केंद्रीय टीम के सामने नुक्सान की पूरी तस्वीर रखेगी सरकार, बद्दी में नकली दवा कंपनी का भंडाफोड़, पढ़ें HP की 10 बड़ी खबरें

punjabkesari.in Sunday, Jul 16, 2023 - 11:49 PM (IST)

शिमला (ब्यूरो): हिमाचल में मानसून के बीच में सोमवार को 5 जिलों में बाढ़ आने की चेतावनी जारी की गई है। सरकार हिमाचल प्रदेश में गत दिनों भारी बारिश व बाढ़ से हुए नुक्सान की पूरी तस्वीर आकलन करने आ रही केंद्रीय टीम के समक्ष पेश करेगी। बद्दी में एक नकली दवाई बनाने वाली कंपनी का भंडाफोड़ हुआ है। ग्राम पंचायत जगोठी के बजरेट कोटी गांव में बीती रात बादल फटने से शिकड़ी नदी में बाढ़ आ गई। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह ने रविवार को शिमला में हिमाचल प्रदेश के आपदा प्रभावित लोगों की सहायता के उद्देश्य से एक डिजिटल प्लेटफार्म का शुभारंभ करते हुए आपदा राहत कोष-2023 वैबसाइट लॉन्च की। उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि प्रदेश में हुई भारी बारिश से जल शक्ति विभाग को 1411 करोड़ रुपए का नुक्सान हुआ है। नेता प्रतिपक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि हर मदद करने के बावजूद भी मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह द्वारा केंद्र का कोई आर्थिक सहयोग न मिलने की बात करना दुर्भाग्यपूर्ण है। राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में हाल ही में भारी बारिश से आई आपदा के लिए केंद्र सरकार की ओर से अभी तक किसी भी प्रकार की मदद प्राप्त नहीं हुई है। सरकार ने अवार्डी शिक्षकों के सेवा विस्तार को लेकर नई पॉलिसी जारी कर दी है।

पढ़ें हिमाचल की बड़ी खबरें सिर्फ यहां

हिमाचल के 5 जिलों में बाढ़ की चेतावनी, जानिए कब तक खराब रहेगा मौसम
मानसून के बीच में सोमवार को 5 जिलों में बाढ़ आने की चेतावनी जारी की गई है, जबकि राज्य में 23 जुलाई तक मौसम खराब रहेगा। मौसम विभाग द्वारा 5 जिलों शिमला, कुल्लू, चंबा, कांगड़ा व सिरमौर में बाढ़ आने की संभावना जताई गई है। राज्य में सोमवार को भी ऑरैंज अलर्ट रहेगा, जबकि उसके बाद 3 दिन यैलो अलर्ट रहेगा। 

केंद्रीय टीम के सामने नुक्सान की पूरी तस्वीर रखेगी हिमाचल सरकार
सरकार हिमाचल प्रदेश में गत दिनों भारी बारिश व बाढ़ से हुए नुक्सान की पूरी तस्वीर आकलन करने आ रही केंद्रीय टीम के समक्ष पेश करेगी। केंद्रीय टीम के दौरे से पहले मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह ने अपने आवास ओक ओवर में अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में बाढ़ व भारी बारिश से अधिक प्रभावित क्षेत्रों का पूरा ब्यौरा तैयार किया गया। इस दौरान केंद्रीय टीम के हिमाचल में ठहरने सहित उन्हें प्रभावित क्षेत्रों तक पहुंचाने को लेकर भी कार्ययोजना तैयार की गई। 

बद्दी में नकली दवाई बनाने वाली कंपनी का भंडाफोड़
बद्दी में एक नकली दवाई बनाने वाली कंपनी का भंडाफोड़ हुआ है। यह कंपनी मैनकाइंड व इंटास फार्मा की नकली दवाइयां बना रही थी। विभाग ने कंपनी को सीज करने के बाद दवाइयां को कब्जे में ले लिया है। वहीं कंपनी का संचालक मौके से फरार हो गया है। नकली दवाई बनाने की सूचना मिलने पर ड्रग विभाग के अधिकारियों ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बद्दी स्थित एक ट्रांसपोर्ट गोदाम साई रोड बद्दी में दबिश दी तो वहां पर नकली दवाइयों का एक बड़ा भंडार मिला। 

बजरेट कोटी में बादल फटने से आई बाढ़ ने मचाई तबाही, खेत बहे...पेयजल योजनाओं को नुक्सान
ग्राम पंचायत जगोठी के बजरेट कोटी गांव में बीती रात बादल फटने से शिकड़ी नदी में बाढ़ आ गई। बाढ़ के पानी से लोगों के खेत बह गए तथा समाला के पास बनी जल शक्ति विभाग की 3 उठाऊ पेयजल योजनाओं में पानी घुस गया व सभी लिफ्टें क्षतिग्रस्त हो गई। इन लिफ्टों से करीब एक दर्जन गांव को पीने का पानी उपलब्ध करवाया जाता था। 

सीएम सुखविंदर सिंह ने किया आपदा राहत कोष-2023 वैबसाइट का शुभारंभ
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह ने रविवार को शिमला में हिमाचल प्रदेश के आपदा प्रभावित लोगों की सहायता के उद्देश्य से एक डिजिटल प्लेटफार्म का शुभारंभ करते हुए आपदा राहत कोष-2023 वैबसाइट लॉन्च की। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि दानी सज्जन डैबिट कार्ड, क्रैडिट कार्ड, नैट बैंकिंग, क्यूआर कोड और यूपीआई जैसी विभिन्न भुगतान विधियों का उपयोग करके कहीं से भी इस आपदा राहत कोष-2023 में अंशदान कर सकते हैं। 

जल शक्ति विभाग के कर्मियों का कार्य सराहनीय, 4623 पेयजल योजनाएं कीं रिस्टोर
उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि प्रदेश में हुई भारी बारिश से जल शक्ति विभाग को 1411 करोड़ रुपए का नुक्सान हुआ है। यह नुक्सान काफी बड़ा है, जिससे उबरने में समय लगेगा। जल शक्ति विभाग के कर्मचारी जान जोखिम में डालकर जनता को पानी उपलब्ध करवाने में जुटे हुए हैं। 72 घंटों में जल शक्ति विभाग के हजारों कर्मचारियों ने दिन-रात मेहनत कर 4623 योजनाओं को चालू करने में कामयाबी हासिल की है। 

CM के आरोप बेबुनियाद, आपदा में हिमाचल का पूरा सहयोग कर रही केंद्र सरकार
नेता प्रतिपक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि हर मदद करने के बावजूद भी मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह द्वारा केंद्र का कोई आर्थिक सहयोग न मिलने की बात करना दुर्भाग्यपूर्ण है। मुख्यमंत्री आरोप लगाने की बजाय प्रभावितों तक राहत पहुंचाने का कार्य करें। आपदा में डीजल का दाम बढ़ाकर लोगों पर बोझ डालने वाले केंद्र सरकार पर बेबुनियाद आरोप लगा रहे हैं। 

राजस्व मंत्री बोले-हिमाचल को आपदा के लिए केंद्र से नहीं मिली कोई भी आर्थिक सहायता
राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में हाल ही में भारी बारिश से आई आपदा के लिए केंद्र सरकार की ओर से अभी तक किसी भी प्रकार की मदद प्राप्त नहीं हुई है। नेगी ने राज्य सरकार को आपदा राहत के तहत केंद्र सरकार की ओर से 400 करोड़ रुपए की सहायता प्रदान किए जाने के केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर और पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के बयान पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि केंद्र सरकार की ओर से राज्य आपदा राहत कोष में प्रतिवर्ष 360 करोड़ रुपए की राशि जारी की जाती है।

अवार्डी शिक्षकों को झटका, सरकार ने बदली सेवा विस्तार की पॉलिसी
सरकार ने अवार्डी शिक्षकों के सेवा विस्तार को लेकर नई पॉलिसी जारी कर दी है। इसमें अवार्डी शिक्षकों को सेवा विस्तार देने के बाद उनका प्रति माह का वेतन तय किया है, जो काफी कम है। स्टेट और नैशनल अवार्डी जेबीटी, टीजीटी, सीएचटी, सी एंड वी व पीईटी का प्रति माह 20 हजार वेतन तय किया गया है। प्रवक्ता, पीजीटी, डीपीई व हैडमास्टर का प्रति माह 25 हजार व प्रधानाचार्य का प्रति माह 30 हजार वेतन तय किया गया है। 

बरोटीवाला के पास महिला कर्मचारियों से भरी बस पलटी, चालक सहित 19 घायल
पंचकूला से बद्दी की एक स्पिनिंग मिल्स में आ रही कंपनी की बस बरोटीवाला के निकट मंधाला में पलट गई, जिसमें ड्राइवर समेत 19 लोग घायल हो गए। हादसे में 3 महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गईं, जिन्हें चंडीगढ़ के अस्पताल भेज दिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पंचकूला से बद्दी की एक धागा कंपनी की बस सुबह करीब साढ़े 6 बजे महिला कर्मचारियों को लेकर आ रही थी।

कोटखाई में 4 वर्षीय बच्ची की दुष्कर्म के बाद हत्या, पुलिस जांच में जुटी
कोटखाई थाने में एक 4 वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म करने के बाद उसे मौत के घाट उतारने के आरोप परिजनों ने लगाए हैं। पुलिस के अनुसार मामले को 302, 376 आईपीसी व धारा 4, 6 पोक्सो एक्ट के तहत दर्ज किया है। घटना कोटखाई तहसील के एक गांव की है। जानकारी के अनुसार पिछले कई वर्षों से एक नेपाली मूल का परिवार इस गांव में रहता है व मजदूरी कर जीवन यापन कर रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News