हिमाचल में होगा ड्रोन उत्पादन, प्लानिंग एरिया में आएगा फोरलेन किनारे का 100 मीटर क्षेत्र, पढ़ें HP की 10 बड़ी खबरें

punjabkesari.in Thursday, Jul 06, 2023 - 06:30 AM (IST)

शिमला (ब्यूरो): मौसम के करवट बदलते ही जहां प्रदेश की चोटियों पर हिमपात हो रहा है तो मैदानी क्षेत्रों में बारिश अपना कहर बरपा रही है। प्रदेश में ड्रोन उत्पादन आरंभ होगा। इसके लिए 2 कंपनियों ने 200 करोड़ के एमओयू साइन किए हैं। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में वर्तमान वित्त वर्ष में 1000 लोकमित्र केंद्र खोले जाएंगे। देश में फोरलेन किनारे 100 मीटर तक का क्षेत्र प्लानिंग एरिया यानी टीसीपी के दायरे में आएगा। सराज के आराध्य देव चुंजवाला के हारियानों में देवता के रथ को लेकर अब नया विवाद खड़ा हो गया है। विधानसभा क्षेत्र हरोली में बरसात की पहली बारिश से नुकसान की सूचना मिलते ही उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री शिमला में अपने सभी कार्यक्रम रद्द कर हरोली पहुंच गए। नेता प्रतिपक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने आरोप लगाया है कि मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री व मंत्री मस्त हैं तथा उनको लोगों की कोई फिक्र नहीं है। प्रदेश के काॅलेजों को 265 नए असिस्टैंट प्रोफैसर (काॅलेज कैडर) मिले हैं। नादौन में एटीएम कार्ड बदलकर महिला के खाते से करीब एक लाख 90 हजार रुपए निकालने के मामले में पुलिस ने 3 आरोपियों को पकड़ा है। 

पढ़ें हिमाचल की बड़ी खबरें सिर्फ यहां

रोहतांग, बारालाचा व शिंकुला दर्रे सहित चोटियों पर हिमपात
रोहतांग, बारालाचा व शिंकुला सहित ऊंची चोटियों में हिमपात हुआ है। दूसरी ओर लाहौल घाटी सहित मनाली में दिनभर बारिश का क्रम चलता रहा। पर्यटन निगम के टैम्पो में शिंकुला पहुंचे 16 सैलानियों का स्वागत बर्फ के फाहों से हुआ। पर्यटन निगम की बस सेवा का बुधवार को पहला दिन था। सड़क की हालत बेहतर न होने के चलते निगम ने 35 की बजाय 16 सीटर टैम्पो को शिंकुला भेजा। 

ऊना में घरों में घुसा बाढ़ का पानी, खेत-खलिहान जलमग्न...गाड़ियां बहीं
ऊना जिला में प्री मानसून की पहली बारिश लोगों को गहरे जख्म दे गई। कुछ देर की बारिश ने प्रशासनिक व्यवस्थाओं की पोल खोलकर रख दी। कई गाड़ियां बाढ़ की भेंट चढ़ी तो कई स्थानों पर सड़क के हिस्से ही गायब हो गए। सबसे अधिक नुक्सान हरोली क्षेत्र में हुआ। यहां सैंकड़ों हैक्टेयर भूमि पर फसल खराब हो गई। खेत-खलिहान पानी में डूब गए। स्वां नदी ने बारिश के बाद विकराल रूप धारण कर लिया है। 

हिमाचल में होगा Drone Production, 200 करोड़ के निवेश को MoU साइन
प्रदेश में ड्रोन उत्पादन आरंभ होगा। पालमपुर में आयोजित प्रदेश की प्रथम ड्रोन कॉन्क्लेव में ड्रोन उत्पादक कंपनियों ने हिमाचल में ड्रोन उत्पादन में अपनी रुचि दिखाई है, ऐसे में 2 कंपनियों ने प्रदेश में ड्रोन उत्पादन के क्षेत्र में 200 करोड़ रुपए के निवेश के लिए समझौता पत्र हस्ताक्षरित किए हैं। ये दोनों कंपनियां प्रदेश में ड्रोन उत्पादन का कार्य करेंगी। पालमपुर में आयोजित ड्रोन कॉन्क्लेव में देशभर से 35 ड्रोन उत्पादक कंपनियों ने भाग लिया।

हिमाचल में इस वर्ष खोले जाएंगे 1000 लोकमित्र केंद्र
हिमाचल प्रदेश में वर्तमान वित्त वर्ष में 1000 लोकमित्र केंद्र खोले जाएंगे। इन्हें खोलने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों को प्राथमिकता दी जाएगी। इससे जहां ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं को घर-द्वार पर स्वरोजगार के अवसर मिलेंगे, वहीं विभिन्न तरह के प्रमाण पत्र बनाने के लिए कार्यालयों के चक्कर भी नहीं काटने पड़ेंगे, साथ ही इन केंद्रों के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में बेहतर इंटरनैट सुविधा मुहैया करवाई जाएगी। 

परिक्रमा करने निकले देव चुंजवाला को छीन ले गए दूसरी हार के देवलू
सराज के आराध्य देव चुंजवाला के हारियानों में देवता के रथ को लेकर अब नया विवाद खड़ा हो गया है। परिक्रमा करने निकले देव चुंजवाला के रथ को जौणी हार के देवलुओं द्वारा जबरन छीनकर ले जाने का मामला सामने आया है। घटना के दौरान दो गुटों के बीच हुई हाथापाई में देवता के 4 कारिंदे जख्मी हो गए हैं।

हिमाचल में प्लानिंग एरिया में आएगा फोरलेन किनारे का 100 मीटर क्षेत्र 
हिमाचल प्रदेश में फोरलेन किनारे 100 मीटर तक का क्षेत्र प्लानिंग एरिया यानी टीसीपी के दायरे में आएगा। इसके तहत परवाणू-शिमला एनएच-5, शिमला-मटौर एनएच, पठानकोट-मंडी एनएच और कीरतपुर-मनाली एनएच-3 आएंगे। अभी इन चारों पर फोरलेन का कार्य प्रगति पर है, ऐसे में अनियोजित, अनियमित और बड़े पैमाने पर अनधिकृत निर्माण गतिविधियों को नियंत्रित करने के लिए फोरलेन प्लानिंग एरिया गठित होगा। 

शिमला में सभी कार्यक्रम रद्द कर हरोली पहुंचे डिप्टी सीएम, बाढ़ प्रभावित इलाकों का किया दौरा
विधानसभा क्षेत्र हरोली में बरसात की पहली बारिश से नुकसान की सूचना मिलते ही उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने शिमला में अपने सभी कार्यक्रम रद्द किए और वे हरोली पहुंच गए। अग्निहोत्री ने हरोली पहुंचते ही बाढ़ से प्रभावित इलाकों का दौरा किया और जिला प्रशासन को तुरंत राहत कार्य चलाने के निर्देश दिए तथा जो सड़कें बंद हुई थी उन्हें खोलने के निर्देश दिए। अग्निहोत्री के निर्देशों के बाद प्रशासनिक आमला फील्ड में उतर गया और राहत के कार्य भी चले। 

मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री व मंत्री मस्त, हिमाचल के लोगों की नहीं कोई फिक्र : जयराम
नेता प्रतिपक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने आरोप लगाया है कि मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री व मंत्री मस्त हैं तथा उनको लोगों की कोई फिक्र नहीं है। ऐसे में लोग मुख्यमंत्री व मंत्रियों की गाड़ी के आगे खड़े होकर न्याय मांग रहे हैं जोकि ठीक नहीं है। उन्होंने कहा कि जनमंच के बंद होने के कारण जनता परेशान है क्योंकि उनकी समस्याओं का निवारण करने के लिए कोई कार्यक्रम शुरू नहीं किया गया है। 

हिमाचल के काॅलेजों को मिले 265 नए असिस्टैंट प्रोफैसर
हिमाचल प्रदेश के काॅलेजों को 265 नए असिस्टैंट प्रोफैसर (काॅलेज कैडर) मिले हैं। लोक सेवा आयोग की सिफारिश के आधार पर बुधवार को उच्च शिक्षा विभाग ने विभिन्न विषयों में असिस्टैंट प्रोफैसरों की नियुक्ति के आदेश जारी किए। इसके साथ ही इनको विभिन्न काॅलेजों में तैनाती भी दे दी है। बुधवार को जारी आदेशों के तहत लोक प्रशासन विषय में 8 असिस्टैंट प्रोफैसरों को नियुक्ति दी गई है।

एटीएम कार्ड बदल कर महिला के खाते से पैसे निकाले वाले हरियाणा के 3 आरोपी गिरफ्तार
नादौन में एटीएम कार्ड बदलकर महिला के खाते से करीब एक लाख 90 हजार रुपए निकालने के मामले में पुलिस ने 3 आरोपियों को पकड़ने में सफलता हासिल की है। महिला की शिकायत के बाद हरकत में आई पुलिस ने तीनों आरोपियों को उस समय धर-दबोचा, जब वे अपनी कार द्वारा ज्वालामुखी की ओर भाग रहे थे। 

धर्मशाला के सिद्धबाड़ी में किराए के मकान से 6.61 लाख की ड्रग मनी बरामद
नूरपुर और कांगड़ा पुलिस की विशेष टीम ने संयुक्त कार्रवाई के दौरान तहसील धर्मशाला के सिद्धबाड़ी के एक गांव में छापेमारी कर किराए के मकान से 6.61 लाख रुपए की ड्रग मनी बरामद की। पुलिस जानकारी के अनुसार नूरपुर पुलिस ने एक जुलाई को किरण कुमार पुत्र राजेश कुमार और मुकेश कुमार पुत्र सुफल राम से 19.67 ग्राम चिट्टा और 29 हजार नकदी के साथ गिरफ्तार किया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News