हिमाचल में बनी 15 दवाओं के सैंपल फेल, जेपी नड्डा व जयराम ने गांरटियों काे लेकर घेरी कांग्रेस सरकार, पढ़ें HP की 10 बड़ी खबरें

punjabkesari.in Thursday, Jun 15, 2023 - 07:19 AM (IST)

शिमला (ब्यूरो): मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह ने कहा है कि बीबीएमबी के साथ-साथ चंडीगढ़ में भी हिमाचल प्रदेश की हिस्सेदारी है। हिमाचल प्रदेश में बनी 15 दवाओं के सैंपल फेल हो गए हैं। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा व नेता प्रतिपक्ष हिमाचल भाजपा जयराम ठाकुर ने गारंटियों को लेकर कांग्रेस सरकार को घेरा। जिला कुल्लू के भुंतर-त्रैहन रोड पर पियाशनी मोड़ में एचआरटीसी के खाई में गिरने से 2 लोगों की मौत हो गई जबकि 5 लोग घायल हो गए हैं। नीट-यूजी 2023 में हिमाचल प्रदेश की टॉपर चारवी साप्टा ने अपनी सफलता का राज पंजाब केसरी के साथ सांझा किया है। पर्यटन नगरी मैक्लोडगंज में एक निजी होटल के निर्माणाधीन स्थल पर मार्बल के नीचे दबने से एक मजदूर की मौत हो गई जबकि 2 अन्य घायल हो गए। जिला चम्बा के उपमंडल सलूणी की भांदल पंचायत में युवक की हत्या को लेकर बुधवार को क्षेत्रवासियों ने फिर रोष रैली निकाली। हमीरपुर जिला के सुजानपुर उपमंडल में खैरी गांव के पास श्रद्धालुओं से भरी पिकअप जीप के पलटने से उसमें सवार 20 लोग घायल हो गए।

पढ़ें हिमाचल की बड़ी खबरें सिर्फ यहां

बीबीएमबी के साथ-साथ चंडीगढ़ में हिमाचल की हिस्सेदारी
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह ने कहा है कि बीबीएमबी के साथ-साथ चंडीगढ़ में भी हिमाचल प्रदेश की हिस्सेदारी है। उन्होंने कहा कि वह इस विषय को लेकर पंजाब के मुख्यमंत्री सहित अन्य राज्यों से बात करेंगे। उन्होंने कहा कि हिमाचली हितों की पैरवी करना उनका जिम्मा है ताकि आने वाली पीढिय़ों को इसका फायदा मिले। सुखविंदर सिंह यहां पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत कर रहे थे। 

हिमाचल में बनीं 15 दवाओं के सैंपल फेल
हिमाचल प्रदेश में बनी 15 दवाओं के सैंपल फेल हो गए हैं। केन्द्रीय दवा मानक नियंत्रण संगठन (सीडीएससीओ) ने इस माह का ड्रग अलर्ट जारी किया है। हैरानी की बात यह है कि देश में कुल 28 दवाओं के सैंपल फेल हुए हैं जिसमें 53 फीसदी दवाओं की संख्या हिमाचल की है। पहली बार हिमाचल की फेल हुए दवाओं के सैंपल का आंकड़ा 50 फीसदी के आंकड़े को पार कर गया है। 

कांग्रेस क्या गारंटी देगी जिसकी अपनी ही गारंटी नहीं : जेपी नड्डा
कांग्रेस ने हिमाचल प्रदेश में लोगों से छल करके सत्ता हथियाई। लोगों को कांग्रेस ने 10 गारंटियां दी हैं जो पूरी नहीं हो रही हैं। जिस कांग्रेस की अपनी ही गारंटी नहीं है वह जनता को क्या गारंटी देगी। यह बात बुधवार को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने कुल्लू में महा जन संपर्क अभियान रैली के दौरान जनसभा में कही। 

चम्बा में युवक की हत्या मामले पर कुल्लू में बरसे जयराम, गारंटियाें काे लेकर घेरी कांग्रेस सरकार
नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में कानून व्यवस्था ध्वस्त हो गई है। उन्होंने चम्बा में युवक के 8 टुकड़े किए जाने की घटना को निंदनीय बताया तथा दोषियों को सजा की मांग की। वे बुधवार को कुल्लू में आयोजित रैली में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि 9 वर्षों में मोदी जी ने वह कर दिखाया जो पिछले 70 वर्षों में नहीं हो पाया। 

लोकसभा चुनाव में हार के डर से हिमाचल में घूम रहे जेपी नड्डा
उद्योग, आयुष एवं संसदीय कार्यमंत्री हर्षवर्धन चौहान ने कहा है कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा लोकसभा चुनाव में हार के डर से हिमाचल प्रदेश में घूम रहे हैं। उन्होंने कहा कि लगातार चौथी हार के डर से भाजपा नेता जनता को भ्रमित करने का प्रयास कर रहे हैं, लेकिन उनके मंसूबे पूरे नहीं होंगे। 

कुल्लू के भुंतर में HRTC की बस खाई में गिरी, 2 लोगाें की मौत
जिला कुल्लू के भुंतर-त्रैहन रोड पर पियाशनी मोड़ में एचआरटीसी के खाई में गिरने से 2 लोगों की मौत हो गई जबकि 5 लोग घायल हो गए हैं। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार एचआरटीसी बस (एचपी 66-1730) नरोगी से भुंतर की तरफ आ रही थी। इसी दौरान पियाशनी मोड़ में बस सड़क से करीब 250 फुट नीचे बशौना नाले में जा गिरी, बस में 7 लोग सवार थे।

NEET-UG 2023 परीक्षा में हिमाचल की टॉपर चारवी साप्टा ने ऐसे हासिल की सफलता
नीट-यूजी 2023 में हिमाचल प्रदेश की टॉपर चारवी साप्टा ने इस परीक्षा में सफलता पाने के लिए सोशल मीडिया यानी कि विभिन्न सोशल नैटवर्किंग साइट्स से दूरी बनाई और कोचिंग के साथ अपनी रूटीन की पढ़ाई को भी जारी रखा। नियमित पढ़ाई करते हुए और रोजाना 8 से 9 घंटे पढ़ाई कर उन्होंने यह सफलता हासिल की। 

ट्रक से मार्बल अनलोड कर रहे थे मजदूर, अचानक हो गया ये दर्दनाक हादसा
पर्यटन नगरी मैक्लोडगंज में एक निजी होटल के निर्माणाधीन स्थल पर मार्बल के नीचे दबने से एक मजदूर की मौत हो गई जबकि 2 अन्य घायल हो गए। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। एसएचओ मैक्लोडगंज रिंकू सूर्यवंशी के अनुसार मैक्लोडगंज में एक निजी होटल का निर्माण कार्य चल रहा है, जिसके लिए मार्बल का ट्रक पहुंचा था।

युवक की हत्या मामले को लेकर लोगों ने चम्बा-लंगेरा मार्ग पर किया चक्का जाम
जिला चम्बा के उपमंडल सलूणी की भांदल पंचायत में युवक की हत्या को लेकर बुधवार को क्षेत्रवासियों ने फिर रोष रैली निकाली। इसके बाद चम्बा-लंगेरा मार्ग पर पुलिस थाना किहार के बाहर चक्का जाम कर दिया। सुबह करीब साढ़े 12 बजे से लेकर 3 बजे तक लोग यहां धरने पर बैठे रहे। इस दौरान सरकार, जिला प्रशासन व पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की। 

सुजानपुर में श्रद्धालुओं से भरी पिकअप जीप पलटी, 20 लोग घायल
बुधवार सुबह सुजानपुर उपमंडल में खैरी गांव के पास श्रद्धालुओं से भरी पिकअप जीप के पलटने से उसमें सवार 20 लोग घायल हो गए। सूचना मिलते ही सुजानपुर प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर स्थानीय लोगों के सहयोग से बचाव कार्य शुरू किया तथा घायलों को सिविल अस्पताल सुजानपुर पहुंचाया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News