हिमाचल में 3 जगह बादल फटने से तबाही, सरकार ने कैबिनेट मीटिंग में लिए अहम फैसले, पढ़ें HP की 10 बड़ी खबरें
punjabkesari.in Wednesday, Jul 26, 2023 - 06:51 AM (IST)

शिमला (ब्यूरो): हिमाचल में आगामी दो दिनों की बारिश को लेकर मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। कुल्लू जिला के गड़सा व मणिकर्ण और चम्बा जिला के भरमौर में बादल फटने की घटनाएं हुई हैं। मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह की अध्यक्षता में आयोजित मंत्रिमंडल की बैठक में कई अहम निर्णय लिए गए हैं। हिमाचल प्रदेश ने डिजिटल प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में 3 प्रतिष्ठित पुरस्कार जीते हैं। पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने प्रदेश सरकार पर अपनी तरफ से फूटी कौड़ी न देकर केंद्र द्वारा जारी पैसों से ही राहत राशि जारी करने के आरोप लगाए हैं। प्रदेश सरकार ने आईएएस अधिकारी अमिताभ अवस्थी को सेवानिवृत्ति से ठीक पहले वाटर कमीशन के पहले अध्यक्ष के पद का दायित्व सौंपा है। शिमला जिला के सीसील होटल के पास कोटशेरा कॉलेज में पढ़ने वाले एसएफआई व एबीवीपी कार्यकर्ताओं के बीच खूनी संघर्ष हुआ। प्रदेश सचिवालय में जहां एक तरफ अंदर कैबिनेट चल रही थी तो दूसरी तरफ बाहर कर्मचारी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोले हुए थे।
पढ़ें हिमाचल की बड़ी खबरें सिर्फ यहां
हिमाचल में 2 दिन का ऑरैंज अलर्ट, 8 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी
हिमाचल में आगामी दो दिनों की बारिश को लेकर मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। विभाग ने प्रदेश के 8 जिलों चम्बा, कांगड़ा, शिमला, कुल्लू, मंडी, बिलासपुर, सोलन व सिरमौर जिले में भारी बारिश की चेतावनी दी है। वहीं रामपुर और ठियोग सब डिवीजन में सड़कें बंद होने और भारी बारिश के चेतावनी को लेकर सभी सरकारी व निजी स्कूल 28 जुलाई तक बंद कर दिए गए हैं।
कुल्लू के गड़सा व मणिकर्ण में बादल फटे, 5 मकान व 2 पुल बाढ़े में बहे
गड़सा वैली के पंचानाला में मंगलवार सुबह 4 बजे बादल फटने से तबाही मच गई। पंचानाला में बादल फटने से आई बाढ़ में 5 घर बह गए। इसके अलावा 15 घरों को नुक्सान हुआ है। भुंतर गड़सा मनियार सड़क भी कई जगहों पर बाढ़ में बह गई। तड़के जब नाला उफान पर आया तो इसमें लुढ़कती चट्टानों, पेड़ों की आवाज सुनकर लोग घरों से जान बचाकर भागे।
भरमौर के मछेतर नाले में बादल फटा, व्यक्ति की मौत
चम्बा जिला के उपमंडल भरमौर की चन्हौता पंचायत के मछेतर नाले में बादल फटने से नाले का जलस्तर बढ़ गया, जिसकी चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई, वहीं उसके अन्य साथियों ने भागकर अपनी जान बचाई। मृतक की पहचान विनय (65) पुत्र लेली राम निवासी गांव सलाबाग डाकघर कुनेड तहसील बैजनाथ जिला कांगड़ा के रूप में हुई है।
राज्य में शुरू होगी मुख्यमंत्री वन विस्तार योजना, नौकरियों का खुला पिटारा
मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह की अध्यक्षता में आयोजित मंत्रिमंडल की बैठक में मुख्यमंत्री वन विस्तार योजना आरंभ करने पर निर्णय लिया गया। इस योजना के माध्यम से राज्य के सभी जिलों में स्थित बंजर चोटियों एवं पहाड़ियों को शामिल करते हुए राज्य में हरित आवरण को बढ़ावा दिया जाएगा।
सरकार ने IAS अमिताभ अवस्थी को सौंपा वाटर कमीशन के अध्यक्ष पद का दायित्व
प्रदेश सरकार ने आईएएस अधिकारी अमिताभ अवस्थी को सेवानिवृत्ति से ठीक पहले वाटर कमीशन के पहले अध्यक्ष के पद का दायित्व सौंपा है। अवस्थी 5 दिन बाद 31 जुलाई को सेवानिवृत्त हो रहे हैं। प्रदेश सरकार ने वाटर कमीशन फॉर वाटर सैस के अध्यक्ष के अलावा 3 सदस्यों को भी नियुक्त किया है।
डिजिटल प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में हिमाचल को मिले 3 पदक
हिमाचल प्रदेश ने डिजिटल प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में देशभर में अपनी पहचान बनाई है। इस क्षेत्र में सराहनीय कार्य के लिए हिमाचल ने ईटी गवर्नमैंट डिजिटेक अवार्ड्स-2023 में 3 प्रतिष्ठित पुरस्कार जीते हैं। इन पुरस्कारों में एक स्वर्ण पदक और दो रजत पदक शामिल हैं। 5 अगस्त को गोवा में आयोजित होने वाले पुरस्कार समारोह में प्रदेश को यह पदक प्रदान किए जाएंगे।
जयराम ने साधा निशाना, बोले-केंद्र सरकार के पैसे से राहत राशि बांट रही राज्य सरकार
पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने सुखविंदर सिंह सरकार पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के पास फूटी कौड़ी नहीं है, जिसका सरकार में बैठे लोग निरंतर स्वयं जिक्र करते थक नहीं रहे हैं। आपदा में हुई त्रासदी के प्रभावितों को जो राशि सरकार दे रही है, वह प्रदेश को केंद्र सरकार से मिली 364 करोड़ रुपए की राशि से वितरित की जा रही है।
SFI व ABVP कार्यकर्ताओं के बीच खूनी संघर्ष, 12 घायल
शिमला जिला के सीसील होटल के पास कोटशेरा कॉलेज में पढ़ने वाले एसएफआई व एबीवीपी कार्यकर्ताओं के बीच खूनी संघर्ष हुआ। जिसमें दोनों ही गुट के 12 छात्र घायल हुए हैं। दोनों गुटों में तेजधार हथियार दराट व ग्रिप से हमला हुआ है। इसमें कुछ कार्यकर्ताओं के सिर फटे हैं और कइयों के मुंह में गंभीर चोटें आई हैं। इस लड़ाई से कॉलेज में अन्य छात्रों के बीच भी हड़कंप मचा हुआ है।
अंदर चलती रही कैबिनेट, बाहर सचिवालय कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन
प्रदेश सचिवालय में मंगलवार को जहां एक तरफ अंदर कैबिनेट चल रही थी तो दूसरी तरफ बाहर कर्मचारी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोले हुए थे। सचिवालय कर्मचारियों गेट मीटिंग के बाद दो टूक कहा कि दूसरे विभागों, बोर्ड व निगमों से लिपिकों को सैकेंडमैंट के आधार पर सचिवालय में लाने के लिए भर्ती एवं प्रदोन्नति नियमों में संशोधन किए जाने की जो प्रक्रिया चल रही है, उसको किसी भी सूरत में सहन नहीं किया जाएगा।
भाजपा की विमला देवी बनीं जिला परिषद अध्यक्ष
पिछले लगभग 4 माह से जिला परिषद के अध्यक्ष पद के लिए चल रही खींचतान को आज उस समय विराम लग गया जब चुनाव में खड़े दोनों उम्मीदवारों को 7-7 मत पड़े और इसका निर्णय पीठासीन अधिकारी द्वारा पर्ची निकाल कर किया गया। पीठासीन अधिकारी एवं डीसी की देखरेख में संपन्न इस मतदान में भाजपा की कुठेड़ा वार्ड की सदस्य विमला देवी को जिला परिषद अध्यक्ष के लिए निर्वाचित घोषित किया गया।