कर्ज को लेकर नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने घेरी कांग्रेस सरकार, कोरोना ने ली 4 लोगों की जान, पढें HP की 10 बड़ी खबरें

punjabkesari.in Monday, Apr 10, 2023 - 06:02 AM (IST)

शिमला (ब्यूरो): भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश कार्यसमिति की 2 दिवसीय बैठक में भाग लेने पहुंचे नेता प्रतिपक्ष ने कर्ज को लेकर कांग्रेस सरकार पर जमकर शब्द छोड़े। हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमण ने लोगों को एक बार फिर डरा दिया है। मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार ने आगामी 10 वर्षों में हिमाचल को देश के सबसे प्रगतिशील और समृद्ध राज्यों में शुमार करने का लक्ष्य रखा है। नगर निगम शिमला के चुनाव को लेकर राजनीतिक दल प्रत्याशियों के नामों की सूची को अंतिम रूप देने में लग गए हैं। सीएम सुखविंदर सिंह ने कहा कि शानन पावर प्रोजैक्ट की लीज अवधि अगले वर्ष मार्च में खत्म होगी। कैग की रिपोर्ट में वित्त वर्ष 2022 के दौरान सरकार द्वारा किए गए खर्च को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है। बीड़ बिलिंग में पैराग्लाइडिंग एक्यूरेसी प्री वर्ल्ड कप का समापन हो गया। ज्वालामुखी मंदिर में रविवार को दिल्ली के एक श्रद्धालु ने 21 किलो का चांदी का छत्र चढ़ाया है। भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश कार्यसमिति की 2 दिवसीय बैठक का शुभारंभ रविवार को कंडवाल (नूरपुर) में हुआ। हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (एचपीयू) के दीक्षांत समारोह में मेधावी विद्यार्थियों के साथ केवल एक अभिभावक को समारोह में शामिल होने की अनुमति मिलेगी।

पढ़ें हिमाचल की बड़ी खबरें सिर्फ यहां

कांग्रेस ने 3 माह में 6 हजार करोड़ रुपए कर्ज लेकर तोड़े रिकॉर्ड
भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश कार्यसमिति की 2 दिवसीय बैठक का शुभारंभ रविवार को कंडवाल (नूरपुर) में हुआ। इसका शुभारंभ नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने किया। इस बैठक की अध्यक्षता महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष रश्मि धर सूद ने की। पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस ने महिलाओं के साथ बहुत बड़ा छल किया है। 

हिमाचल में कोरोना से 4 लोगों की मौत, 137 नए पॉजिटिव केस
हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमण ने लोगों को एक बार फिर डरा दिया है। यहां पर अब दिन-प्रतिदिन मौत का आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है। बीते 24 घंटे के अंदर कोरोना से 4 लोगों की मौत हुई है। इनमें शिमला में 50, 58 व 65 साल के 3 लोगों व सिरमौर में 81 साल के व्यक्ति ने दम तोड़ा है। वहीं 137 नए पॉजिटिव मामले आए हैं। 

10 वर्षों में हिमाचल होगा देश का सबसे प्रगतिशील राज्य
मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार ने आगामी 10 वर्षों में हिमाचल को देश के सबसे प्रगतिशील और समृद्ध राज्यों में शुमार करने का लक्ष्य रखा है। उन्होंने कहा कि सरकार प्रदेश के तीव्र विकास के लिए कृतसंकल्प है और आगामी 4 वर्षों में प्रदेश की अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने की दिशा में गम्भीरता से प्रयास किए जा रहे हैं। 

वित्त वर्ष 2022 में सरकार ने बिना बजट प्रावधान के खर्च किए 583.83 करोड़
मार्च, 2022 को समाप्त हुए वित्त वर्ष के दौरान राज्य सरकार की तरफ से बिना बजट प्रावधान किए 583.83 करोड़ रुपए खर्च किए गए। इसमें सर्वाधिक 245 करोड़ रुपए सड़कों एवं पुलों की मुरम्मत पर व्यय हुए। इसका खुलासा मार्च, 2022 को समाप्त हुए वित्त वर्ष को लेकर जारी हुए नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (कैग) की रिपोर्ट में हुआ है।

शानन प्रोजैक्ट की लीज को लेकर हर दृष्टिकोण से काम कर रही सरकार
सीएम सुखविंदर सिंह ने कहा कि शानन पावर प्रोजैक्ट की लीज अवधि अगले वर्ष मार्च में खत्म होगी। इसे लेकर सरकार हर दृष्टिकोण से काम कर रही है। उन्होंने कहा कि पैराग्लाइडिंग के लिए अंतर्राष्ट्रीय पहचान प्राप्त बीड़ बिलिंग विश्व का सर्वश्रेष्ठ स्थल है और यहां पर्यटन को बढ़ावा देने के दृष्टिगत भी आवश्यक कदम उठाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार पैराग्लाइडिंग प्रतियोगिताओं के बेहतर आयोजन के लिए एक प्रस्ताव तैयार करेगी। 

भाजपा 12 अप्रैल को जारी करेगी 34 प्रत्याशियों की सूची
नगर निगम शिमला के चुनाव को लेकर राजनीतिक दल प्रत्याशियों के नामों की सूची को अंतिम रूप देने में लग गए हैं। इस कड़ी के तहत भाजपा ने विशेष बैठक का आयोजन करके 12 अप्रैल को सभी 34 वार्डों के लिए प्रत्याशियों को चुनाव मैदान में उतारने एवं 13, 17 और 18 अप्रैल को भाजपा के प्रत्याशियों के नामांकन पत्र दाखिल करने का निर्णय लिया। 

पैराग्लाइडिंग एक्यूरेसी प्री वर्ल्ड कप के ओवरऑल विजेता बने नेपाल के अमन थापा
बीड़ बिलिंग में पैराग्लाइडिंग एक्यूरेसी प्री वर्ल्ड कप का समापन हो गया। इस कप में नेपाल के अमन थापा सबसे कम 16 अंक लेकर ओवरऑल विजेता रहे। दूसरे नंबर पर 22 अंक लेकर नेपाल से बिसल थापा, भारत के चित्र सिंह 50 अंक लेकर तीसरे स्थान पर रहे। भारतीय कैटगरी में चित्र सिंह 50 अंक लेकर पहले, अमित कुमार 61 अंक लेकर दूसरे व सोहनलाल ठाकुर 76 अंक लेकर तीसरे स्थान पर रहे। 

दिल्ली के श्रद्धालु ने मां ज्वाला के दरबार में चढ़ाया 21 किलो का चांदी का छत्र
ज्वालामुखी मंदिर में रविवार को दिल्ली के एक श्रद्धालु ने अपनी बेटी की मनोकामना पूरी होने पर मां के दर पर 21 किलो का चांदी का छत्र चढ़ाया है। दिल्ली के श्रद्धालु दविंद्र भल्ला ने बताया कि उनकी बेटी की मुराद पूरी हुई है, इसलिए वह सभी परिवार सहित माता ज्वाला के दरबार 21 किलो के चांदी के छत्र चढ़ाने आए हैं। 

रोहल के बिऊरी में भीषण अग्निकांड, 3 मंजिला मकान जलकर राख
चिड़गांव तहसील के अंतर्गत रोहल के बिऊरी में भीषण अग्निकांड ने एक परिवार को बेघर कर दिया। रविवार सुबह करीब 5.30 बजे लगी इस भीषण आग से परिवार के सदस्यों ने भाग कर जान बचाई। आग इतनी भीषण थी कि परिजन तन पर पहने कपड़ों के सिवाय कुछ नहीं बचा सके। 

HPU के दीक्षांत समारोह में मेधावी विद्यार्थी के साथ एक अभिभावक को शामिल होने की अनुमति
हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (एचपीयू) के दीक्षांत समारोह में मेधावी विद्यार्थियों के साथ केवल एक अभिभावक को समारोह में शामिल होने की अनुमति मिलेगी। इसको लेकर विश्वविद्यालय प्रशासन ने सर्कुलर जारी कर दिया है। विश्वविद्यालय के सभागार में सीमित संख्या में बैठने के लिए सीटें उपलब्ध होने के कारण विश्वविद्यालय प्रशासन ने यह निर्णय लिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News