कुल्लू के सैंज में बरपा कुदरत का कहर, सीएम ने हवाई सर्वेक्षण कर लिया बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का जायजा, पढ़ें HP की 10 बड़ी खबरें
punjabkesari.in Wednesday, Jul 12, 2023 - 12:46 AM (IST)

शिमला (ब्यूरो): भारी व तबाही वाले मानसून की रैड अलर्ट वाली बारिश के बाद अब लोगों को थोड़ी राहत मिलने वाली है। कुल्लू जिला में बंजार विधानसभा क्षेत्र के सैंज में बाढ़ ने तबाही मचा दी। सोलन के शामती में भारी भूस्खलन से काफी नुक्सान हुआ है। डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि हिमाचल में सभी पर्यटक सुरक्षित हैं। सरकार सबका परिवार की तरह ख्याल रख रही है। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने जिला कुल्लू और मंडी में बाढ़ प्रभावित इलाकों का हवाई दौरा किया तथा भुंतर एयरपोर्ट पर अधिकारियों के साथ बैठक की। वहीं बाढ़ प्रभाविताें के साथ रात्रि भोज भी किया। उधर, थुनाग में हुई तबाही का जायजा ने लेने पर नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने सीएम पर निशाना साधते हुए कही कि मुख्यमंत्री को सब कुछ बंद करने में खुशी मिलती है लेकिन मेहरबानी करके आपदा में इस तरह की राजनीति नहीं करनी चाहिए। राजधानी शिमला में पानी को लेकर हालात बिगड़ते जा रहे हैं। सब्जी मंडी सोलन में टमाटर ने नया कीर्तिमान स्थापित किया है। मौसम को देखते हुए प्रदेश सरकार ने सरकारी स्कूलों में मानसून ब्रेक एडवांस में कर दी है।
पढ़ें हिमाचल की बड़ी खबरें सिर्फ यहां
हिमाचल में आज व कल बारिश से राहत, फिर रहेगा यैलो अलर्ट
भारी व तबाही वाले मानसून की रैड अलर्ट वाली बारिश के बाद अब लोगों को थोड़ी राहत मिलने वाली है। हालांकि यह राहत सिर्फ 2 दिन बुधवार व वीरवार को रहेगी, जबकि शुक्रवार व शनिवार को फिर यैलो अलर्ट रहेगा। मंगलवार को ऑरैंज अलर्ट के बीच राजधानी शिमला सहित अधिकांश क्षेत्रों में सुबह से ही बादल छाए रहे और शाम के समय धूप खिली तो लोगों ने राहत की सांस ली, लेकिन शाम को कुछ जगहों पर बारिश भी हुई।
कुल्लू के सैंज में बाढ़ ने मचाई तबाही, 42 दुकानें व 33 मकान बहे
कुल्लू जिला में बंजार विधानसभा क्षेत्र के सैंज में बाढ़ ने तबाही मचा दी। मंगल को अमंगल से इलाके में अफरा-तफरी का आलम रहा। सैंज में बहने वाली खड्ड में दिन के समय आई बाढ़ 42 दुकानों व 33 मकानों को ले डूबी। हालांकि जानी नुक्सान की अभी सूचना नहीं है। सैंज में खड्ड के एक तरफ को काॅलेज व बाजार है जबकि दूसरी तरफ काफी बड़ा बाजार है व बीच में बने पुल से आर-पार जाने के लिए रास्ता है।
सोलन के शामती में भूस्खलन, 3 भवन गिरे...26 घरों को खाली करवाया
सोलन के शामती में भारी भूस्खलन से काफी नुक्सान हुआ है। यहा पर करीब 3 भवन गिर गए हैं जबकि करीब 26 घरों को खाली करवाया गया है। शामती के साई बाबा मंदिर के पास में भूस्खलन से मत्स्य विभाग के कार्यालय सहित 3 मकान गिर गए हैं। इसके अलावा शामती के साई बाबा मंदिर का गेट भी गिर गया जबकि गत दिवस शाम के समय काली माता मंदिर के नजदीक भी एक मकान गिरा है।
हिमाचल में सभी पर्यटक सुरक्षित, चिंता न करें...सरकार रख रही पूरा ख्याल
हिमाचल में सभी पर्यटक सुरक्षित हैं। सरकार सबका परिवार की तरह ख्याल रख रही है। हम अतिथि देवो भव: की नीति पर चलने वाले लोग हैं। प्रदेश में आया हर सैलानी हमारा मेहमान है। हम सभी का उसी प्रकार ध्यान रख रहे हैं। यह बात मंगलवार को उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने मंडी में अधिकारियों के साथ बैठक कर जिले के विभिन्न हिस्सों में अत्यधिक बारिश से पैदा हुई स्थिति की समीक्षा के बाद कही।
CM ने कुल्लू और मंडी में हवाई सर्वेक्षण करके लिया बाढ़ प्रभावित इलाकों का जायजा
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने जिला कुल्लू और मंडी में बाढ़ प्रभावित इलाकों का हवाई दौरा किया तथा भुंतर एयरपोर्ट पर अधिकारियों के साथ बैठक की। कुल्लू परिधि गृह में भी उन्होंने अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए। 3 दिनों में हुई भारी बारिश से बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करके उन्होंने अधिकारियों से सारी जानकारी ली।
सीएम ने वीआईपी ठाठ छोड़ बाढ़ प्रभावित लोगों के साथ खाया लंगर
बाढ़ प्रभावित क्षेत्र कुल्लू का दौरा करने पहुंचे मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह एक बार फिर अपनी सादगी की मिसाल पेश की। मुख्यमंत्री ने वीआईपी ठाठ छोड़कर आपदा में प्रभावित हुए लोगों के साथ जमीन पर बैठकर लंगर खाया।
आपदा में राजनीति छोड़कर युद्धस्तर पर राहत और बचाव के कार्य करें मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री को सब कुछ बंद करने में खुशी मिलती है लेकिन मेहरबानी करके आपदा में इस तरह की राजनीति नहीं करनी चाहिए। आपदा में युद्धस्तर पर राहत और बचाव के कार्य करने चाहिए। इसके लिए ऐसा मैकेनिज्म बनाना चाहिए, जिससे जरूरी साजो-सामान आपदा में फंसे लोगों तक पहुंचाया जा सके। ऐसी आपदा में बिना किसी भेदभाव के आपदा प्रभावितों को मदद पहुंचानी चाहिए।
शिमला में पानी को लेकर मचा हाहाकार, वार्डों में पानी भरने को लगी लाइनें
राजधानी शिमला में पानी को लेकर हालात बिगड़ते जा रहे हैं। परियोजनाओं में बाढ़ आने के बाद से शहर में वाटर सप्लाई पूरी तरह से ठप्प पड़ी हुई है, इसके चलते शिमला में पानी को लेकर हाहाकार मच गया है। मंगलवार को लगातार छठे दिन भी लोगों को जलापूर्ति नहीं मिली है। गुम्मा, गिरि समेत अन्य परियोजनाएं बंद पड़ी हुई हैं।
सोलन सब्जी मंडी में 3300 रुपए में बिका टमाटर का क्रेट
सब्जी मंडी सोलन में टमाटर ने आज नया कीर्तिमान स्थापित किया है। टमाटर का क्रेट 2500 से लेकर 3300 रुपए तक बिका है। दामों में आए उछाल की वजह मंडी में टमाटर सहित शिमला मिर्च व फ्रासबीन की कम आपूर्ति रही। चंडीगढ़-शिमला राष्ट्रीय उच्च मार्ग सहित संपर्क मार्ग बंद होने की वजह से मंडी में टमाटर व अन्य सब्जियों की बहुत कम आपूर्ति हुई है।
स्कूलों में मानसून की छुट्टियाें के शैड्यूल में बदलाव, जानिए कब खुलेंगे स्कूल
मौसम को देखते हुए प्रदेश सरकार ने सरकारी स्कूलों में मानसून ब्रेक एडवांस में कर दी है। राज्य के विंटर वैकेशन स्कूल सहित कुल्लू जिला, लाहौल-स्पीति, किन्नौर, पांगी, भरमौर के स्कूलों में यह ब्रेक दी गई है। राज्य के विंटर वैकेशन स्कूलों सहित किन्नौर, पांगी, भरमौर में 15 जुलाई तक ये छुट्टियां की गई हैं। इन स्कूलों में 10 से 15 जुलाई तक मानसून ब्रेक दी गई है।