हिमाचल में आदिपुरुष फिल्म का विरोध, कांग्रेसी नेताओं को लेकर अनुराग ठाकुर ने कही यह बड़ी बात, पढ़ें HP की 10 बड़ी खबरें
punjabkesari.in Tuesday, Jun 27, 2023 - 06:49 AM (IST)

शिमला (ब्यूरो): देश-विदेश में बॉलीवुड फिल्म आदिपुरुष के दृश्यों व संवाद को लेकर उठ रहे सवालों के बीच और लगातार विरोध के चलते अब यह फिल्म सिनेमाघरों से उतरने लगी है। इस फिल्म का अब हिमाचल प्रदेश में भी विरोध शुरू हो गया है। इसी विरोध के बीच शिमला में स्थित सिनेमाघरों से फिल्म आदिपुरुष हटा दी गई है और इनके स्थान पर अन्य फिल्में प्रदर्शित करना शुरू कर दिया गया है। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि प्रदेश के कांग्रेस नेता दिल्ली में मदद के लिए झोली फैलाते हैं और प्रदेश में आकर गाली निकालते हैं। जनसंपर्क अभियान के दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि पहले दिल्ली में कांग्रेस नेता अप्वाइंटमैंट मांगते हंैं। जब हम प्रदेश के लिए प्रोजैक्ट मंजूर करते हैं तो यही नेता प्रदेश में आकर केंद्र सरकार को गाली देने का काम करते हैं।
पढ़ें हिमाचल की बड़ी खबरें सिर्फ यहां
सिनेमाघरों में फिल्म आदिपुरुष के शो बंद, बड़े पर्दे से हटाई फिल्म
देश-विदेश में बॉलीवुड फिल्म आदिपुरुष के दृश्यों व संवाद को लेकर उठ रहे सवालों के बीच और लगातार विरोध के चलते अब यह फिल्म सिनेमाघरों से उतरने लगी है। इस फिल्म का अब हिमाचल प्रदेश में भी विरोध शुरू हो गया है। इसी विरोध के बीच शिमला में स्थित सिनेमाघरों से फिल्म आदिपुरुष हटा दी गई है और इनके स्थान पर अन्य फिल्में प्रदर्शित करना शुरू कर दिया गया है। सोमवार को इस फिल्म के विरोध में आई.एस.बी.टी. टूटीकंडी स्थित थिएटर पहुंचे और यहां पहुंचकर देवभूमि क्षत्रिय संगठन के कार्यकर्ताओं ने हनुमान चालीसा का पाठ भी किया।
कांग्रेस नेता दिल्ली में फैलाते हैं झोली और प्रदेश में आकर निकालते हैं गाली : अनुराग
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि प्रदेश के कांग्रेस नेता दिल्ली में मदद के लिए झोली फैलाते हैं और प्रदेश में आकर गाली निकालते हैं। जनसंपर्क अभियान के दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि पहले दिल्ली में कांग्रेस नेता अप्वाइंटमैंट मांगते हंैं। जब हम प्रदेश के लिए प्रोजैक्ट मंजूर करते हैं तो यही नेता प्रदेश में आकर केंद्र सरकार को गाली देने का काम करते हैं। केंद्र सरकार का धन्यवाद करने की बजाय केंद्र सरकार को कोसना प्रदेश सरकार बंद करे।
हाईकोर्ट ने प्रोफैसर और एसोसिएट प्रोफैसर के पदों को भरने पर लगाई रोक
प्रदेश हाईकोर्ट ने लाल बहादुर शास्त्री मैडीकल कालेज नेरचौक, मंडी में प्रोफैसर और एसोसिएट प्रोफैसर के पदों को भरने पर रोक लगा दी है। मुख्य न्यायाधीश एम.एस. रामचंद्र राव और न्यायाधीश अजय मोहन गोयल की खंडपीठ ने राज्य सरकार से उक्त मामले में जवाब तलब किया है। मामले की सुनवाई 16 अगस्त को निर्धारित की गई है। प्रार्थी डा. शालिनी शर्मा ने अनुबंध के आधार पर भरे जा रहे इन पदों को याचिका के माध्यम से चुनौती दी है।
वॉशिंगटन एप्पल पर आयात शुल्क घटाना बागवान विरोधी : सुक्खू
केंद्र सरकार द्वारा वॉशिंगटन एप्पल पर आयात शुल्क को 70 फीसदी से घटाकर 50 फीसदी करने के फैसला हिमाचल प्रदेश के सेब बागवानों के हितों के खिलाफ है। इससे हिमाचल के सेब बागवानों को नुक्सान होगा तथा हिमाचली सेब का अस्तित्व ही खतरे में पड़ जाएगा। मीडिया से अनौपचारिक बातचीत में उन्होंने कहा कि प्रदेश के बागवान सभी प्रकार के विदेशी सेब पर आयात शुल्क को 100 फीसदी करने की लंबे समय से मांग करते आ रहे हैं।
कालेजों में 30 जुलाई से प्रवेश प्रक्रिया होगी शुरू, मैरिट के आधार पर मिलेगा प्रवेश
राजधानी शिमला के कालेजों में बी.ए., बी.कॉम. व कॉमर्स प्रथम, द्वितीय व तृतीय वर्ष के छात्र छात्राओं के लिए 30 जून से प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। कालेज प्रशासन प्रवेश प्रक्रिया को लेकर अपनी वैबसाइट पर पूरी डिटेल डाल दी है। कालेजों में प्रवेश प्रक्रिया 8 जुलाई तक चलेगी। इसके बाद 10 जुलाई को पहली मैरिट सूची जारी की जाएगी। इसके बाद 10 से 12 जुलाई को फीस जमा कर सकते हंै। वहीं कालेजों में दूसरी मैरिट सूची 13 जुलाई को जारी की जाएगी। दूसरी सूची में जिन छात्रों के नाम जारी होंगे उन्हें 13 व 14 जुलाई को अपनी फीस जमा करनी होगी।
हिमाचल में स्थापित होंगे 2 नशा मुक्ति-सह-पुनर्वास केंद्र
मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि सरकार राज्य में 2 नशा मुक्ति सह-पुनर्वास केंद्र स्थापित करने की योजना बना रही है। इनमें से एक केंद्र के निर्माण के लिए शिमला के निकट 50 बीघा भूमि चिन्हित की गई है जबकि दूसरे के लिए भूमि चयन की प्रक्रिया जारी है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा दोनों केंद्रों की स्थापना के लिए पर्याप्त धनराशि आबंटित की जाएगी। मुख्यमंत्री ने सोमवार को सचिवालय में नशीले पदार्थों के दुरुपयोग और अवैध तस्करी के विरूद्ध अंतर्राष्ट्रीय दिवस पर आयोजित समारोह की अध्यक्षता करते हुए यह बात कही।
20 घंटे बाद चंडीगढ़-मनाली व 9 दिन बाद हिंदोस्तान-तिब्बत एन.एच. बहाल
चंडीगढ़-मनाली नैशनल हाईवे में जाम लगने से फंसे लोगों को 20 घंटों का समय गाडिय़ों में ही बिताना पड़ा। बच्चे और बुजुर्गों को अधिक परेशानियां झेलनी पड़ीं। फल और सब्जियां लेकर जा रहीं गाडिय़ों के चालक ज्यादा चिंतित नजर आए। बता दें कि रविवार रात करीब 9 बजे चंडीगढ़-मनाली नैशनल हाईवे 4, 6 और 7 मील के पास भारी भू-स्खलन के कारण बंद हो गया था।
खड़ामुख कार हादसे में लापता लोगों का दूसरे दिन भी नहीं लगा सुराग
खड़ामुख के पास कार हादसे में लापता लोगों का दूसरे दिन भी अभी तक कोई भी सुराग नहीं लग पाया है। कार भी नहीं मिली है। रविवार शाम जसूर-14 से 27 सदस्य एन.डी.आर.एफ. की टीम सर्च ऑप्रेशन करने के लिए यहां पर आई थी। लगभग 6 घंटे के सर्च ऑप्रेशन के बाद भी एन.डी.आर.एफ. की टीम के हाथ न तो गाड़ी और न ही चालक का कोई सुराग लग पाया है। एन.डी.आर.एफ. टीम ने रावी नदी का बहाव तेज होने के कारण सर्च ऑप्रेशन चलाने से मना कर दिया है।
परिवहन निगम की देनदारी समयबद्ध तरीके से निपटाने का करेंगे प्रयास : अग्निहोत्री
पमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार हिमाचल पथ परिवहन निगम की लंबित देनदारियों को समयबद्ध तरीके से निपटाने के लिए हरसंभव प्रयास करेगी। उन्होंने निगम की वित्तीय हालात को सुधारने की प्रतिबद्धता को दोहराते हुए कहा कि समय-समय पर कर्मचारियों-पैंशनर्ज के देय लाभ जारी करने के लिए भी सरकार कृतसंकल्प है। उन्होंने कहा कि इसी कड़ी में आज पथ परिवहन निगम के कर्मचारियों और पैंशनर्ज को 3 फीसदी महंगाई भत्ता (डी.ए.) जारी करने के निगम के निदेशक मंडल के फैसले को आज अधिसूचित किया गया है।
मनाली घूमने आए अमृतसर के रिटायर्ड एस.पी. की मौत
मनाली घूमने आए अमृतसर निवासी पर्यटक की सड़क के नीचे गिरने से मौत हो गई है। पुलिस के अनुसार अमृतसर निवासी सेवानिवृत्त पुलिस अधीक्षक राजेश शर्मा अपने सगे-संबंधियों के साथ मनाली घूमने आए थे। सोमवार को मनाली-चंडीगढ़ सड़क मार्ग अवरुद्ध होने के कारण सभी वाहन वाया गोहर-चैलचौक वापस जा रहे थे और होमगार्ड प्रशिक्षण केंद्र के नजदीक बारिश होने के कारण उन्होंने गाड़ी खड़ी की। जैसे ही वह गाड़ी से बाहर निकले कि उनका पैर फिसल गया और वह गड्ढे में सिर के बल पत्थर पर गिर गए।