डिप्टी CM दिल्ली में उठाएंगे नंगल फ्लाईओवर का मामला, हाटी समुदाय ने ST का दर्जा मिलने पर सम्मानित किए जयराम, पढ़ें HP की 10 बड़ी खबरें
punjabkesari.in Monday, Aug 07, 2023 - 05:44 AM (IST)

शिमला (ब्यूरो): उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने नंगल में निर्माणाधीन फ्लाईओवर की धीमी गति पर सख्त रवैया अपनाया है। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि अमृत भारत स्टेशन स्कीम के तहत अम्ब अंदौरा रेलवे स्टेशन अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होगा। हाटी समुदाय को जनजातीय दर्जा मिलने पर शिमला में हाटी अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह अपने दिल्ली दौरे से वापस लौट आए हैं। हालांकि खराब मौसम के कारण वह रविवार को हिमाचल भवन चंडीगढ़ में रुके। अम्ब अंदौरा रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास कार्यक्रम में राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने कहा कि प्रधानमंत्री ने रेलवे विकास के क्षेत्र में नए अध्याय की शुरूआत की है। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि नंगल-ऊना-तलवाड़ा रेलवे लाइन पिछले 50 वर्षों से हांफ रही थी और पूरी नहीं हो रही थी, वे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सरकार ने 9 वर्षों में पूरा कर दिखाया है। चम्बा जिला में हुए 3 अलग-अलग सड़क हादसों में 4 लोगों की मौत हो गई जबकि एक व्यक्ति लापता है। वहीं एक बच्चे की नाले में बहने से मौत हो गई। कांगड़ा जिले के ज्वालामुखी के तहत मझीन गांव में एक गऊशाला के गिरने से एक महिला की मलबे में दबकर मौत हो गई। बिलासपुर जिला के स्वारघाट में एएनटीएफ की टीम ने 2 तस्करों को चरस की खेप के साथ पकड़ा है।
पढ़ें हिमाचल की बड़ी खबरें सिर्फ यहां
दिल्ली में केंद्रीय मंत्री से मिलकर उठाएंगे नंगल फ्लाईओवर का मामला
उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने नंगल में निर्माणाधीन फ्लाईओवर की धीमी गति पर सख्त रवैया अपनाया है। हिमाचल व पंजाब के लोग इस पुल के पूरा न होने से लगातार परेशान हो रहे हैं, ऐसे में अब उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री खुद दिल्ली में केंद्रीय मंत्री से मिलकर इस पुल को तय समय में पूरा करवाने का आग्रह करेंगे।
अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होगा अम्ब अंदौरा रेलवे स्टेशन, फाइव स्टार जैसे होंगे शौचालय
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि अमृत भारत स्टेशन स्कीम के तहत अम्ब अंदौरा रेलवे स्टेशन अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होगा। रविवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 508 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास का शिलान्यास किया है। अम्ब अंदौरा रेलवे स्टेशन पूरी तरह से चकाचक होगा।
केंद्र सरकार की मदद से हाटी समुदाय की 6 दशक पुरानी मांग हुई पूरी
हाटी समुदाय को जनजातीय दर्जा मिलने पर शिमला में हाटी अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री व नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष राजीव बिंदल, सांसद सुरेश कश्यप, विधायक सुखराम चौधरी, पूर्व सांसद वीरेंद्र कश्यप, विधायक रीना कश्यप उपस्थित रहे। अभिनंदन समारोह में हजारों की संख्या मे हाटी समुदाय के लोगों ने भाग लिया व समुदाय को जनजातीय दर्जा मिलने पर खुशी जताई।
दिल्ली दौरे से लौटे मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह, हिमाचल भवन चंडीगढ़ में रुके
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह अपने दिल्ली दौरे से वापस लौट आए हैं। हालांकि खराब मौसम के कारण वह रविवार को हिमाचल भवन चंडीगढ़ में रुके। अब उनके सोमवार को शिमला पहुंचने की संभावना है। शिमला पहुंचने के बाद मुख्यमंत्री यहां कुछ कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे तथा अधिकारियों से विभिन्न विभागीय विषयों को लेकर मंत्रणा करेंगे।
प्रधानमंत्री ने रेलवे विकास के क्षेत्र में की नए अध्याय की शुरूआत
अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत अम्ब अंदौरा रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने कहा कि यात्रियों को बेहतर सुविधाएं देने के लिए रेलवे ने यह योजना आरंभ की है। इससे हिमाचल के पर्यटन विकास को और गति मिलेगी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रेलवे विकास के क्षेत्र में एक नए अध्याय की शुरूआत की है।
कांग्रेस जो 50 वर्षों में नहीं कर पाई वह मोदी सरकार ने पूरा कर दिखाया
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि नंगल-ऊना-तलवाड़ा रेलवे लाइन पिछले 50 वर्षों से हांफ रही थी और पूरी नहीं हो रही थी, वे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सरकार ने 9 वर्षों में पूरा कर दिखाया है। अमृत भारत स्टेशन स्कीम के तहत अम्ब अंदौरा रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास शिलान्यास कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री ने जिला ऊना की जनता की तरफ से प्रधानमंत्री का धन्यवाद करते हुए कहा कि पीएम ने न केवल दौलतपुर चौक तक रेलवे लाइन पहुंचाई, बल्कि इसका इलैक्ट्रीफिकेशन भी करवा दिया।
चम्बा-जोत मार्ग पर कार हादसे में युवक-युवती की मौत
चम्बा-जोत मार्ग पर तलाई के पास एक दर्दनाक कार हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई। मृतकों में एक युवक व एक युवती शामिल हैं। कोई पहचान पत्र न होने के कारण उनकी शिनाख्त नहीं हो पाई है, जिसके बाद दोनों के शवों को मेडिकल कॉलेज के शव गृह में रखा गया है। कार पंजाब नंबर की है, जिस आधार पर अनुमान लगाया जा रहा है कि दोनों पंजाब के ही रहने वाले हैं लेकिन इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है।
चम्बा-कोलका मार्ग पर कार के खाई में गिरने से एक की मौत
चम्बा-कोलका मार्ग पर रविवार दोपहर एक कार भनेरा मोड़ के पास अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी जिससे कार में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि कार में सवार एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को उपचार के लिए मेडिकल काॅलेज लाया गया, जहां उपचार के बाद युवक की हालत में सुधार न होने पर उसे टांडा मेडिकल कॉलेज रैफर कर दिया गया।
बहन के साथ खेल रहा था 8 साल का मासूम, अचानक हो गया ये दर्दनाक हादसा
भटियात की ग्राम पंचायत टुंडी में घर के पास खेलते बच्चे का पांव फिसल गया और वह साथ लगते नाले में बह गया, जिससे बच्चे की मौत हो गई। सूचना मिलने पर प्रशासन और पुलिस चौकी प्रभारी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और मृतक के पिता को फौरी राहत राशि दी है। जानकारी के मुताबिक टुंडी पंचायत के बाग गांव का लक्ष जरयाल (8) पुत्र कालिदास घर के समीप दोपहर 2 बजे अपनी बहन के साथ खेल रहा था।
समुदाय विशेष के युवक पर हिंदू युवती को भगाने का आरोप, पंचायत के लोगों ने किया प्रदर्शन
विधानसभा क्षेत्र ज्वाली के अधीन पंचायत हरनोटा में समुदाय विशेष के युवक द्वारा हिंदू समुदाय की युवती को भगा ले जाने पर पंचायत वासियों में भारी रोष है। पंचायत वासियों ने समुदाय विशेष के खिलाफ रोष प्रदर्शन किया। पंचायत प्रधान रक्षा देवी व पंकज के नेतृत्व में हरनोटा में सैंकड़ों लोगों ने पहुंचकर प्रदर्शन किया।
2.279 KG चरस के साथ अमृतसर और राजस्थान के 2 तस्कर गिरफ्तार
एएनटीएफ की टीम ने जिला बिलासपुर में स्वारघाट के कैंची मोड़ में नाकाबंदी के दौरान अमृतसर और राजस्थान के 2 तस्करों को 2.279 किलोग्राम चरस की खेप के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपियों के खिलाफ मादक द्रव्य अधिनियम के तहत मामले दर्ज किए गए हैं। आरोपी अलग-अलग वोल्वो बसों में सफर कर रहे थे।
चम्बा मेडिकल काॅलेज में पेट दर्द से युवक की मौत
पंडित जवाहर लाल नेहरू मेडिकल काॅलेज एवं अस्पताल चम्बा में रविवार सुबह सवा 8 बजे पेट दर्द से पीड़ित 35 वर्षीय नरेश कुमार उर्फ बंटी पुत्र राम नारायण की मौत हो गई। नरेश कुमार की मौत के बाद परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही को जिम्मेदार ठहराया है।
ज्वालामुखी के मझीन गांव में पशुशाला ध्वस्त, मलबे में दबकर महिला की मौत
नादौन के साथ सटे ज्वालामुखी क्षेत्र की मझीन पंचायत में पशुशाला गिरने से मलबे के नीचे दबकर एक महिला की मौत हो गई जबकि उसकी सास और देवरानी गंभीर रूप से घायल हो गईं। मृतका की पहचान भागो देवी (40) पत्नी विपन कुमार के तौर पर हुई है, जबकि उसकी देवरानी राधा कुमारी (30) पत्नी सोनी कुमार तथा सास शकुंतला देवी (60) पत्नी रिखी राम निवासी गांव चौकी दबकेड़ को गंभीर अवस्था में टांडा रैफर किया गया है।
लिल्ह-प्रीणा सड़क पर बोलेरो जीप खाई में गिरी, पंचायत प्रधान की मौत...एक लापता
धरवाला-लिल्ह-प्रीणा संपर्क मार्ग पर रविवार देर रात 9 बजे के करीब एक बोलेरो कैंपर गाड़ी खाई में गिर गई। इस हादसे में गाड़ी सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई है जबकि एक अन्य व्यक्ति लापता है, जिसकी तलाश की जारी है। मृतक की पहचान ग्राम पंचायत प्रीणा के प्रधान अजीत कुमार के रूप में की गई है।