हिमाचल में भारी बारिश के साथ मानसून की दस्तक, सरकार ने छात्र हित में लिया बड़ा फैसला, पढ़ें HP की 10 बड़ी खबरें
punjabkesari.in Sunday, Jun 25, 2023 - 12:53 AM (IST)

शिमला (ब्यूरो): राज्य में भारी बारिश, जानमाल का नुक्सान करने के साथ ही शनिवार को हिमाचल में मानसून पहुंच गया है। उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि नशे के खिलाफ प्रदेश सरकार द्वारा सख्त अभियान छेड़ा जा रहा है। प्रदेश में अब 10वीं व 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों को साल में 2 बार परीक्षा नहीं देनी होगी, अपितु अब वर्ष में एक बार ही वे परीक्षा देंगे। नेता प्रतिपक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने नई आबकारी नीति को लेकर मुख्यमंत्री व उपमुख्यमंत्री पर झूठ बोलने का आरोप लगाया है। वहीं मुख्यमंत्री के प्रधान मीडिया सलाहकार नरेश चौहान ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर मीडिया में बने रहने के लिए अनावश्यक बयानबाजी कर रहे हैं। मंडी जिला के उपमंडल सुंदरनगर के सलापड़ स्थित बीबीएमबी के डैहर पावर हऊस के पास सतलुज नदी में एकाएक पानी बढ़ने से एक 80 वर्षीय बुजुर्ग 18 बकरियाें सहित बह गया। चंडीगढ़-मनाली एनएच पर डयोड के पास सड़क किनारे काम कर रहे लोक निर्माण विभाग के बेलदार की पहाड़ी से पत्थर गिरने के कारण मौत हो गई है। पुलिस थाना तलाई क्षेत्र के तहत मारपीट के दौरान पेट में लात लगने से एक 5 वर्षीय बच्चे की मौत का मामला सामने आया है। ऊना जिला के तहत त्यूड़ी में ट्रेन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई।
पढ़ें हिमाचल की बड़ी खबरें सिर्फ यहां
हिमाचल में मानसून की दस्तक, 2 दिन भारी बारिश का ऑरैंज अलर्ट
राज्य में भारी बारिश, जानमाल का नुक्सान करने के साथ ही शनिवार को हिमाचल में मानसून पहुंच गया है। सबसे अधिक नुक्सान चम्बा में हुआ है, जहां पर हिमस्खलन की चपेट में आने से 290 भेड़-बकरियां मर गईं जबकि 50 घायल हो गई हैं। इसके अलावा चंडीगढ़-मनाली एनएच पर डयोड के पास सड़क किनारे काम कर रहे पीडब्ल्यूडी बेलदार पर पहाड़ी से पत्थर गिरने के कारण उसकी मौत हो गई है।
मुकेश अग्निहोत्री बोले-हिमाचल में नशे के खिलाफ होगी आक्रामक कार्रवाई
नशे के खिलाफ प्रदेश सरकार द्वारा सख्त अभियान छेड़ा जा रहा है। पहले जनजागरण अभियान चलाया जाएगा और उसके साथ ही नशा माफिया के खिलाफ आक्रामक रुख से कार्रवाई को अमल में लाया जाएगा। नशे के खिलाफ पूरी तरह से जीरो टॉलरैंस की नीति अपनाई जाएगी। यह बात ऊना में पत्रकार वार्ता करते हुए उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने कही।
अब साल में 2 बार परीक्षा नहीं देंगे 10वीं व 12वीं कक्षा के विद्यार्थी
प्रदेश में अब 10वीं व 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों को साल में 2 बार परीक्षा नहीं देनी होगी, अपितु अब वर्ष में एक बार ही वे परीक्षा देंगे। प्रदेश सरकार ने शिक्षा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए छात्रों को राहत दी है। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने दसवीं और बारहवीं की बोर्ड परीक्षा के लिए टर्म सिस्टम को समाप्त करते हुए एक बार फिर एनुअल सिस्टम को मंजूरी दे दी है।
जयराम ने नई आबकारी नीति को लेकर सीएम और डिप्टी सीएम पर लगाया झूठ बोलने का आरोप
नेता प्रतिपक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने नई आबकारी नीति को लेकर मुख्यमंत्री व उपमुख्यमंत्री पर झूठ बोलने का आरोप लगाया है तथा उनसे इसके लिए आम जनता से माफी मांगने की मांग की है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह ने विधानसभा में कहा था कि नई शराब नीति से आबकारी से होने वाले राजस्व में 40 फीसदी की बढ़ौतरी होगी लेकिन जमीनी स्तर पर ऐसा कुछ भी नहीं हुआ।
भाजपा ने करीबियों को खुश करने के लिए नहीं की ठेकों की नीलामी
मुख्यमंत्री के प्रधान मीडिया सलाहकार नरेश चौहान ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर मीडिया में बने रहने के लिए अनावश्यक बयानबाजी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि नई आबकारी नीति से प्रदेश सरकार के राजस्व को लाभ हुआ है जबकि पूर्व सरकार ने अपने करीबियों को खुश करने के लिए शराब के ठेकों को नीलामी नहीं की।
सतलुज नदी में 18 बकरियों सहित बह गया बुजुर्ग, सर्च ऑप्रेशन जारी
मंडी जिला के उपमंडल सुंदरनगर के सलापड़ स्थित बीबीएमबी के डैहर पावर हऊस के पास शुक्रवार सायं सतलुज नदी में एकाएक पानी बढ़ने से एक 80 वर्षीय बुजुर्ग सहित 18 बकरियां सतलुज में बह गईं। जानकारी के अनुसार सलापड़ कालोनी पंचायत के सीयू गांव का सौजू राम पुत्र काला राम अपनी 18 बकरियों को शुक्रवार शाम को बीबीएमबी के डैहर पावर हाऊस के समीप चरा रहा था।
चंडीगढ़-मनाली NH पर हादसा, PWD के बेलदार को ऐसे मिली दर्दनाक मौत
चंडीगढ़-मनाली एनएच पर डयोड के पास सड़क किनारे काम कर रहे लोक निर्माण विभाग के बेलदार की पहाड़ी से पत्थर गिरने के कारण मौत हो गई है। मृतक की पहचान डूमणू राम (52) पुत्र तापे राम निवासी हटौण डाकघर शिवाबदार के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार डयोड से कुछ दूरी पर सड़क किनारे 3 बेलदार काम कर रहे थे। इतने में पहाड़ी से कुछ पत्थर गिरे, जिनकी चपेट में आकर डूमणू राम बुरी तरह से घायल हो गया।
मारपीट के दौरान पेट में लात लगने से बच्चे की मौत
पुलिस थाना तलाई क्षेत्र के तहत मारपीट के दौरान पेट में लात लगने से एक 5 वर्षीय बच्चे की मौत का मामला सामने आया है। मृतक बच्चे की पहचान यश (5) पुत्र राकेश कुमार निवासी गांव भड़ोली खुर्द के रूप में की गई है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बच्चे की मां नेहा कुमारी ने इस बाबत थाने में शिकायत दर्ज करवाई है।
हिमाचल एक्सप्रैस ट्रेन की चपेट में आने से व्यक्ति की मौत
ऊना जिला के तहत त्यूड़ी में ट्रेन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार त्यूड़ी में सुबह एक व्यक्ति हिमाचल एक्सप्रैस ट्रेन की चपेट में आ गया, जिससे उसके शरीर के कई टुकड़े हो गए और उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
राजगढ़-खैरी-नाहन मार्ग पर हवा में लटकी पंजाब रोडवेज की बस
राजगढ़-खैरी-नाहन मार्ग पर शनिवार को उस समय बड़ा हादसा होने से टल गया, जब पंजाब रोडवेज की एक बस नेहरबाग के पास सड़क किनारे हवा में लटक गई। अगर बस यहां न रुकती तो एक बड़ा हादसा हो सकता था। बस में सवार सभी यात्री सुरक्षित हैं। जानकारी के अनुसार बडू साहिब से भंटिडा जा रही पंजाब रोडवेज की बस जब नेहरबाग के पास पहुंची तो उस स्थान पर बारिश के कारण भूस्खलन हो रहा था।