हिमाचल में 10 जगहों पर बादल फटने से तबाही, शिमला में पुजारी का मर्डर, पढ़ें HP की 10 बड़ी खबरें
punjabkesari.in Monday, Aug 14, 2023 - 06:05 AM (IST)

शिमला (ब्यूरो): मौसम विभाग के अनुसार राज्य में 19 अगस्त तक मौसम खराब रहेगा जबकि 17 अगस्त तक यैलो अलर्ट रहेगा। रविवार को मंडी जिले में 9 अलग-अलग जगहों पर बादल फटने से भारी तबाही हुई है। वहीं सिरमौर जिला के कंडईवाला गांव में भी बादल फटा है। प्रदेश में भारी बारिश के कारण एचआरटीसी के 500 से ज्यादा रूट प्रभावित हुए हैं। शिमला के तहत आने वाले क्षेत्र कांटी गांव में भूतेश्वर महाराज मंदिर के पुजारी का मर्डर करने का मामला सामने आया है। शिमला जिला के उपमंडल रामपुर के अंतर्गत ननखड़ी में तेंदुए ने 10 वर्षीय बच्ची को मार डाला। पुलिस थाना अम्ब से चोरी का आरोपी पुलिस कस्टडी से फरार हो गया। मनाली के साथ लगती मनालसु नदी ने नहा रहे 5 बच्चे बह गए, जिन्हें पुलिस ने रैस्क्यू कर लिया। भारी बारिश के चलते प्रदेश सरकार ने राज्य के स्कूल व काॅलेजों में सोमवार को अवकाश घोषित कर दिया है। चम्बा जिले के भरमौर क्षेत्र की ग्राम पंचायत पियुरा के कुठेड़ गैहरा में महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई।
पढ़ें हिमाचल की बड़ी खबरें सिर्फ यहां
हिमाचल के 10 जिलों में बाढ़ की चेतावनी, 17 अगस्त तक रहेगा यैलो अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार राज्य में 19 अगस्त तक मौसम खराब रहेगा जबकि 17 अगस्त तक यैलो अलर्ट रहेगा। मौसम विभाग द्वारा 10 जिलों चम्बा, कांगड़ा, मंडी, कुल्लू, शिमला, सिरमौर, सोलन, हमीरपुर, किन्नौर व बिलासपुर में बाढ़ आने का अलर्ट जारी किया गया है और प्रशासन व पुलिस ने लोगों को नदी-नालों से दूर रहने की सलाह दी है, वहीं अनावश्यक यात्रा से बचने की हिदायत जारी की है।
मंडी में 9 जगहों पर बादल फटने से भारी तबाही
रविवार को मंडी जिले में 9 अलग-अलग जगहों पर बादल फटने से भारी तबाही हुई है। जानकारी के अनुसार उपमंडल सरकाघाट के जुकैन में बादल फटने से 60 परिवार बेघर हो गए हैं तथा 30 मवेशी दब गए हैं, वहीं भद्रोता के तकरेहड़ निवासी ऋषिकेश की मौत हो गई है।
नाहन के कंडईवाला में बादल फटने से तबाही, कई वाहन व पशु बहे
हाल ही में उपमंडल पांवटा साहिब के सिरमौरी ताल में बादल फटने की तबाही के बाद रविवार शाम को नाहन विधानसभा क्षेत्र के तहत आने वाली बर्मापापड़ी पंचायत के कंडईवाला गांव में भी बादल फटने की सूचना है। रविवार शाम करीब साढ़े 5 बजे भारी बरसात के कारण पहाड़ी से कंडईवाला गांव में मलबे के साथ आई जल प्रलय ने क्षेत्र में जमकर तबाही मचाई।
हिमाचल में बारिश से HRTC के 500 से अधिक रूट बंद
हिमाचल में भारी बारिश के कारण जनजीवन फिर से अस्त-व्यस्त हो गया है। प्रदेश में सड़कों के बंद होने से यातायात व्यवस्था भी पूरी तरह से चरमरा गई है। स्थिति ये है कि प्रदेश भर में एचआरटीसी के 500 से ज्यादा रूट प्रभावित हुए हैं। इन रूटों पर बस सेवा बंद हो गई है।
शिमला के भूतेश्वर महाराज मंदिर के पुजारी का मर्डर, झाड़ियों में मिला शव
शिमला के तहत आने वाले क्षेत्र कांटी गांव में भूतेश्वर महाराज मंदिर के पुजारी का मर्डर करने का मामला सामने आया है। इससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। पुजारी का शव मंदिर के साथ ही झाड़ियों में पड़ा हुआ था। पुजारी के शव का पता तब चला जब लोगों द्वारा उन्हें समारोह में बुलाया जाना था।
बहन के साथ लस्सी लेने गई 10 साल की बच्ची को उठा ले गया तेंदुआ
शिमला जिला के उपमंडल रामपुर के अंतर्गत ननखड़ी में तेंदुए ने 10 वर्षीय बच्ची पर हमला कर दिया। इस हमले के उपरांत तेंदुआ बच्ची को जंगल की ओर उठाकर ले गया। बच्ची की पहचान नीरा पुत्री वीरू बहादुर के रूप में हुई है। नेपाल मूल का ये परिवार लम्बे समय से ननखड़ी में रहता है। जानकारी के अनुसार 10 वर्षीय बच्ची अपनी बड़ी बहन के साथ गुरुदयाल के घर गत सायं साढ़े 7 बजे लस्सी लेने गई थी।
अम्ब में पुलिस कस्टडी से चोरी का आरोपी फरार
पुलिस थाना अम्ब से हाल ही में गिरफ्तार किया गया चोरी का आरोपी पुलिस कस्टडी से फरार हो गया। रविवार सायं हुई घटना में आरोपी थाने से निकल कर खेतों की तरफ भाग गया। घटना से थाने में हड़कंप मच गया और पुलिस टीमों ने आरोपी को पकड़ने के लिए क्षेत्र में घेराबंदी कर दी है।
मनालसु नदी में नहाने उतरे 5 बच्चे बहे, पुलिस व युवाओं ने किया रैस्क्यू
मनाली के साथ लगती मनालसु नदी ने नहा रहे 5 बच्चे बह गए, जिनमें से 3 नजदीक ही किनारे में लग गए जबकि 2 बच्चे 200 मीटर बह कर ब्यास नदी में जाकर फंसे। इसके बाद दोनों में से एक नदी के बहाव से किनारे लग गया जबकि दूसरा नदी के बीच में फंस गया। बच्चों के नदी में बहने की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची परंतु उपकरणों के अभाव में नदी में नहीं जा पाई।
हिमाचल में सोमवार को बंद रहेंगे सभी काॅलेज और स्कूल
हिमाचल प्रदेश में बीते 3 दिन से हो रही भारी बारिश के चलते प्रदेश सरकार ने राज्य के स्कूल व काॅलेजों में सोमवार यानी 14 अगस्त को अवकाश घोषित कर दिया है। ऐसे में सोमवार को सरकारी और निजी स्कूल व काॅलेजों में छुट्टी रहेगी। इस दौरान आंगनबाड़ी केंद्र भी बंद रहेंगे। रविवार को देर शाम शिक्षा विभाग के सचिव डॉक्टर अभिषेक जैन की ओर से यह आदेश जारी किए गए।
चम्बा के कुठेड़ में महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत
चम्बा जिले के भरमौर क्षेत्र की ग्राम पंचायत पियुरा के कुठेड़ गैहरा में महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतका की पहचान हश्नी देवी (26) पत्नी विनोद कुमार निवासी गांव कुठेड़ गैहरा डाकघर धरवाला के रूप में हुई है। रविवार दोपहर को शव का पोस्टमार्टम करवाया गया।