लेह-लद्दाख में हिमाचल का जवान शहीद, जेपी नड्डा-अनुराग ठाकुर ने किया आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा, पढ़ें HP की 10 बड़ी खबरें
punjabkesari.in Monday, Aug 21, 2023 - 05:44 AM (IST)

शिमला (ब्यूरो): मौसम विभाग के अनुसार 26 अगस्त तक मौसम खराब रहेगा जबकि सोमवार को यैलो और मंगलवार से 3 दिन भारी बारिश का ऑरैंज अलर्ट रहेगा। लेह-लद्दाख में सेना का ट्रक खाई में गिरने से नायक विजय शर्मा पुत्र बाबूराम शर्मा निवासी डिमणी (दाड़गी) खंड बसंतपुर जिला शिमला ग्रामीण शहीद हो गए। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर रविवार को आपदा प्रभावित क्षेत्र का दौरा किया व प्रभावित लोगों से मुलाकात भी की। मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह ने पीटरहॉफ में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा और केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर के साथ प्रदेश में आपदा से हुए भारी नुक्सान के संबंध में विस्तृत चर्चा की। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने प्रशासन को भारी बारिश से आई आपदा में पीड़ितों को ज्यादा से ज्यादा राहत प्रदान करने की कोशिश करने के निर्देश दिए हैं। वहीं जेपी नड्डा ने कहा कि हिमाचल को एसडीआरएफ के तहत 200 करोड़ रुपए की एक और किस्त जारी कर दी गई है। बिलासपुर जिले के प्रो. बिहारी लाल शर्मा को उत्तर प्रदेश में स्थित देश के प्रतिष्ठित विश्वविद्यालय संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय वाराणसी का कुलपति नियुक्त किया गया है। कांग्रेस नेता के भाई की हत्या के आरोप में पुलिस ने तीसरे आरोपी को गिरफ्तार किया है। जिला कुल्लू के बंजार व आनी उपमंडल में दुष्कर्म की 2 वारदातें सामने आई हैं। मंडी और बिलासपुर जिले की सीमा पर बने एनटीपीसी के कोल बांध के जलाशय में 10 लोग फंस गए हैं।
पढ़ें हिमाचल की बड़ी खबरें सिर्फ यहां
हिमाचल में सोमवार को यैलो तो आगामी 3 दिन भारी बारिश का ऑरैंज अलर्ट
इंद्रदेव अभी रुकने वाले नहीं हैं और प्रदेश के लोगों को बारिश फिर से तंग करेगी। मौसम विभाग के अनुसार 26 अगस्त तक मौसम खराब रहेगा जबकि सोमवार को यैलो और मंगलवार से 3 दिन भारी बारिश का ऑरैंज अलर्ट रहेगा। 21 से 26 अगस्त तक मैदानी/निचले व मध्य पर्वतीय क्षेत्रों में अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम, जबकि उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम दर्जे की वर्षा होने का अनुमान है।
लेह-लद्दाख में हिमाचल का जवान शहीद, सोमवार को घर पहुंचेगी पार्थिव देह
लेह-लद्दाख में सेना का ट्रक खाई में गिरने से नायक विजय शर्मा पुत्र बाबूराम शर्मा निवासी डिमणी (दाड़गी) खंड बसंतपुर जिला शिमला ग्रामीण शहीद हो गए। सेना की ओर से शहीद की शहादत की आधिकारिक जानकारी परिवार को दी गई है। लेह से जवान की पार्थिव देह को चंडीगढ़ तक हवाई जहाज से लाया जाएगा तथा बसंतपुर तक वाया सड़क मार्ग से लाया जाएगा।
जेपी नड्डा-अनुराग ठाकुर ने लिया पांवटा साहिब के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का जायजा
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर रविवार को उपमंडल पांवटा साहिब में बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का दौरा किया व बाढ़ प्रभावित लोगों से मुलाकात भी की। जेपी नड्डा के साथ केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर व नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर हैलीकॉप्टर के माध्यम से सतौन स्कूल मैदान में पहुंचे, जहां से गाड़ी में सिरमौरी ताल गए और यहां बादल फटने से हुई तबाही का जायजा लिया।
केंद्र आपदा की घड़ी में हिमाचल के साथ, समस्या बताओ...तुरंत होगा समाधान
हिमाचल बीते एक माह से प्राकृतिक आपदा से गुजर रहा है। इस आपदा में केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री मोदी इस बारे में काफी चिंतित हैं। भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने पीटरहॉफ में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि केंद्र सरकार ने प्रदेश की त्रासदी को संजीदगी से लिया है।
हिल्स स्टेट्स के लिए केंद्र की राहत नियमावली में हो बदलाव : मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह ने रविवार को राज्यतिथि गृह पीटरहॉफ में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा और केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर के साथ प्रदेश में आपदा से हुए भारी नुक्सान के संबंध में विस्तृत चर्चा की। उन्होंने राज्य में स्थितियां सामान्य करने के प्रदेश सरकार के प्रयासों को बल देने के लिए केदारनाथ और भुज जैसी त्रासदियों की तर्ज पर वित्तीय सहायता प्रदान करने की अपील की।
आपदा पीड़ितों की मदद के लिए योजनाओं में बदलाव लाने के तरीके खोजे प्रशासन
भारी बारिश से आई आपदा में प्रशासन आपदा पीड़ितों को ज्यादा से ज्यादा राहत प्रदान करने की कोशिश करे। जहां जमीन उपलब्ध हो वहां यह जमीन लोगों को दिए जाने के तरीके खोजें। घर खो चुके लोगों का घर बनाने के लिए किन-किन योजनाओं में सहयोग किया जा सकता है व भविष्य में योजनाओं में बदलाव लाकर लोगों की मदद की जा सकती है तो अधिकारी उसके तरीके खोजें।
जेपी नड्डा ने किया समरहिल शिव बावड़ी मंदिर हादसा स्थल का दौरा
भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि हिमाचल को एसडीआरएफ के तहत 200 करोड़ रुपए की एक और किस्त जारी कर दी गई है जोकि सोमवार को हिमाचल के खाते में पहुंच जाएगी। उन्होंने कहा कि शनिवार को उनकी दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ बैठक भी हुई है और उसमें हिमाचल को एसडीआरएफ के तहत 200 करोड़ रुपए की एक और किस्त जारी कर दी गई है।
प्रो. बिहारी लाल शर्मा बने संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय वाराणसी के कुलपति
हिमाचल प्रदेश के एक होनहार लाल की प्रखर प्रतिभा का देशभर में डंका बजा है। हिमाचल के बिलासपुर जिले के प्रो. बिहारी लाल शर्मा को उत्तर प्रदेश में स्थित देश के प्रतिष्ठित विश्वविद्यालय संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय वाराणसी का कुलपति नियुक्त किया गया है। उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आंनदीबेन पटेल ने 19 अगस्त को इस संबंध में अधिसूचना जारी की है।
शिव बावड़ी मंदिर हादसा : सर्च ऑप्रेशन का 7वां दिन, मलबे में दबे 3 लोगों का नहीं मिला सुराग
आंखों के सामने मलबा और निकल रहे शव देखकर हर आंख नम है। जहां सर्च ऑप्रेशन को 7 दिन हो गए हैं, वहीं मलबे में दबे 3 लोगों के जिंदा होने और अपनों को खोने के गम से परिजनों की आंखें पथरा गई हैं। शिव बावड़ी मंदिर में भूस्खलन के मलबे से अभी भी परिजन लापता लोगों के जिंदा होने की उम्मीद पाले हुए हैं।
कांग्रेस नेता के भाई की हत्या के मामले में तीसरा आरोपी पंजाब से गिरफ्तार
कांग्रेस के पूर्व प्रदेश सचिव बृजराज ठाकुर के बड़े भाई की हत्या के आरोप में पुलिस ने एक और 22 वर्षीय युवक को गिरफ्तार किया है। हत्याकांड मामले में यह तीसरी गिरफ्तारी है। आरोपी की पहचान समीपवर्ती शिमला जिला के कुपवी के लोहाणधार के नरेश के तौर पर की गई है।
बंजार में बुजुर्ग महिला व आनी में नाबालिग लड़की से हैवानियत की हदें पार
जिला कुल्लू के बंजार उपमंडल के एक गांव में बुजुर्ग महिला से दुष्कर्म की वारदात हुई है, वहीं आनी के एक गांव में नाबालिग लड़की को हवस का शिकार बनाया गया। पुलिस ने दोनों घटनाओं को लेकर मामले दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार बंजार क्षेत्र के गांव में आरोपी घर में घुसा और 85 वर्षीय बुजुर्ग महिला के साथ दुष्कर्म किया।
कोल बांध में वन विभाग के कर्मियों सहित 10 लोग फंसे
मंडी और बिलासपुर जिले की सीमा पर बने 800 मैगावाट क्षमता के एनटीपीसी के कोल बांध के जलाशय में 10 लोग फंस गए हैं। इनमें पांच वन विभाग के अधिकारी तथा कर्मचारी और पांच स्थानीय लाग शामिल हैं। सूचना मिलते ही प्रशासन ने सलापड़ से एनडीआरएफ की टीम मौके के लिए रवाना कर दी है। सीआईएसएफ और हिमाचल पुलिस के जवानों ने भी मोर्चा संभाल लिया है।