हाईकोर्ट का सरकार के 6 CPS को नोटिस, धर्मशाला में IPL मैच की ऑनलाइन टिकट बिक्री शुरू, पढ़ें HP की 10 बड़ी खबरें
punjabkesari.in Saturday, Apr 22, 2023 - 06:34 AM (IST)

शिमला (ब्यूरो): हिमाचल प्रदेश में पिछले 24 घंटों में अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश हुई जबकि ऊंचे क्षेत्रों में एक-दो स्थानों पर हिमपात हुआ है। मुख्य संसदीय सचिवों की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर हाईकोर्ट ने प्रदेश सरकार के 6 मुख्य संसदीय सचिवों को नोटिस जारी कर 3 हफ्ते में जवाबतलब किया है। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में 17 व 19 मई को खेले जाने वाले आईपीएल मैच की ऑनलाइन टिकट बिक्री शुक्रवार से शुरू हो गई है। शिमला की आबोहवा की तारीफ करके राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू अपने 4 दिवसीय शिमला प्रवास के बाद शुक्रवार को वापस दिल्ली लौट गईं। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह का सोशल नैटवर्किंग साइट के अकाऊंट में ब्लू टिक मिल गया है जबकि पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के अकाऊंट से ब्लू टिक हट गया है। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह ने सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) विभाग को ड्रोन से संबंधित नियम 15 दिन के भीतर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं। प्रदेश में कोरोना संक्रमण से 2 लोगों की मौत हुई है। वहीं बीते 24 घंटे के अंदर कोरोना के 231 नए पॉजिटिव मामले आए हैं। यूरोप के 7 दिवसीय दौरे पर उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री की अगुवाई वाली टीम को खूब सहयोग मिल रहा है और बारीकियां सीखी जा रही हैं। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने के बाद नए अध्यक्ष के चयन को लेकर कवायद शुरू हो गई है। नए अध्यक्ष के चयन और नगर निगम चुनाव की फीडबैक लेने के लिए भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सौदान सिंह शिमला पहुंच गए हैं। चंडीगढ़-मनाली एनएच पर बिलासपुर जिले के कल्लर नामक स्थान पर एक अज्ञात ट्रक ने राहगीर को रौंद डाला। विजिलैंस की टीम ने बिलासपुर जिला की देवली पंचायत के तहत आते चमलोग गांव में अफीम की खेती का पर्दाफाश किया है।
पढ़ें हिमाचल की बड़ी खबरें सिर्फ यहां
लाहौल में हिमस्खलन की आशंका बढ़ी, जानिए प्रदेश में अगले 5 दिन कैसा रहेगा मौसम
हिमाचल प्रदेश में पिछले 24 घंटों में अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश हुई जबकि ऊंचे क्षेत्रों में एक-दो स्थानों पर हिमपात हुआ है। वहीं लाहौल में डिंफुक के पास फुम्मण नाले में हिमस्खलन हुआ परंतु इससे कोई भी नुक्सान नहीं हुआ है। भारी हिमपात के चलते समस्त लाहौल में हिमस्खलन की आशंका बढ़ गई है।
हिमाचल सरकार के 6 मुख्य संसदीय सचिवों को हाईकोर्ट का नोटिस
मुख्य संसदीय सचिवों की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर हाईकोर्ट ने प्रदेश सरकार के 6 मुख्य संसदीय सचिवों (सीपीएस) को नोटिस जारी कर 3 हफ्ते में जवाबतलब किया है। न्यायाधीश संदीप शर्मा और न्यायाधीश वीरेंद्र सिंह की खंडपीठ ने मामले की आगामी सुनवाई 19 मई को निर्धारित की है। पीपल फॉर रिस्पाॅन्सिबल गवर्नैंस संस्था की ओर से दायर याचिका की सुनवाई के दौरान अदालत ने यह आदेश पारित किए।
शिमला की आबोहवा की तारीफ कर दिल्ली लौटीं राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू
शिमला की आबोहवा की तारीफ करके राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू अपने 4 दिवसीय शिमला प्रवास के बाद शुक्रवार को वापस दिल्ली लौट गईं। अपने प्रवास के दौरान उन्होंने जहां शिमला की खूबसूरती की तारीफ की, वहीं जलवायु परिवर्तन के कारण मौसम में आ रहे बदलाव को लेकर चिंता भी जताई। उन्होंने प्रकृति संरक्षण के साथ सतत् विकास लक्ष्य के साथ आगे बढ़ने की सलाह दी।
सीएम सुखविंदर सिंह को ट्विटर अकाऊंट पर मिला ब्लू टिक, जयराम के अकाऊंट से हटा
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह का सोशल नैटवर्किंग साइट के अकाऊंट में ब्लू टिक मिल गया है जबकि पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के अकाऊंट से ब्लू टिक हट गया है। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह और उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने ब्लू टिक के लिए सब्सक्रिप्शन ले ली है। दोनों के ट्विटर अकाऊंट पर ब्लू टिक है।
धर्मशाला में IPL मैच की ऑनलाइन टिकट बिक्री शुरू, जानिए क्या हैं दाम
अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में 17 व 19 मई को खेले जाने वाले आईपीएल मैच की ऑनलाइन टिकट बिक्री शुक्रवार से शुरू हो गई है। क्रिकेट प्रेमियों को 750 से लेकर 2250 रुपए तक विभिन्न स्टैंड की टिकटें मिलना शुरू हो गई हैं। अभी स्टेडियम के क्लब लॉन्ज, वीवीआईपी और कार्पाेरेट बॉक्स की टिकटें ऑनलाइन बिकना शुरू नहीं हुई हैं।
सीएम ने आईटी विभाग को दिए निर्देश, 15 दिन के भीतर प्रस्तुत करें ड्रोन से संबंधित नियम
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह ने सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) विभाग को ड्रोन से संबंधित नियम 15 दिन के भीतर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं। वह यहां सूचना प्रौद्योगिकी विभाग की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सूचना प्रौद्योगिकी विभाग ने ड्रोन कंपनी के सहयोग से चम्बा, कुल्लू और मंडी जिलों में चिकित्सा क्षेत्र से संबंधित परीक्षण किया है और इसके सकारात्मक परिणाम सामने आए हैं।
कोरोना संक्रमण से 2 लोगों की मौत, 231 नए पॉजिटिव केस
हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमण से 2 लोगों की मौत हुई है। इनमें शिमला में 33 वर्षीय व्यक्ति व मंडी में 40 वर्षीय व्यक्ति शामिल है। वहीं बीते 24 घंटे के अंदर कोरोना के 231 नए पॉजिटिव मामले आए हैं। संक्रमितों में बिलासपुर के 24, चम्बा के 15, हमीरपुर के 26, कांगड़ा के 43, किन्नौर के 3, कुल्लू के 17, लाहौल-स्पीति के 4, मंडी के 39, शिमला के 17, सिरमौर के 15, सोलन के 14 व ऊना के 14 मरीज शामिल हैं।
हिमाचल में रोपवे-केबल कार उपकरण बनाने के लिए किए जाएंगे काम
यूरोप के 7 दिवसीय दौरे पर उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री की अगुवाई वाली टीम को खूब सहयोग मिल रहा है और बारीकियां सीखी जा रही हैं। यूरोप में ऑस्ट्रिया व स्विट्जरलैंड में यह टीम विजिट पर है। ऑस्ट्रिया में हिमाचल प्रतिनिधिमंडल को ग्लोबल केबल कार लीडर्स की खूब प्रतिक्रिया मिल रही है। प्रतिनिधिमंडल में सीपीएस परिवहन सुंदर सिंह ठाकुर, प्रधान सचिव परिवहन आरडी नजीम, निदेशक आरटीडीसी अजय शर्मा भी शामिल हैं।
प्रदेशाध्यक्ष चयन व नगर निगम चुनाव की फीडबैक लेने शिमला पहुंचे BJP के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सौदान सिंह
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने के बाद नए अध्यक्ष के चयन को लेकर कवायद शुरू हो गई है। नए अध्यक्ष के चयन और नगर निगम चुनाव की फीडबैक लेने के लिए भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सौदान सिंह शिमला पहुंच गए हैं। उन्होंने प्रदेश भाजपा कार्यालय दीपकमल पहुंचकर देर सायं पार्टी नेताओं के साथ बैठक की। इसमें नगर निगम शिमला के लिए प्रभारी नियुक्त किए गए उत्तर प्रदेश के विधायक श्रीकांत शर्मा व प्रदेश भाजपा महामंत्री एवं विधायक त्रिलोक जम्वाल सहित अन्य नेता मौजूद थे।
चंडीगढ़-मनाली NH पर तेज रफ्तार ट्रक ने रौंदा बुजुर्ग, मौके पर मौत
चंडीगढ़-मनाली एनएच पर बिलासपुर जिले के कल्लर नामक स्थान पर एक अज्ञात ट्रक ने राहगीर को रौंद डाला। इस हादसे में राहगीर की मौके पर ही मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार राहगीर सड़क किनारे चला हुआ था कि इस दौरान तेज रफ्तार में स्वारघाट की ओर जा रहे ट्रक ने उसे रौंद डाला। घटना के उपरांत आरोपी चालक घटनास्थल से ट्रक सहित फरार हो गया।
बिलासपुर के चमलोग में अफीम की खेती का पर्दाफाश, विजिलैंस ने कब्जे में लिए 648 पौधे
विजिलैंस की टीम ने बिलासपुर जिला की देवली पंचायत के तहत आते चमलोग गांव में अफीम की खेती का पर्दाफाश किया है। टीम ने यहां खेत से 648 पौधे अफीम के बरामद किए हैं। जानकारी के अनुसार विजिलैंस टीम को अवैध रूप से की जा रही अफीम की खेती बारे सूचना मिली थी।