हिमाचल में बादल फटने की घटनाओं का होगा अध्ययन, स्क्रब टायफस ने ली एक और जान, पढ़ें HP की 10 बड़ी खबरें

punjabkesari.in Sunday, Aug 27, 2023 - 05:43 AM (IST)

शिमला (ब्यूरो): राज्य में रविवार को यैलो अलर्ट रहेगा जबकि 1 सितम्बर तक कोई अलर्ट नहीं रहेगा। हिमाचल में 2 रिटायर कर्मचारियों को पैंशन मिलनी शुरू हो गई है। मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह ने अधिकारियों को प्रदेश में बादल फटने की बढ़ती घटनाओं पर अध्ययन करने के निर्देश दिए हैं। राज्य में स्क्रब टायफस का प्रकोप जारी है और इस बीमारी ने एक बार फिर एक महिला को मौत की नींद सुला दिया है। नेता प्रतिपक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश सरकार मुख्य राजमार्गों सहित ग्रामीण सड़कों को बहाल करने में विफल रही है। पंडोह के पास बीते 4 दिनों से बंद पड़े हाईवे को बीती रात से खोल दिया गया और शुक्रवार रात से लेकर शनिवार दिन तक 1400 से ज्यादा फंसे हुए वाहनों को यहां से निकाल लिया गया है। हिमाचल पथ परिवहन निगम सुंदरनगर की जंजैहली-दिल्ली बस पर शनिवार को सोनीपत के समीप भालगढ़ में कुछ तथाकथित गुंडा तत्वों ने हमला कर दिया। रक्षाबंधन पर एचआरटीसी की बसों में महिलाओं सहित सभी बहनों को पहले की तरह फ्री बस सेवा मिलेगी। पुलिस थाना भवारना के तहत आते सामुदायिक भवन के सामने देर रात लगभग 8 बजे अज्ञात कारणों के चलते आग लगने से प्रवासी मजदूरों की 15 के करीब झुग्गियां जलकर राख हो गईं। कुल्लू जिले के एक गांव में एक नाबालिग लड़की के साथ सामूहिक दुष्कर्म की वारदात से सनसनी फैल गई है।

पढ़े हिमाचल की बड़ी खबरें सिर्फ यहां

हिमाचल में आज यैलो अलर्ट, जानिए आने वाले दिनों में कैसा रहेगा मौसम
राज्य के लोग अब मौसम के कारण थोड़ी राहत पा रहे हैं। पिछले दो दिनों से प्रदेश में धूप खिल रही है और रात्रि में ही हल्की बारिश हो रही है। मौसम विभाग की मानें तो रविवार को यैलो अलर्ट रहेगा जबकि 1 सितम्बर तक कोई अलर्ट नहीं रहेगा। इस बीच 30 व 31 अगस्त को समूचे प्रदेश में मौसम पूरी तरह से साफ रहेगा जबकि 27, 28 अगस्त व 1 सितम्बर को एक-दो स्थानों पर हल्की वर्षा होने की संभावना है।

हिमाचल में 2 रिटायर कर्मियों को पैंशन मिलनी शुरू
हिमाचल में 2 रिटायर कर्मचारियों को पैंशन मिलनी शुरू हो गई है। इसमें कांगड़ा के सरदारी दाम तथा मंडी जिला के चिंत राम को पैंशन जारी की जा चुकी है। इसके लिए एनपीएस कर्मचारी महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप ठाकुर तथा महासचिव भरत शर्मा ने सीएम सुखविंदर सिंह सहित उनके पूरे मंत्रिमंडल सहित सभी अधिकारियों तथा एजी ऑफिस के कर्मचारियों का आभार जताया है। 

बादल फटने की घटनाओं का होगा अध्ययन, आपदा हैल्पलाइन से जुड़ेगा 1100 नंबर
मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह ने अधिकारियों को प्रदेश में बादल फटने की बढ़ती घटनाओं पर अध्ययन करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि आपदा संबंधी हैल्पलाइन नंबर 1077 और 1070 के अतिरिक्त सीएम हैल्पलाइन नंबर 1100 को भी इसमें जोड़ा जाएगा, ताकि आपदा के समय प्रभावितों को समय पर समुचित सहायता उपलब्ध करवाई जा सके। 

हिमाचल में स्क्रब टायफस ने ली एक और जान
राज्य में स्क्रब टायफस का प्रकोप जारी है और इस बीमारी ने एक बार फिर एक महिला को मौत की नींद सुला दिया है। स्क्रब टायफस से मरने वालों का आंकड़ा 4 हो गया है। आईजीएमसी में एक बार फिर चौपाल की 27 वर्ष की महिला की मौत हो गई है। कुछ रोज पहले भी चौपाल की एक युवती की मौत हुई थी। पॉजीटिव रोगियों की संख्या भी बढ़कर अब 152 हो चुकी है। 

सेब बहुल इलाकों में सड़कों की हालत बेहद चिंताजनक, तालमेल की कमी से बिगड़े हालात
नेता प्रतिपक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश सरकार मुख्य राजमार्गों सहित ग्रामीण सड़कों को बहाल करने में विफल रही है। सेब बहुल इलाकों में सड़कों की हालत बेहद चिंताजनक है। ऐसा नहीं है कि इन सड़कों को खोला नहीं जा सकता था। ये सड़कें छोटे वाहनों के लिए खोली जा सकती थीं लेकिन सरकार ने गंभीरता से काम नहीं किया। 

पंडोह के पास 4 दिन बाद बहाल हुआ हाईवे, 1400 से अधिक वाहन निकाले
पंडोह के पास बीते 4 दिनों से बंद पड़े हाईवे को बीती रात से खोल दिया गया और शुक्रवार रात से लेकर शनिवार दिन तक 1400 से ज्यादा फंसे हुए वाहनों को यहां से निकाल लिया गया है। शनिवार को सीपीएस सुंदर ठाकुर ने खुद पंडोह जाकर मौके का जायजा लिया। उन्होंने मंडी और कुल्लू जिलों के जिलाधीशों को भी मौके पर तलब किया था और दोनों जिलाधीशों को आपसी समन्वय के साथ काम करने के निर्देश दिए।

HRTC की बस पर सोनीपत में हमला, चालक को डंडे व लात-घूंसों से बुरी तरह पीटा
हिमाचल पथ परिवहन निगम सुंदरनगर की जंजैहली-दिल्ली बस पर शनिवार को सोनीपत के समीप भालगढ़ में कुछ तथाकथित गुंडा तत्वों ने हमला कर दिया। हमलावर दिल्ली नंबर की एक कार में सवार होकर आए और उन्होंने बस के आगे कार लगा दी तथा बस पर हमला कर पहले बस के शीशे को तोड़ दिया और बस चालक को लात-घूंसों व डंडे से पिटाई कर लहूलुहान कर दिया।

रक्षाबंधन पर बहनों को HRTC बसों में मिलेगी मुफ्त यात्रा की सुविधा
रक्षाबंधन पर एचआरटीसी की बसों में महिलाओं सहित सभी बहनों को पहले की तरह फ्री बस सेवा मिलेगी। रक्षाबंधन पर बहनों से प्रदेश रक्षाबंधन पर एचआरटीसी की बसों में किसी भी प्रकार का किराया नहीं लिया जाएगा। फ्री बस यात्रा सुबह सूर्य उदय से सूर्य अस्त तक मिलेगी। सूरज ढलने के बाद एचआरटीसी की बसों में महिलाओं से पहले की तरह ही आधा किराया लिया जाएगा।

भवारना में भीषण अग्निकांड, प्रवासी मजदूरों के 15 आशियाने जलकर राख
पुलिस थाना भवारना के तहत आते सामुदायिक भवन के सामने देर रात लगभग 8 बजे अज्ञात कारणों के चलते आग लगने से प्रवासी मजदूरों की 15 के करीब झुग्गियां जलकर राख हो गईं। इस घटना से क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। गनीमत यह रही कि इन दिनों बरसात के चलते झुग्गियां खाली थीं और अंदर कोई नहीं था। इसके चलते कोई जानी नुक्सान नहीं हुआ।

कुल्लू में नाबालिग लड़की के साथ हैवानियत की हदें पार
कुल्लू जिले के एक गांव में एक नाबालिग लड़की के साथ सामूहिक दुष्कर्म की वारदात से सनसनी फैल गई है। जाति विशेष से संबंध रखने वाली लड़की के साथ 5 युवकों ने हैवानियत को अंजाम दे डाला। आरोपियों के खिलाफ शिकायत के आधार पर पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 376डी, पोक्सो एक्ट की धारा 6 और एससी/एसटी एक्ट की धारा 3 (2) बी के तहत मामला दर्ज किया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News