद्योग मंत्री भी उन्होंने बात कही थी कि पहाड़ों का कटान सही से नहीं हो रहा है।

सोन खड्ड में डूबने से 7 वर्षीय बच्चे की मौत
मंडी जिला के उपमंडल मुख्यालय से 2 किलोमीटर दूर चलाल के पास एक बच्चे की सोन खड्ड में डूबने से मौत हो गई। मृतक की पहचान गौरव (7) पुत्र रमेश चंद निवासी गांव कलस्वाई ग्राम पंचायत धर्मपुर के रूप में हुई है। हादसा मंगलवार को उस समय पेश आया जब गौरव और उसकी बहन सोन खड्ड के किनारे बैठे थे और उनकी माता कपड़े धो रही थी। 

विजिलैंस ने 20 हजार की रिश्वत लेते दबोचा पटवारी
विजिलैंस ने एक पटवारी को रिश्वत लेते हुए धर दबोचा है। स्टेट विजिलैंस एंड एंटी करप्शन ब्यूरो शिमला की एक टीम ने नारकंडा पटवार सर्कल के पटवारी राकेश कुमार शर्मा ने 20 हजार रुपए की रिश्वत लेने का प्रयास किया। यह पैसा 1.20 लाख रुपए के राहत कोष से आया था, जो शिकायतकर्ता रामलाल के घर को हुए नुक्सान के बदले में प्राप्त हुआ था। 

कृष्णानगर में ढहे मकानों व स्लाटर हाऊस के मुद्दे पर हंगामा, BJP पार्षद व मेयर के बीच बहस
नगर निगम शिमला की मासिक बैठक में मंगलवार को जमकर हंगामा हुआ। बैठक के दौरान कृष्णानगर के पार्षद बिट्टू पाना ने मामला उठाया कि उनके वार्ड में इतना नुक्सान हुआ, इसके बावजूद मेयर की ओर से कोई भी मदद नहीं मिली। उन्होंने आरोप लगाया कि मेयर ने उनके वार्ड का दौरा भी नहीं किया।

रिश्तेदार के घर शोक प्रकट जा रहे परिवार के साथ दर्दनाक हादसा
शिलाई पुलिस थाना के अंतर्गत रोनहाट के समीप जुनेली में मंगलवार को एक कार के गहरी खाई में गिरने से एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत हो गई जबकि एक गंभीर घायल है। वहीं पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है। जानकारी के अनुसार शिमला जिला के पुजारली गांव से उक्त परिवार के 5 लोग कार में सवार होकर अपने रिश्तेदार के घर मृत्यु होने पर शोक व्यक्त करने रोनहाट जा रहे थे। 

दशहरे से पहले बहाल होगा मंडी-मनाली नैशनल हाईवे
एनएचएआई के चेयरमैन संतोष कुमार यादव ने बताया कि मंडी से मनाली तक बारिश के कारण क्षतिग्रस्त हुए फोरलेन और हाईवे को दशहरे से पहले हर हाल में बहाल करने का प्रयास किया जाएगा। यह जानकारी उन्होंने मंगलवार को पंडोह में क्षतिग्रस्त फोरलेन और हाईवे का निरीक्षण करने के उपरांत पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत के दौरान दी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News