अब घर बैठे बन सकेंगे लर्नर ड्राइविंग लाइसैंस, सरकार ने बढ़ाया सर्किट व रैस्ट हाऊस में ठहरने का किराया, पढ़ें HP की 10 बड़ी खबरें

punjabkesari.in Saturday, Jul 01, 2023 - 07:17 AM (IST)

शिमला (ब्यूरो): हिमाचल में मानसून धीमा पड़ गया है। मौसम विभाग ने आगामी 4 जुलाई तक प्रदेश भर में बारिश होने की संभावना जताई है लेकिन किसी प्रकार का यैलो व ऑरैंज अलर्ट जारी नहीं किया है। हिमाचल में अब वाहन चलाने के लिए लर्नर ड्राइविंग लाइसैंस बनाना आसान होगा। हिमाचल के बस अड्डों में बसों की एंट्री की दरों में बढ़ौतरी हुई है। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी किन्नर कैलाश यात्रा 1 अगस्त से आरंभ होगी तथा 15 अगस्त तक चलेगी। उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने शुक्रवार को दिल्ली में कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से मुलाकात की। पूर्व मुख्यमंत्री एवं विपक्ष के नेता जयराम ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस सरकार कर्ज पर कर्ज लेकर प्रदेश की जनता को कर्ज के बोझ तले दबा रही है। शिमला स्थित सर्किट हाऊस विल्ली पार्क व राज्य अतिथि गृह पीटरहॉफ को छोड़कर राज्य सरकार के शेष सर्किट हाऊस व रैस्ट हाऊस में ठहरने के लिए किराए की नई दरों को लागू किया गया है। राष्ट्रीय औ‍षधि मूल्य निर्धारण प्राधिकरण (एनपीपीए) ने शूगर, हार्ट व बीपी, आंख, कान व विटामिन सहित 51 दवाओं की कीमतें निर्धारित की हैं। अंतर्राष्ट्रीय मिंजर मेले के दौरान इस बार किसी भी स्टाल पर प्रतिबंधित सिंगल यूज प्लास्टिक पदार्थों बिक्री नहीं होगी। सोलन जिले के कसौली में एक महिला द्वारा अपने पति की हत्या करने का मामला सामने आया है। 

पढ़ें हिमाचल की बड़ी खबरें सिर्फ यहां

हिमाचल में धीमा पड़ा मानसून, 4 जुलाई तक बारिश के आसार
हिमाचल में मानसून धीमा पड़ गया है। मौसम विभाग ने आगामी 4 जुलाई तक प्रदेश भर में बारिश होने की संभावना जताई है लेकिन किसी प्रकार का यैलो व ऑरैंज अलर्ट जारी नहीं किया है, ऐसे में प्रदेश में सामान्य/हल्की बारिश होगी। प्रदेश में मानसून के धीमे पडऩे से पिछले दिनों से हुई बारिश से बंद हुए सड़क मार्गों को खोलने के लिए विभागों को समय मिलेगा। 

हिमाचल में अब लर्नर ड्राइविंग लाइसैंस बनाना हुआ आसान
हिमाचल में अब वाहन चलाने के लिए लर्नर ड्राइविंग लाइसैंस बनाना आसान होगा। क्षेत्रीय परिवहन कार्यालयों, आरटीओ और क्षेत्रीय लाइसैंसिंग प्राधिकारियों के कार्यालयों को सुविधा संपन्न करने के उद्देश्य से सरकार ने एक नई पहल की है। इस पहल के तहत लोगों को अब घर से ही बिना किसी परेशानी के अपना लर्नर ड्राइविंग लाइसैंस प्राप्त करने की सुविधा प्रदान की जाएगी।

सर्किट व रैस्ट हाऊस में ठहरने के लिए किराए की नई दरें लागू
शिमला स्थित सर्किट हाऊस विल्ली पार्क व राज्य अतिथि गृह पीटरहॉफ को छोड़कर राज्य सरकार के शेष सर्किट हाऊस व रैस्ट हाऊस में ठहरने के लिए किराए की नई दरों को लागू किया गया है। इसके लिए हिमाचलियों को सर्किट हाऊस में ठहरने के लिए प्रतिदिन 600 रुपए और रैस्ट हाऊस के लिए 500 रुपए देने होंगे। 

1 अगस्त से शुरू होगी किन्नर कैलाश यात्रा
हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी किन्नर कैलाश यात्रा 1 अगस्त से आरंभ होगी तथा 15 अगस्त तक चलेगी। यह जानकारी डीसी किन्नौर तोरूल एस. रवीश ने शुक्रवार को रिकांगपिओ में किन्नर कैलाश यात्रा-2023 के सफल कार्यान्यवन के लिए राजस्व, बागवानी एवं जनजातीय विकास मंत्री जगत सिंह नेगी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में दी।

दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से मिले डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री
उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने शुक्रवार को दिल्ली में कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने राष्ट्रीय अध्यक्ष को सत्ता-संगठन के कामकाज के साथ ही प्रदेश के ताजा सियासी घटनाक्रम से अवगत करवाया। उपमुख्यमंत्री ने राष्ट्रीय अध्यक्ष को जानकारी दी कि विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस ने जो 10 गारंटियां दी थीं, उन्हें पूरा करने की दिशा में सरकार काम कर रही है। 

हिमाचल के बस अड्डों में एंट्री फीस बढ़ाई, 1 जुलाई से नई दरें लागू
हिमाचल के बस अड्डों में बसों की एंट्री की दरों में बढ़ौतरी हुई है। निगम प्रबंधन ने बस अड्डा कैटेगरी यानी श्रेणीवार बसों की एंट्री पर 30 से 25 रुपए की बढ़ौतरी की है। बीएसएमडी (हिमाचल प्रदेश बस अड्डा प्रबंधन एवं विकास प्राधिकरण) के बस अड्डों में प्राइवेट व बाहरी राज्यों की आने वाली बसों के लिए ये नई दरें 1 जुलाई से लागू हो जाएंगी।

जयराम बोले-जनता को कर्ज के बोझ तले दबा रही कांग्रेस सरकार
पूर्व मुख्यमंत्री एवं विपक्ष के नेता जयराम ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस सरकार कर्ज पर कर्ज लेकर प्रदेश की जनता को कर्ज के बोझ तले दबा रही है। उन्होंने कहा कि झूठी गारंटियां देकर सत्ता में आई कांग्रेस से आज जनता जवाब मांग रही है। हाल ही में चम्बा व शिमला में हुई घटनाओं से यह साबित हो गया है कि प्रदेश में कानून व्यवस्था बिगड़ गई है। पत्रकारों से बातचीत में जयराम ने कहा कि मनाली के सर्किट हाऊस में लगी प्रधानमंत्री की फोटो हटाना गलत बात है।

NPPA ने निर्धारित कीं शूगर, हार्ट व बीपी सहित 51 दवाओं की कीमतें 
राष्ट्रीय औ‍षधि मूल्य निर्धारण प्राधिकरण (एनपीपीए) ने शूगर, हार्ट व बीपी, आंख, कान व विटामिन सहित 51 दवाओं की कीमतें निर्धारित की हैं। दवा कंपनियों की अब मनमानी नहीं चलेगी। यदि कोई कंपनी, स्टॉकिस्ट या रिटेलर ऐसा करेगा तो उसके खिलाफ कार्रवाई भी हो सकती है। एनपीपीए ने इस बारे अधिसूचना जारी की है। 

मिंजर मेले में सिंगल यूज प्लास्टिक बैन, किसी स्टाल पर नहीं होगी बिक्री
अंतर्राष्ट्रीय मिंजर मेले के दौरान इस बार किसी भी स्टाल पर प्रतिबंधित सिंगल यूज प्लास्टिक पदार्थों बिक्री नहीं होगी। प्रतिबंधित सिंगल यूज प्लास्टिक पदार्थों की बिक्री पर प्रभावी निगरानी के लिए प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारी, नगर परिषद और चम्बा उपमंडलीय प्रशासन के अधिकारी कार्यवाही सुनिश्चित बनाएंगे। 

कसौली में व्यक्ति की हत्या, पुलिस ने पत्नी को किया गिरफ्तार
सोलन जिले के कसौली में एक महिला द्वारा अपने पति की हत्या करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर लिया है। एएसपी योगेश रोल्टा ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि घटना के बाद मामले की सूचना महिला ने स्वयं पुलिस को दी। उसके बाद कसौली पुलिस प्रभारी टीम सहित मौके पर पहुंचे और मामले की जांच की। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News