जेपी नड्डा व अनुराग ठाकुर आज करेंगे हिमाचल का दौरा, दिल्ली में भाजपा सांसदों पर बरसे मुख्यमंत्री, पढ़ें HP की 10 बड़ी खबरें

punjabkesari.in Sunday, Aug 20, 2023 - 06:21 AM (IST)

शिमला (ब्यूरो): मौसम विभाग के अनुसार रविवार व सोमवार को भारी बारिश का ऑॅरैंज अलर्ट रहेगा। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा तथा केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण तथा युवा सेवाएं व खेल मंत्री अनुराग ठाकुर रविवार को हिमाचल प्रदेश के दौरे पर रहेंगे। दिल्ली दौरे पर गए मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह ने हिमाचली सांसदों को लेकर दिए गए अपने बयान पर सफाई दी है। नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि विपक्ष में रहते हुए सरकार का सहयोग करने के अलावा त्रुटियों की बात करना भी जरूरी है। विश्व धरोहर शिमला-कालका रेल मार्ग पर ट्रेनों का संचालन अब फिलहाल 5 सितम्बर तक बंद रहेगा। प्रदेश हाईकोर्ट ने मानव भारती विश्वविद्यालय फर्जी डिग्री मामले में दायर किए चालान को पेश करने के आदेश दिए हैं। अभिनेता अनुपम खेर ने हिमाचल प्रदेश में आई प्राकृतिक आपदा पर चिंता व्यक्त की है। हिमाचल में भारी बारिश के कारण प्रदेशभर में बंद हुए करीब 3700 रूटों में से एचआरटीसी ने 2500 रूटों पर बस सेवा को बहाल कर दिया है। शिमला के समरहिल क्षेत्र में शिव बावड़ी मंदिर पर हुए भूस्खलन के बाद शवों के मिलने का क्रम जारी है। पुलिस ने मणिकर्ण में शांगना पुल के पास एक तस्कर को चरस की खेप के साथ गिरफ्तार किया है।

पढ़ें हिमाचल की बड़ी खबरें सिर्फ यहां

हिमाचल में 2 दिन भारी बारिश का ऑरैंज अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार रविवार व सोमवार को भारी बारिश का ऑॅरैंज अलर्ट रहेगा, जबकि 25 अगस्त तक खराब रहने वाले मौसम के तहत मंगलवार व बुधवार को यैलो अलर्ट रहेगा। इस दौरान मैदानी/निचले व मध्य पर्वतीय क्षेत्रों में 20 अगस्त से लेकर 25 अगस्त तक अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश के आसार हैं। 

जेपी नड्डा व अनुराग ठाकुर आज हिमाचल में करेंगे आपदा प्रभावित जिलों का दौरा
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा तथा केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण तथा युवा सेवाएं व खेल मंत्री अनुराग ठाकुर रविवार को हिमाचल प्रदेश के दौरे पर रहेंगे। अपने दौरे के दौरान भाजपा के दोनों नेता भारी वर्षा के कारण आई आपदा से प्रभावित सिरमौर, शिमला एवं बिलासपुर जिलों का दौरा करेंगे तथा प्रभावित लोगों से मिलकर अपनी संवेदना प्रकट करेंगे। 

भाजपा सांसदों व नेता प्रतिपक्ष पर बरसे CM सुखविंदर सिंह, प्रतिभा सिंह को लेकर कही ये बड़ी बात
दिल्ली दौरे पर गए मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह ने हिमाचली सांसदों को लेकर दिए गए अपने बयान पर सफाई दी है। मुख्यमंत्री ने दिल्ली में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि उन्होंने यह टिप्पणी भाजपा सांसदों को लेकर की है। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश पर आई इतनी बड़ी प्राकृतिक आपदा के बीच भाजपा सांसदों ने क्यों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मिलकर मदद नहीं मांगी। 

विपक्ष का त्रुटियों पर बात करना भी जरूरी, जो भी कहा जनहित में कहा : जयराम
मंडी में पत्रकार वार्ता करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि विपक्ष में रहते हुए सरकार का सहयोग करने के अलावा त्रुटियों की बात करना भी जरूरी है। अब तक जो भी बात कही है वो जनहित की बात की है। विपक्ष की भूमिका को दरकिनार कर एक-दूसरे की मदद कैसे की जाए इस पर पार्टी के विधायक और पदाधिकारी काम कर रहे हैं। 

शिमला-कालका रेल मार्ग पर 5 सितम्बर तक बंद रहेगा ट्रेनों का संचालन
विश्व धरोहर शिमला-कालका रेल मार्ग पर ट्रेनों का संचालन अब फिलहाल 5 सितम्बर तक बंद रहेगा। इसको लेकर अंबाला रेलवे मंडल ने रेलवे ट्रैक क्षतिग्रस्त होने के चलते सभी 7 ट्रेनों के संचालन बंद रखने की अवधि आगे बढ़ा दी है। भले ही रेलवे प्रबंधन की अधिसूचना के अनुसार इस ऐतिहासिक रेलवे ट्रैक पर सभी ट्रेनें 5 सितम्बर तक रद्द की गई हैं, लेकिन ट्रैक जिस तरह से क्षतिग्रस्त हुआ है, उससे ट्रैक को दुरुस्त करने में काफी समय लग सकता है।

फर्जी डिग्री मामले में हाईकोर्ट ने दायर किए चालान को पेश करने के दिए आदेश
प्रदेश हाईकोर्ट ने मानव भारती विश्वविद्यालय (एमबीयू) फर्जी डिग्री मामले में दायर किए चालान को पेश करने के आदेश दिए हैं। मुख्य न्यायाधीश एमएस रामचंद्र राव और न्यायाधीश अजय मोहन की खंडपीठ ने जांच में सही पाई गई डिग्रियों की सूची भी तलब की है। मामले की सुनवाई के दौरान सरकार की ओर से फर्जी डिग्री आपराधिक मामले दायर किए गए चालान को पेश करने के लिए अतिरिक्त समय की मांग की गई थी। 

हिमाचल में प्राकृतिक आपदा से चिंतित हुए अभिनेता अनुपम खेर, बोले-दृश्य देखकर दहल रहा दिल
अभिनेता अनुपम खेर ने हिमाचल प्रदेश में आई प्राकृतिक आपदा पर चिंता व्यक्त की है। उन्होंने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर अपनी चिंता प्रकट करते हुए कहा कि बीते कुछ दिनों से हिमाचल के अलग-अलग जगहों से जो दृश्य देखने को मिल रहे हैं, उनको देख दिल दहल रहा है, मन उदास है और सोच रहा हूं कि इस खूबसूरत देवभूमि पर ऐसा क्यों हो रहा है।

HRTC ने 2500 रूटों पर शुरू की बस सेवा, 1226 रूट अभी भी बंद
हिमाचल में भारी बारिश के कारण प्रदेशभर में बंद हुए करीब 3700 रूटों में से एचआरटीसी ने 2500 रूटों पर बस सेवा को बहाल कर दिया है, लेकिन अभी भी 1226 रूट प्रदेशभर में बंद हैं। इन रूटों के बंद होने के कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। रूट बंद होने से जहां प्रदेश के लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, वहीं एचआरटीसी को रोजाना लाखों रुपए का घाटा उठाना पड़ रहा है।

समरहिल शिव मंदिर हादसे में मलबे से एक और शव बरामद, 17 पहुंचा मृतकों का आंकड़ा
शिमला के समरहिल क्षेत्र में शिव बावड़ी मंदिर पर हुए भूस्खलन के बाद शवों के मिलने का क्रम जारी है। सर्च अभियान के छठे दिन शनिवार को मलबे से एक और शव बरामद किया गया है, जिससे मृतकों की संख्या अब 17 पहुंच गई है। शव की पहचान एचपीयू के दिवंगत प्रोफैसर पीएल शर्मा के पुत्र ईश शर्मा के रूप में हुई है।

मणिकर्ण में 2 किलोग्राम चरस के साथ दबोचा तस्कर
पुलिस ने मणिकर्ण में शांगना पुल के पास एक तस्कर को 2 किलोग्राम 7 ग्राम चरस की खेप के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ पुलिस ने मादक द्रव्य अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार पुलिस की एक टीम गश्त पर थी। इस दौरान पुल के समीप एक व्यक्ति को पूछताछ के लिए रोका गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News