हिमाचल में बनीं 22 दवाओं के सैंपल फेल, सरकार ने कैबिनेट मीटिंग में लिए अहम फैसले, पढ़ें HP की 10 बड़ी खबरें
punjabkesari.in Wednesday, Aug 23, 2023 - 06:13 AM (IST)

शिमला (ब्यूरो): राज्य में मौसम लोगों को अभी राहत देने वाला नहीं है। हिमाचल प्रदेश में बनी 22 दवाओं के सैंपल फेल हुए हैं। मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक कई अहम निर्णय लिए गए हैं। मंत्रिमंडल ने श्रम और रोजगार विभाग का नाम बदलकर श्रम रोजगार और प्रवासी नियोजन विभाग करने को अपनी सहमति दी। राज्य सरकार ने ग्रुप-सी व ग्रुप-डी (तृतीय/चतुर्थ श्रेणी) कर्मचारियों के सामान्य तबादलों से प्रतिबंध हटाने का निर्णय लिया है। राज्य में स्क्रब टायफस अब जानलेवा हो गया है। शिमला शहर में असुरक्षित 150 भवनों को खाली करने के आदेश जारी किए गए हैं। जिला कुल्लू में बिजली महादेव रोपवे विरोध संघर्ष समिति के धरने-प्रदर्शन में हजारों लोगों ने रोपवे प्रोजैक्ट का विरोध किया। भराड़ी थाना क्षेत्र में चिट्टे के साथ अपने बेटे को पुलिस के हवाले करके एक पिता ने मिसाल कायम की है। हिमाचल पुलिस ने वन माफिया के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध लकड़ी का बड़ा जखीरा काबू करने में सफलता हासिल की है।
पढ़ें हिमाचल की बड़ी खबरें सिर्फ यहां
हिमाचल में 24 से 36 घंटे के लिए भारी बारिश का रैड अलर्ट
राज्य में मौसम लोगों को अभी राहत देने वाला नहीं है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार अगले 24 से 36 घंटों के दौरान बिलासपुर, चम्बा, हमीरपुर, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी, शिमला, सिरमौर, सोलन, ऊना में अधिकांश स्थानों पर मध्यम और कुछ स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है।
हिमाचल में बनीं 22 दवाओं के सैंपल फेल, ड्रग अलर्ट जारी
हिमाचल प्रदेश में बनी 22 दवाओं के सैंपल फेल हुए हैं। केन्द्रीय दवा मानक नियंत्रण संगठन (सीडीएससीओ) ने इस माह का ड्रग अलर्ट जारी किया है। देश में कुल 51 दवाओं के सैंपल फेल हुए हैं। वाराणसी में नकली दवा के मार्च में पकड़े गए मामले में बद्दी में सील हुए उद्योग की 6 दवाओं के सैंपल फेल हुए हैं। जिन दवाओं के सैंपल फेल हुए हैं उनमें बुखार, शूगर, दिल, बीपी, गैस व एंटीबायोटिक शामिल हैं।
सरकार का अंशकालिक जलवाहकों को तोहफा, पढ़ें मंत्रिमंडल के बड़े फैसले
मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में शिक्षा विभाग में तैनात अंशकालिक जलवाहकों की सेवाओं को नियमित करने की स्वीकृति प्रदान की, जिन्होंने 31 मार्च, 2023 और 30 सितंबर, 2023 तक संयुक्त दैनिक वेतन और अंशकालिक सेवाओं के 11 वर्ष पूरे कर लिए हैं।
सरकार ने बदला श्रम और रोजगार विभाग का नाम, इतने पदों काे भरने की दी मंजूरी
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में मंत्रिमंडल ने श्रम और रोजगार विभाग का नाम बदलकर श्रम रोजगार और प्रवासी नियोजन विभाग करने को अपनी सहमति दी। बैठक में बिलासपुर, मंडी और कुल्लू जिलों में नए स्थापित 3 यातायात सह पर्यटक पुलिस स्टेशनों के लिए विभिन्न श्रेणियों के 48 पदों को सृजित करने और भरने को मंजूरी दी गई।
तृतीय व चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के तबादलों पर लगा प्रतिबंध हटा
राज्य सरकार ने ग्रुप-सी व ग्रुप-डी (तृतीय/चतुर्थ श्रेणी) कर्मचारियों के सामान्य तबादलों से प्रतिबंध हटाने का निर्णय लिया है। इस निर्णय के तहत अगस्त एवं सितम्बर माह के दौरान 2 चरणों में कर्मचारियों के तबादले हो सकेंगे। पहले चरण में 21 से 31 अगस्त व दूसरे चरण में 20 से 30 सितम्बर के बीच सामान्य तबादले हो सकेंगे।
प्रदेश में स्क्रब टायफस से एक और मौत, चौपाल की रहने वाली थी युवती
राज्य में स्क्रब टायफस अब जानलेवा हो गया है। लगातार दूसरे दिन आईजीएमसी में उपचाराधीन चौपाल की 24 वर्षीय युवती की इस बीमारी के कारण मौत हो गई है। उसे तीन दिन पहले ही आईजीएमसी लाया गया था। मंगलवार को 24 सैंपलों की जांच की गई, जिसमें से 11 लोग पॉजिटिव आए हैं, जबकि 1 की मौत हुई है।
शिमला शहर में असुरक्षित 150 भवनों को खाली करने के आदेश
मौसम विभाग के बारिश व बाढ़ की संभावना को लेकर आगामी 72 घंटों के अलर्ट जारी करने के बाद नगर निगम प्रशासन ने हरकत में आते हुए शहर में असुरक्षित भवनों को खाली करने के आदेश जारी कर दिए हैं। शहर में 150 अनसेफ भवन हैं, जो रहने लायक नहीं हैं और कभी भी गिर सकते हैं। यह भवन शहर के 34 वार्डों में हैं।
बिजली महादेव रोपवे के विरोध में सरकार व विधायक के खिलाफ नारेबाजी
जिला कुल्लू में बिजली महादेव रोपवे विरोध संघर्ष समिति के धरने-प्रदर्शन में हजारों लोगों ने रोपवे प्रोजैक्ट का विरोध किया। इस दौरान हजारों लोगों ने 2 किलोमीटर रामशिला से लेकर डीसी कार्यालय ढालपुर तक प्रदेश सरकार व स्थानीय विधायक सुंदर सिंह ठाकुर के खिलाफ नारेबाजी की।
पिता ने चिट्टे के साथ बेटे व पंजाब के 3 युवकों को किया पुलिस के हवाले
भराड़ी थाना क्षेत्र में चिट्टे के साथ अपने बेटे को पुलिस के हवाले करके एक पिता ने मिसाल कायम की है। प्रदेश का यह ऐसा पहला मामला है जिसमें परिजनों ने खुद पुलिस का सहयोग किया है। बता दें कि गांव पपलाह के एक व्यक्ति ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसकी बहन ने उसे फोन किया कि उसका बेटा अपने साथ 3 पंजाबी लड़के लेकर घर आ गया है और वे बहुत ज्यादा शोर कर रहे हैं।
पुलिस ने लकड़ी तस्करी के बड़े रैकेट का किया भंडाफोड़
हिमाचल पुलिस ने वन माफिया के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध लकड़ी का बड़ा जखीरा काबू करने में सफलता हासिल की है। पुलिस द्वारा इस माफिया पर नकेल कसने के लिए सोमवार और मंगलवार की पूरी रात बड़ा ऑप्रेशन किया गया, जिसमें पुलिस विभाग द्वारा एसपी ऊना और एसपी कांगड़ा की अगुवाई में संयुक्त टीम का गठन किया गया।