हिमाचल सरकार लेगी 1000 करोड़ का कर्ज, रामपुर सड़क हादसे में 4 लोगों की मौत, पढ़ें HP की 10 बड़ी खबरें
punjabkesari.in Thursday, Jun 29, 2023 - 06:25 AM (IST)

शिमला (ब्यूरो): प्रदेश में मानसून की हो रही बारिश से दुश्वारियां बरकरार हैं। ओवरड्राफ्ट के बीच राज्य सरकार 1000 करोड़ रुपए का कर्ज लेने जा रही है। नेता प्रतिपक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा है कि भारी वर्षा की चेतावनी के बावजूद प्रदेश सरकार के स्तर पर कोई हाई लेवल मीटिंग नहीं हुई है। शिमला जिला के रामपुर बुशहर थाना के तहत भद्राश रोहड़ू संपर्क मार्ग पर एक कार के खाई में गिरने से 4 लोगों की मौत हो गई। आईजीएमसी शिमला में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह ने स्टेट अलाइड एंड हैल्थ केयर काऊंसिल के ऑनलाइन पंजीकरण एवं नवीनीकरण पोर्टल का विधिवत शुभारंभ किया। ऊना जिले के हरोली में बनने वाले बल्क ड्रग फार्मा पार्क को क्रियाशील करने के लिए नई भर्तियां की जाएंगी। मनोहर हत्याकांड के बाद बिगड़े हालातों के मद्देनजर उपमंडल सलूणी में लागू धारा-144 को अब हटा दिया गया है। हरिपुर पुलिस स्टेशन के तहत इंदिरा कालोनी गांव में एक युवक द्वारा आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। कालका-शिमला नैशनल हाईवे-5 पर गांव पट्टा मोड़ में एक 5 मंजिला भवन धराशायी हो गया। बिल पास करवाने गए कंडक्टर को जेटीओ द्वारा टांका लगाने की बात कहने पर बहस का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
पढ़ें हिमाचल की बड़ी खबरें सिर्फ यहां
राजधानी शिमला सहित प्रदेश में जमकर बरसे मेघ, 2 जुलाई तक यैलो अलर्ट
प्रदेश में मानसून की हो रही बारिश से दुश्वारियां बरकरार हैं। राजधानी शिमला सहित प्रदेश के कई हिस्सों में मेघ जमकर बरसे हैं। बुधवार को शिमला में 51 मिलीमीटर बारिश हुई है, जबकि पिछले 24 घंटों में शिमला में 3 सैंटीमीटर बारिश हुई है। मौसम विभाग के अनुसार वीरवार को भारी बारिश, ओलावृष्टि का यैलो अलर्ट रहेगा जबकि प्रदेश में 4 जुलाई तक मौसम खराब रहेगा और 2 जुलाई तक यैलो अलर्ट रहेगा।
ओवरड्राफ्ट के बीच हिमाचल सरकार फिर लेगी 1000 करोड़ का कर्ज
ओवरड्राफ्ट के बीच राज्य सरकार 1000 करोड़ रुपए का कर्ज लेने जा रही है। कर्ज की यह राशि 2 अलग-अलग मदों में क्रमश: 500-500 करोड़ रुपए के रूप में ली जाएगी। यानी सरकार द्वारा 500 करोड़ रुपए 10 वर्ष और 500 करोड़ रुपए 15 वर्ष की अवधि के लिए लिए जा रहे हैं। इसके लिए नीलामी की प्रक्रिया 4 जुलाई को होगी तथा सरकार के खाते में 5 जुलाई को यह राशि आ जाएगी।
भारी वर्षा की चेतावनी के बावजूद नहीं हुई हाई लेवल मीटिंग, जनता को रामभरोसे छोड़ा
नेता प्रतिपक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा है कि भारी वर्षा की चेतावनी के बावजूद प्रदेश सरकार के स्तर पर कोई हाई लेवल मीटिंग नहीं हुई है। इससे लगता है कि प्रदेश सरकार ने जनता को रामभरोसे छोड़ दिया है। जयराम ठाकुर ने यहां जारी बयान में कहा कि प्रदेश में भारी वर्षा के कारण कई स्थानों पर फंसे पीड़ितों की मदद के लिए राज्य सरकार आगे नहीं आई है।
बारात से लौट रही कार 500 मीटर खाई में गिरी, 4 की मौत
शिमला जिला के रामपुर बुशहर थाना के तहत भद्राश रोहड़ू संपर्क मार्ग पर शलून कैंची के समीप एक आल्टो कार (एचपी 06बी-3901) सड़क से करीब 500 मीटर नीचे खाई में जा गिरी। इस दुर्घटना में 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक युवती गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसे खनेरी अस्पताल में भर्ती किया गया है।
मनोहर हत्याकांड : चम्बा के सलूणी में हालात सामान्य, धारा-144 हटाई
मनोहर हत्याकांड के बाद बिगड़े हालातों के मद्देनजर उपमंडल सलूणी में लागू धारा-144 को अब हटा दिया गया है। जिला दंडाधिकारी अपूर्व देवगन ने इसकी अधिसूचना भी जारी कर दी है। हालांकि उपमंडल में पुलिस की ओर से कानून व सुरक्षा के बंदोबस्त यथावत रहेंगे। जिला दंडाधिकारी की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि एसपी से चर्चा के बाद उपमंडल में हालात सामान्य होने के बाद धारा-144 के प्रावधानों को हटा दिया गया है।
सीएम ने IGMC में किया ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन एवं नवीनीकरण पोर्टल का शुभारंभ
इंदिरा गांधी राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय (आईजीएमसी) शिमला में अलाइड हैल्थ साइंस स्टूडैंट्स के वार्षिक समारोह ‘इंफ्यूजन-2023’ के अवसर पर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह ने स्टेट अलाइड एंड हैल्थ केयर काऊंसिल के ऑनलाइन पंजीकरण एवं नवीनीकरण पोर्टल का विधिवत शुभारंभ किया। इस काऊंसिल का गठन हिमाचल प्रदेश पैरा मेडिकल काऊंसिल का पुनर्गठन करके किया गया है।
बल्क ड्रग फार्मा पार्क क्रियाशील करने को होंगी नई भर्तियां
ऊना जिले के हरोली में बनने वाले बल्क ड्रग फार्मा पार्क को क्रियाशील करने के लिए नई भर्तियां की जाएंगी। इसके लिए करीब 36 सेवानिवृत्त कर्मचारियों की सेवाएं ली जाएंगी, साथ ही जल की उपलब्धता पर 11.75 करोड़ रुपए व्यय होंगे। पार्क की ट्रांसमिशन लाइन के लिए भी अलग से 2000 करोड़ रुपए व्यय होंगे, जिनमें से 1000 करोड़ रुपए केंद्र सरकार व्यय करेगी।
युवक ने शादी के डेढ़ माह बाद फंदा लगाकर की आत्महत्या
हरिपुर पुलिस स्टेशन के तहत इंदिरा कालोनी गांव में एक युवक द्वारा आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने पत्नी, सास, ससुर और साले के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। झकलेड़ पंचायत के गांव इंदिरा कालोनी में बुधवार सुबह रोहित कुमार (27) पुत्र विजय पाल ने घर में पंखे से फंदा लगाकर जान दे दी। युवक को फंदे पर लटके देख परिजनों द्वारा शोर मचाने पर अन्य लोग इकट्ठे हो गए।
कुमारहट्टी में 5 मंजिला भवन धराशायी, परिवार को 2 करोड़ का नुक्सान
कालका-शिमला नैशनल हाईवे-5 पर गांव पट्टा मोड़ में बारिश व पानी के रिसाव के चलते बुधवार सुबह करीब 4 बजे एक 5 मंजिला भवन धराशायी हो गया। गनीमत रही कि इसमें किसी भी प्रकार का जानी नुक्सान नहीं हुआ। मकान मालिक ने करीब एक महीना पहले ही मकान में रहना छोड़ दिया था लेकिन उनका पूरा सामान मकान में ही था।
टांका लगाने की बात पर कंडक्टर व जेटीओ के बीच बहस, वीडियो वायरल
एचआरटीसी सोलन का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें बिल पास करवाने गए कंडक्टर को जेटीओ द्वारा टांका लगाने की बात कहने पर बहस हो रही है। ये वीडियो एचआरटीसी वर्कशॉप का है। बताया जा रहा है कि कुछ कंडक्टर रूट के दौरान पथ परिवहन निगम की बसों में खराबी के बाद करवाई गई मुरम्मत के बिल पास करवाने के लिए जेटीओ के पास गए थे।