हिमाचल में 10 जुलाई तक बारिश का यैलो अलर्ट, ऊना में अंतिम संस्कार करने गए लोग बाढ़ में फंसे, पढ़ें HP की 10 बड़ी खबरें
punjabkesari.in Friday, Jul 07, 2023 - 06:16 AM (IST)

शिमला (ब्यूरो): राज्य में मानसून एक बार फिर सक्रिय हो गया है। मौसम विभाग ने 4 दिन तक यैलो अलर्ट जारी किया है। तिब्बतियों के सर्वोच्च धर्मगुरु दलाईलामा ने वीरवार को अपना 88वां जन्मदिवस मनाया। सीएम सुखविंदर सिंह उन्हें जन्मदिन की शुभकामानाएं देने मैक्लोडगंज पहुंचे। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें फोन पर जन्मदिन की बधाई दी। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह ने वीरवार को 12.30 करोड़ रुपए की लागत से बने मिनी सचिवालय का शुभारंभ करने के बाद भाजपा पर जमकर निशाना साधा। वहीं नेता प्रतिपक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने प्रदेश में बढ़ते क्राइम को लेकर कांग्रेस सरकार का घेरा। हिमाचल में पैट्रोल भी शतकवीर बन गया है। लाहौल-स्पीति में प्रतिलीटर पैट्रोल के दाम 100 रुपए पार कर गए हैं। विधानसभा क्षेत्र ऊना के तहत गांव चड़तगढ़ में अंतिम संस्कार के दौरान ग्रामीण बाढ़ में फंस गए। मां बगलामुखी के दर्शन करने पहुंचे सीएम ने कहा कि शानन विद्युत परियोजना हमारा अधिकार है और लीज के तहत कानून ने हमें यह अधिकार दिया है व हम उसे लेकर रहेंगे। लोक निर्माण विभाग मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि भाजपा नेता हिमाचल प्रदेश में अस्थिरता का माहौल पैदा करने का प्रयास कर रहे हैं। सिरमौर जिला के मुख्यालय नाहन में 25 जून को हुई भगवान श्री जगन्नाथ यात्रा के दौरान महिलाओं के लाखों रुपए के सोने के गहने चुराने के मामले में पुलिस ने अंतर्राज्यीय चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है। हमीरपुर से मंडी वाया टौणीदेवी एनएच-3 के डबल लेन कार्य में लगे मिक्सचर डंपर के खाई में गिरने से चालक की मौके पर ही मौत हो गई।
पढ़ें हिमाचल की बड़ी खबरें सिर्फ यहां
हिमाचल में फिर सक्रिय हुआ मानसून, 10 जुलाई तक यैलो अलर्ट जारी
राज्य में मानसून एक बार फिर सक्रिय हो गया है। मौसम विभाग ने 4 दिन तक यैलो अलर्ट जारी किया है। यानी 10 जुलाई तक भारी वर्षा व अंधड़ चलने की संभावनाएं हैं, जबकि मौसम 12 जुलाई तक खराब रहेगा। वीरवार को राजधानी शिमला सहित कई इलाकों में वर्षा हुई है, जिसमें शिमला में 1.8, सुंदरनगर में 4, भुंतर में 5, धर्मशाला में 2.3, ऊना में 30.8, नाहन में 1, सोलन में 12, कांगड़ा 3, मंडी 0.8, डल्हौजी व चम्बा 4, कुफरी 3 तथा मशोबरा में 8 मिलीमीटर वर्षा हुई है।
हिमाचल में शतकवीर बना पैट्रोल, लाहौल-स्पीति में प्रतिलीटर 100 रुपए के पार हुए दाम
हिमाचल में पैट्रोल भी शतकवीर बन गया है। लाहौल-स्पीति में प्रतिलीटर पैट्रोल के दाम 100 रुपए पार कर गए हैं। वीरवार को यहां पर 100.58 रुपए प्रतिलीटर पैट्रोल के दाम रहे हैं जबकि बुधवार को यहां पर 99.21 रुपए की दर से बिका । 3 जुलाई को भी लाहौल-स्पीति में पैट्रोल के दाम 100.58 रुपए प्रतिलीटर थे।
धर्मगुरु दलाईलामा ने मनाया 88वां जन्मदिन
तिब्बतियों के सर्वोच्च धर्मगुरु दलाईलामा ने कहा कि विश्व के कई देशों के लोग मुझे सुनते हैं, जो मैं कहता हूं, उसकी सराहना करते हैं। मुझे विश्व शांति नोबल पुरस्कार मिला है, मैं अपनी ओर से विश्व में शांति और मानवता की एकता की प्रार्थना करता हूं। वीरवार को अपने 88वें जन्मदिवस के उपलक्ष्य पर मैक्लोडगंज सुगलागखांग बौद्ध मठ में आयोजित कार्यक्रम के दौरान दलाईलामा ने कहा कि मैं एक इंसान हूं, छोटे से समय में मैंने विश्व को शांति का संदेश दिया है, मैं चाहता हूं कि हर किसी में भाईचारा हो।
CM सुखविंदर सिंह ने साधा निशाना, बोले-भाजपा ने मौज-मस्ती में बिताए 5 साल
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह ने वीरवार को 12.30 करोड़ रुपए की लागत से बने मिनी सचिवालय का शुभारंभ करने के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि प्रदेश के हितों को सही मंच पर उठाया जा रहा है। प्रदेश हित के लिए भाजपा को भी सरकार का साथ देना चाहिए, क्योंकि यह प्रदेश के हितों की लड़ाई है।
हिमाचल में हर तरह का माफिया सक्रिय, सरकार ने लोगों को भगवान भरोसे छोड़ा
प्रदेश में हर तरह का माफिया सक्रिय है। प्रदेश में अपराध का बोलबाला है। माफिया दिनदहाड़े गोलियां चला रहे हैं लेकिन उन पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। ये आरोप लगाते हुए नेता प्रतिपक्ष एवं पूर्व सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि पहले ऊना में खनन को लेकर स्थानीय नेता और वर्तमान में उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री खूब शोर-शराबा करते थे। आज ऊना में खनन माफिया गोलीबारी कर रहा है, खनन जोरों पर है तो वह खामोश क्यों हैं? वह खनन माफिया पर कोई कार्रवाई क्यों नहीं करवा रहे हैं?
ऊना के चड़तगढ़ में अंतिम संस्कार करने गए ग्रामीण बाढ़ में फंसे
विधानसभा क्षेत्र ऊना के तहत गांव चड़तगढ़ के ग्रामीणों को उस समय मुसीबतों का सामना करना पड़ा जब वे गांव के ही एक व्यक्ति की मौत के बाद संस्कार के लिए खानपुर हनुमान मंदिर के पास श्मशानघाट गए हुए थे। ग्रामीणों ने पूरी प्रथा के बाद शव को अग्नि के हवाले किया और इसी दौरान बारिश शुरू हो गई और बाढ़ का पानी श्मशानघाट में घुस आया।
दलाईलामा को जन्मदिन की शुभकामनाएं देने मैक्लोडगंज पहुंचे CM
तिब्बतियों के सर्वोच्च धर्मगुरु दलाईलामा के 88वें जन्मदिन पर उन्हें शुभकामनाएं देने सीएम सुखविंदर सिंह वीरवार को मैक्लोडगंज पहुंचे। उन्होंने कहा कि दलाईलामा 88वां जन्मदिन मना रहे हैं लेकिन आज भी ऐसा लगता है कि पूरी तरह से यंग हैं। जिन मूल्यों को उन्होंने संजोकर रखा है, वे हमारे लिए प्रेरणा के स्रोत हैं। उन्होंने कहा कि तिब्बती समुदाय के लोगों और प्रदेश के बीच 75 वर्षों का गहरा रिश्ता है।
शानन विद्युत परियोजना हिमाचल का अधिकार, हम उसे लेकर रहेंगे
शानन विद्युत परियोजना हमारा अधिकार है और लीज के तहत कानून ने हमें यह अधिकार दिया है व हम उसे लेकर रहेंगे। पंजाब हमारा बड़ा भाई है और कानून के तहत पंजाब को शानन विद्युत परियोजना को हिमाचल को दे देना चाहिए। उक्त शब्द मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह ने देहरा के बनखंडी स्थित माता बगलामुखी मंदिर में दर्शनों के बाद पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहे।
हिमाचल में अस्थिरता का माहौल पैदा करने का प्रयास कर रहे भाजपा नेता
भाजपा नेता हिमाचल प्रदेश में अस्थिरता का माहौल पैदा करने का प्रयास कर रहे हैं। पूर्व सीएम एवं विपक्ष के नेता जयराम ठाकुर, पार्टी के हिमाचल प्रभारी अविनाश राय खन्ना तथा त्रिलोक कपूर महाराष्ट्र के राजनीतिक घटनाक्रम का हवाला देकर राज्य का माहौल खराब करने का प्रयास कर रहे हैं लेकिन हिमाचल में कांग्रेस की मजबूत सरकार है तथा वह अपना 5 वर्ष का कार्यकाल पूरा करेगी।
पुलिस ने किया अंतर्राज्यीय चोर गिरोह का पर्दाफाश, दिल्ली से दबोचा दंपति
जिला मुख्यालय नाहन में 25 जून को हुई भगवान श्री जगन्नाथ यात्रा के दौरान महिलाओं के लाखों रुपए के सोने के गहने चुराने के मामले में पुलिस ने अंतर्राज्यीय चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है। इस मामले में देश की राजधानी दिल्ली से एक दंपति को गिरफ्तार किया है जबकि गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश जारी है। आरोपियों के कब्जे से सोने के गहनों सहित नकदी भी बरामद की है।
NH-3 के निर्माण कार्य में लगा मिक्सचर डंपर खाई में गिरा, चालक की मौत
हमीरपुर से मंडी वाया टौणीदेवी एनएच-3 के डबल लेन कार्य में लगा मिक्सचर डंपर बारीं मंदिर के पास सड़क से करीब 25 फुट नीचे खाई में गिर गया, इस हादसे में मिक्सचर डंपर चला रहे चालक की मौके पर ही मौत हो गई है। मृतक चालक की पहचान रणजीत सिंह (60) पुत्र हरि सिंह निवासी गांव गुडमभर, डाकघर भांवला, सरकाघाट के रूप में हुई है।