हिमाचल में बारिश ने मचाई तबाही, सरकार ने 2 दिन के लिए बंद किए स्कूल-कॉलेज, पढ़ें HP की 10 बड़ी खबरें

punjabkesari.in Monday, Jul 10, 2023 - 05:21 AM (IST)

शिमला (ब्यूरो): रैड अलर्ट के बीच शनिवार रात्रि व रविवार सुबह से हुई बारिश ने प्रदेश में खूब तबाही मचाई। जहां 17 लोगों को अपनी जान से हाथ धोने पड़े हैं, वहीं 2 दिनों की इस भारी वर्षा ने 240 करोड़ की संपत्ति को नुक्सान पहुंचाया है। वहीं खराब मौसम के चलते सरकार से मान्यता प्राप्त स्कूल-कॉलेजों को 2 दिन  के लिए बंद कर दिया है। जिला किन्नौर के तांगलिंग में शनिवार देर शाम किन्नौर घूमने आए एक पर्यटक की तांगलिंग खड्ड में गिरने से मौत हो गई है। शिमला व ठियोग में 2 मकान भूस्खलन की चपेट में आए गए, जिसमें 4 लोगों की मौत हो गई। मूसलाधार बारिश के बाद ब्यास नदी में रौद्र रूप दिखाते हुए मंडी में जमकर तबाही मचाई। वहीं कुल्लू व लाहौल स्पीति में भी बारिश के चलते करोड़ों की संपत्ति को नुक्सान पहुंचा है। सराज विधानसभा क्षेत्र के थुनाक में आई बाढ़ ने एक दोमंजिला मकान को चपेट में ले लिया, वहीं बाजार में भी काफी नुक्सान किया। भारी बारिश के चलते सतलुज नदी का जलस्तर बढ़ने पर नाथपा-झाखड़ी जलविद्युत परियोजना के गेट खोल दिए गए हैं। चम्बा में रावी नदी का जलस्तर खतरनाक तरीके से बढ़ने से बकानी के पास वर्षों पुराना पुल नदी के बहाव में तिनके की भांति बह गया। शिमला जिला के उपमंडल कुमारसेन तहत कोटगढ़ के पानेवली मे भारी बारिश के साथ भूस्खलन होने से मकान गिर गया जिसमें परिवार के 3 लोगों की दबकर मौत हो गई।

पढ़ें हिमाचल की बड़ी खबरें सिर्फ यहां

बारिश से एक दर्जन पुल बहे...6 हाईवे सहित 765 सड़कें बंद, 17 लोगों की मौत
रैड अलर्ट के बीच शनिवार रात्रि व रविवार सुबह से हुई बारिश ने प्रदेश में खूब तबाही मचाई। जहां 17 लोगों को अपनी जान से हाथ धोने पड़े हैं, वहीं 2 दिनों की इस भारी वर्षा ने 240 करोड़ की संपत्ति को नुक्सान पहुंचाया है। कई जगहों पर बादल फटे, भूस्खलन से मार्ग अवरुद्ध हुए और एक दर्जन पुल बह गए हैं, वहीं लाहौल-स्पीति में बर्फबारी हुई, जबकि प्रदेश के पहाड़ी, मैदानी व मध्यम इलाकों में मूसलाधार बारिश हुई है। 

हिमाचल में 2 दिन बंद रहेंगे स्कूल-कॉलेज
हिमाचल प्रदेश में सरकार से मान्यता प्राप्त स्कूल-कॉलेजों को 2 दिन (10 व 11 जुलाई) के लिए बंद कर दिया गया है। सरकार ने ये फैसला खराब मौसम के चलते लिया है। आदेशाें के मुताबिक राज्य में स्कूल शिक्षा बोर्ड से संबद्ध सभी सरकारी/निजी स्कूल और एचपीयू और एसपीयू से संबद्ध सरकारी/निजी कॉलेज अगले 2 दिनों के लिए बंद रहेंगे। 

किन्नौर घूमने आए चंडीगढ़ के पर्यटक के साथ हादसा
जिला किन्नौर के तांगलिंग में शनिवार देर शाम किन्नौर घूमने आए एक पर्यटक की तांगलिंग खड्ड में गिरने से मौत हो गई है। मृतक की पहचान कबीर सिंघानिया पुत्र राम प्रसाद सिंघानिया (46) निवासी सैक्टर-38 पश्चिम डेडू मजार कालोनी मकान नंबर 91 चंडीगढ़ के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार कबीर सिंघानिया एक दोस्त के साथ किन्नौर घूमने आया था तथा शनिवार शाम को दोस्त के साथ तांगलिंग खड्ड के पास से गुजर रहा था कि अचानक उसका पांव फिसल गया और वह खड्ड में जा गिरा।

शिमला व ठियोग में भूस्खलन की चपेट में आए 2 मकान, 4 लोगों की मौत
शिमला जिला के रझाणा में भूस्खलन से एक मकान क्षतिग्रस्त हो गया। इस हादसे में दादी-पोती की मौत गई। मलबे की चपेट में आई 21 वर्षीय पोती के शव काे निकाल लिया गया है जबकि दादी का शव नहीं निकाला गया है। बताया जा रहा है कि हादसा उस वक्त हुआ जब दादी-पोती मकान में सो रही थीं। अचानक भूस्खलन हुआ और मकान मलबे की चपेट में आ गया। मौके पर लोग राहत एवं बचाव कार्य में जुटे हुए हैं।

मंडी में ब्यास नदी ने मचाई तबाही, 100 साल पुराना पंडोह पुल बाढ़ में बहा
मंडी जिले में बीते चौबीस घंटे से लगातार हो रही बारिश का कहर बरपा है। लगातार हो रही मूसलाधार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। ब्यास और उहल नदियों समेत कई नदी-नालों का जलस्तर बढ़ने से बाढ़ की स्थिति बनी हुई है। ब्यास-सतलुज लिंक परियोजना के पंडोह बांध का पानी ब्यास नदी में छोड़ने से बाढ़ आ गई जिसके चलते पंडोह कस्बे के बाजार में पानी घुसने से एक घर के लोग बाढ़ के पानी में घिर गए, जिन्हें एनडीआरएफ की टीम ने रैस्क्यू कर सुरक्षित निकाला।

सराज के थुनाग में बाढ़ की चपेट में आया दोमंजिला मकान, बाजार में घुसा मलबा
सराज विधानसभा क्षेत्र के मुख्य बाजार थुनाग में रविवार को हुई बारिश के कारण एक बार फिर से मलबा घुस गया। जानकारी के अनुसार यह दिल दहलाने वाला मंजर तांदी-थुनाग सड़क मार्ग की ओर से आया था। यह मलबा भारी-भरकम लकड़ियों के ठेलों के साथ बाजार में प्रवेश कर गया। इससे बाजार व आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया। लकड़ियों और मलबे की बाढ़ को देखते ही आसपास के लोगों ने शोर मचाना व जोर-जोर से सीटियां बजाना शुरू कर दिया।

सतलुज नदी का जलस्तर बढ़ने पर नाथपा-झाखड़ी जलविद्युत परियोजना के गेट खोले
भारी वर्षा के कारण सतलुज नदी का जलस्तर बढ़ गया है, ऐसे में नदी के आसपास क्षेत्रों में जाने पर पूरी तरह से पाबंदी लगा दी है। सतलुज नदी के नाथपा डैम में पानी की मात्रा 1500 क्यूमैक्स मापी गई है, वहीं पानी बढ़ने के बाद नाथपा-झाखड़ी जलविद्युत परियोजना के गेट भी खोल दिए हैं। इसके अलावा सिल्ट की मात्रा भी करीब 1200 पीपीएम से अधिक मापी गई। इसके कारण परियोजना में बिजली उत्पादन भी बंद हो गया है। 

रावी नदी ने धरा रौद्र रूप, तिनके की तरह बह गया बकानी पुल
चम्बा में मौसम के बिगड़े मिजाज ने काफी कहर बरपाया। तेज बारिश के कारण नदी-नाले उफान पर हैं। रावी नदी का जलस्तर खतरनाक तरीके से बढ़ने से बकानी के पास वर्षों पुराना पुल नदी के बहाव में तिनके की भांति बह गया। गनीमत रही कि इस दौरान पुल से कोई नहीं गुजर रहा था। इससे बड़ा हादसा होने से टल गया। उधर, चमेरा चरण-3 के पावर हाऊस के पास बिजली टावर क्षतिग्रस्त हो गया।

मूसलधार बारिश से कुल्लू व लाहौल-स्पीति में करोड़ों रुपए की संपत्ति तबाह
मूसलधार बारिश ने जिला कुल्लू और लाहौल-स्पीति में तबाही मचा दी। भयंकर बारिश ने करोड़ों रुपए की संपत्ति नष्ट कर डाली। जिला कुल्लू के लंकाबेकर में मकान पर मलबा गिरने से महिला की मौत हो गई जबकि 3 मकान ब्यास नदी में बह गए। लाहौल के छतड़ू में 3 लोग बह गए जबकि पतलीकूहल में एक व्यक्ति की बहने से मौत हो गई। ग्राहण नाले में बाढ़ आने से आधा दर्जन वाहन बह गए जबकि 12 वाहन क्षतिग्रस्त हो गए।

मकान धंसने से पति-पत्नी और बेटे की मौत, चंडीगढ़-मनाली फोरलेन बंद
हिमाचल में लगातार हो रही भारी बारिश से जन जीवन पूरी तरह से अस्त व्यस्त हो गया है। पूरे राज्य में बाढ़ के पानी से हाहाकार मच गया है और नदियां व नाले पूरी तरह से उफान पर हैं।  भूस्खलन के चलते चंडीगढ़-मनाली फोरलेन आवाजाही के लिए बंद कर दिया है और पर्यटकों को पुराने NH से कुल्लू-मनाली जाने के निर्देश दिए गए हैं। शिमला जिला के उपमंडल कुमारसेन तहत कोटगढ़ के पानेवली मे भारी बारिश के साथ भूस्खलन होने से मकान गिर गया जिसमें परिवार के 3 लोगों की दबकर मौत हो गई। मृतकों में पति-पत्नी और बेटा शामिल है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News