केंद्र ने आपदा प्रभावित हिमाचल को जारी किए 180.40 करोड़, सरकार ने 60 घंटे में सुरक्षित निकाले 60000 लोग, पढ़ें HP की 10 बड़ी खबरें
punjabkesari.in Friday, Jul 14, 2023 - 12:13 AM (IST)

शिमला (ब्यूरो): राज्य में अभी मानसून की बारिश थमने का नाम नहीं ले रही है और जान व माल के नुक्सान का क्रम जारी है। भारी बारिश के चलते बाढ़ से प्रभावित हिमाचल प्रदेश की त्वरित सहायता के लिए केंद्रीय गृह मंत्रालय ने राज्य सरकार को 180.40 करोड़ रुपए की पहली किस्त जारी कर दी है। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा है कि राज्य सरकार ने 60 घंटे के भीतर बरसात के कारण आई आपदा के बीच 60000 पर्यटकों को सुरक्षित निकाला है। जिला मुख्यालय ऊना के साथ लगते गांव मलाहत नगर की बेटी स्मृति जसवाल फ्रांस में विद्यार्थियों को इंगलिश पढ़ाएगी। पर्यटन नगरी मनाली में कई होटल, सड़कें, घर, जमीनें, अन्य व्यापारिक प्रतिष्ठान ब्यास नदी में समा गए हैं और कई बाढ़ से जर्जर हो चुके भवन खड़े हैं जो किसी काम के नहीं रहे। गिरिपार क्षेत्र के तहत शिलाई उपमंडल की कुहंट पंचायत के कांडी गांव की एक 13 वर्षीय बच्ची की खड्ड में बह जाने से मौत हो गई। भारी बारिश के बीच दिल्ली में आई बाढ़ को देखते हुए हिमाचल व चंडीगढ़ से दिल्ली जाने वाली एचआरटीसी बसें अब सिंधु बॉर्डर तक चलेंगी। दृष्टिबाधित होने के कारण जिस बच्ची को मंडी के एक स्कूल ने दाखिला देने से इंकार कर दिया था, वह अब काॅलेज असिस्टैंट प्रोफैसर बन कर अन्य बच्चों को ज्ञान की रोशनी बांटेगी। भारी बारिश और बाढ़ के कारण जिला कुल्लू में अभी तक 20 शव बरामद हुए हैं। हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (एचपीयू) ने स्नातकोत्तर स्तर की परीक्षाएं स्थगित कर दी हैं।
पढ़ें हिमाचल की बड़ी खबरें सिर्फ यहां
हिमाचल में 17 जुलाई तक भारी बारिश का यैलो अलर्ट जारी
राज्य में अभी मानसून की बारिश थमने का नाम नहीं ले रही है और जान व माल के नुक्सान का क्रम जारी है। मानसून की भारी बारिश के बीच एक बार फिर से मौसम विभाग की ओर से 14 से 17 जुलाई तक भारी वर्षा का यैलो अलर्ट जारी किया गया है और 19 जुलाई तक मौसम खराब रहने के दौरान लोगों से नदी-नालों से दूर रहने का आह्वान किया गया है।
आपदा प्रभावित हिमाचल को केंद्र ने जारी की 180.40 करोड़ की पहली किस्त
भारी बारिश के चलते बाढ़ से प्रभावित हिमाचल प्रदेश की त्वरित सहायता के लिए केंद्रीय गृह मंत्रालय ने राज्य सरकार को 180.40 करोड़ रुपए की पहली किस्त जारी कर दी है। केंद्रीय सूचना प्रसारण व युवा सेवाएं खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने वीरवार को दिल्ली में गृहमंत्री अमित शाह से भेंट कर हिमाचल प्रदेश की त्वरित सहायता के लिए उनका आभार प्रकट किया।
आपदा के बीच 60 घंटे में 60000 लोगों को सुरक्षित निकाला
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा है कि राज्य सरकार ने 60 घंटे के भीतर बरसात के कारण आई आपदा के बीच 60000 पर्यटकों को सुरक्षित निकाला है। उन्होंने कहा कि लगभग 15000 फुट की ऊंचाई और माइनस 10 डिग्री तापमान जैसे विपरीत हालात में भी राजस्व मंत्री ने 300 लोगों की सुरक्षित वापसी सुनिश्चित की है।
ऊना के मलाहत की बेटी स्मृति फ्रांस में विद्यार्थियों को पढ़ाएगी इंगलिश
जिला मुख्यालय ऊना के साथ लगते गांव मलाहत नगर की बेटी स्मृति जसवाल फ्रांस में विद्यार्थियों को इंगलिश पढ़ाएगी। फ्रांस एम्बैसी ने उसका चयन इंगलिश ट्यूटर के तौर पर किया है। एम्बैसी ने स्मृति का वीजा लगाने के साथ-साथ उसे स्कूल भी अलॉट कर दिए हैं और वहां रहने की व्यवस्था भी कर दी गई। स्मृति फ्रांस में नार्मेंडी क्षेत्र के अर्जेंटीना शहर में 2 स्कूलों में विद्यार्थियों को पढ़ाएगी।
मनाली में 12 मकानों-होटलों का नामोनिशन मिटा, 20 के करीब वाहन अभी लापता
पर्यटन नगरी मनाली में कई होटल, सड़कें, घर, जमीनें, अन्य व्यापारिक प्रतिष्ठान ब्यास नदी में समा गए हैं और कई बाढ़ से जर्जर हो चुके भवन खड़े हैं जो किसी काम के नहीं रहे। मनाली में बाहंग से लेकर चौरी बाजार तक लगभग 12 मकानों-होटलों का तो नामोनिशान मिट गया जबकि इतने ही भवनों को अब खतरा हो गया है। इनमें 4 सरकारी इमारतें भी हैं।
शादी समारोह से दादी के साथ घर लौट रही 13 वर्षीय बच्ची के साथ दर्दनाक हादसा
गिरिपार क्षेत्र के तहत शिलाई उपमंडल की कुहंट पंचायत के कांडी गांव की एक 13 वर्षीय बच्ची अनुष्का की खड्ड में बह जाने से मौत हो गई। हादसा वीरवार दोपहर करीब एक बजे उस समय पेश आया, जब अनुष्का अपनी दादी सीता देवी के साथ एक शादी समारोह से अपने गांव की तरफ जा रही थी।
Delhi में बाढ़ की स्थिति, Sindhu Borde तक ही चलेंगी HRTC की बसें
भारी बारिश के बीच दिल्ली में आई बाढ़ को देखते हुए हिमाचल व चंडीगढ़ से दिल्ली जाने वाली एचआरटीसी बसें अब सिंधु बॉर्डर तक चलेंगी। दिल्ली में कश्मीरी गेट तक बाढ़ का पानी भर जाने के बाद कश्मीरी गेट तक सभी बसों के रूटों को रद्द कर दिया है, ऐसे में दिल्ली से चंडीगढ़ जाने वाली बसों को सिंधु बॉर्डर तक ही चलाया जाएगा।
दृष्टिबाधित प्रतिभा जसवाल बनी असिस्टैंट प्रोफैसर
दृष्टिबाधित होने के कारण जिस बच्ची को मंडी के एक स्कूल ने दाखिला देने से इंकार कर दिया था, वह अब काॅलेज असिस्टैंट प्रोफैसर बन कर अन्य बच्चों को ज्ञान की रोशनी बांटेगी। हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में पीएचडी की छात्रा, राष्ट्रीय रिसर्च फैलोशिप विजेता और उमंग फाऊंडेशन की सदस्य प्रतिभा ठाकुर ने वीरवार शिमला के प्रतिष्ठित राजीव गांधी राजकीय महाविद्यालय (कोटशेरा) शिमला में प्रधानाचार्य डाॅ. अनुपमा गर्ग के समक्ष राजनीति विज्ञान की असिस्टैंट प्रोफैसर का कार्यभार ग्रहण किया।
कुल्लू में आपदा का शिकार हुए 20 लोगों के शव बरामद, 11 की हुई पहचान
भारी बारिश और बाढ़ के कारण जिला कुल्लू में 8 से 12 जुलाई तक 20 शव बरामद हुए हैं। इनमें 11 मृतकों की पहचान की जा चुकी है। आने वाले दिनों में जैसे-जैसे नदियों व खड्डों का जलस्तर घटता जाएगा तो और शवों की बरामदगी हो सकती है। बरामद हुए इन शवों में से 10 शव ब्यास नदी में मिले हैं तथा 7 श्रद्धालुओं के शव श्रीखंड यात्रा के रास्ते में मिले हैं।
HPU ने स्थगित कीं स्नातकोत्तर स्तर की परीक्षाएं
हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (एचपीयू) ने स्नातकोत्तर स्तर की परीक्षाएं स्थगित कर दी हैं। प्रदेश में बीते दिनों हुई भारी बारिश के कारण उत्पन्न परिस्थितियों को देखते हुए विश्वविद्यालय ने इन परीक्षाओं को स्थगित कर दिया है। अब परिस्थितियां ठीक होने पर विश्वविद्यालय प्रशासन नए सिरे से इन परीक्षाओं की डेटशीट जारी करेगा। वीरवार को विश्वविद्यालय प्रशासन ने इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी है।