हिमाचल में बनी 9 दवाओं के सैंपल फेल, लुटेरों ने पीएनबी के एटीएम से उड़ाए 10 लाख, पढ़ें HP की 10 बड़ी खबरें
punjabkesari.in Thursday, Nov 17, 2022 - 06:59 AM (IST)

शिमला (ब्यूरो): हिमाचल में बनी 9 दवाओं के सैंपल फेल हुए हैं। केंद्रीय दवा नियंत्रक मानक संगठन (सीडीएससीओ) ने इस माह का ड्रग अलर्ट जारी किया है। हिमाचल-पंजाब सीमा पर स्थित पंडोगा में पंजाब नैशनल बैंक के एटीएम को लूटने का मामला सामने आया है। धामी से सुन्नी रोड महापुणा स्थान पर नजदीक टिकर घाटी में एक आल्टो कार के दुघर्टनाग्रस्त होने से महिला की मौत हो गई।युग हत्याकांड में दोषियों को सुनाई फांसी की सजा के पुष्टिकरण पर हाईकोर्ट में आगामी सुनवाई 15 दिसम्बर को होगी। सिरमौर जिले के उपमंडल पांवटा साहिब में एक नाबालिग लड़की के साथ गैंगरेप का मामला आया है। पुलिस ने मंडी जिले के सलापड़ में एक स्कूटी सवार को अफीम डोडा की खेप के साथ गिरफ्तार किया है। जिला सोलन के धर्मपुर में डंगे की नींव की खुदाई के दौरान भारी मात्रा में मलबा गिर जाने के कारण 2 लोगों की मौत हो गई।
पढ़ें हिमाचल की बड़ी खबरें सिर्फ यहां
हिमाचल में बनीं कैंसर व बुखार सहित इन 9 दवाओं के सैंपल फेल
हिमाचल में बनी 9 दवाओं के सैंपल फेल हुए हैं। केंद्रीय दवा नियंत्रक मानक संगठन (सीडीएससीओ) ने इस माह का ड्रग अलर्ट जारी किया है। देशभर में कुल 50 दवाओं के सैंपल फेल हुए हैं जिनमें हिमाचल की 9 दवाएं शामिल हैं। सीडीएससीओ ने देश में 1280 दवाओं के सैंपल जांच के लिए भेजे थे, जिनमें से केवल 1230 दवाएं ही मानकों पर खरी उतरी हैं। हिमाचल में जिन दवाओं के सैंपल हुए हैं उनमें अधिकांश कैंसर, बुखार, एंटीबायोटिक, दर्द, उल्टी व विटामिन इत्यादि से संबंधित हैं।
PNB का ATM काटकर 10 लाख ले उड़े लुटेरे
हिमाचल-पंजाब सीमा पर स्थित पंडोगा में पंजाब नैशनल बैंक के एटीएम को लूटने का मामला सामने आया है। आधी रात हो हुई इस वारदात को अज्ञात युवकों ने अंजाम दिया है। जानकारी के अनुसार एक युवक देर रात एटीएम रूम के अंदर घुसा जबकि दूसरे युवक ने बाहर से एटीएम रूम का शटर बंद कर दिया। वहीं एटीएम रूम के अंदर घुसे युवक ने सबसे पहले एटीएम रूम में लगे सीसीटीवी पर स्प्रे कर दिया, इसके उपरांत लुटेरे एटीएम को कटर से काटने के बाद पैसे निकालकर फरार हो गए।
शिमला के धामी में कार दुर्घटनाग्रस्त, महिला की मौके पर मौत
धामी से सुन्नी रोड महापुणा स्थान पर नजदीक टिकर घाटी में एक आल्टो कार (HP 11-6902) दुघर्टनाग्रस्त हो गई। इस हादसे में कार सवार महिला की मौत हो गई जबकि बच्चे सहित 2 लोग घायल हो गए। मृतक महिला की पहचान बबीता के रूप में की गई है। जानकारी के अनुसार उक्त महिला कार में अपने भाई के साथ गांव ओखरू (मायके) से अपने ससुराल सुन्नी जा रही थी।
युग हत्याकांड : दोषियों को फांसी की सजा के पुष्टिकरण पर 15 दिसम्बर को होगी सुनवाई
युग हत्याकांड में दोषियों को सुनाई फांसी की सजा के पुष्टिकरण पर हाईकोर्ट में आगामी सुनवाई 15 दिसम्बर को होगी। प्रदेश हाईकोर्ट में फिरौती के लिए बच्चे की हत्या करने वाले दोषियों के मृत्युदंड पर सुनवाई हुई। न्यायाधीश अजय मोहन गोयल व न्यायाधीश संदीप शर्मा की खंडपीठ के समक्ष सुनवाई पूरी न होने पर मामले की आगामी सुनवाई 15 दिसम्बर को रखी गई है।
मैं नहीं कांग्रेस के 68 के 68 विधायक मुख्यमंत्री : सुक्खू
श्री चिंतपूर्णी माता के दर्शनों को पहुंचे प्रदेश कांग्रेस प्रचार समिति के अध्यक्ष सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि कांग्रेस ने बेहतरीन तरीके से चुनाव लड़ा जिसका परिणाम 8 दिसम्बर को देखने को मिल जाएगा। उन्होंने कहा कि पहले स्वर्गीय वीरभद्र सिंह की अगुवाई में चुनाव लड़ा जाता था। इस बार 40 वर्ष बाद कांग्रेस को नया नेतृत्व मिलेगा जो हमारे विधायक चुनकर विधानसभा पहुंचेंगे, उनमें से ही एक प्रदेश का नेतृत्व करेगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस में मैं नहीं 68 के 68 विधायक मुख्यमंत्री हैं।
धर्मपुर में मलबे में दबने से 2 लोगों की मौत, एक की तलाश जारी
जिला सोलन के धर्मपुर में निजी स्कूल के भवन निर्माण कार्य के दौरान लगाए जा रहे डंगे की नींव की खुदाई के दौरान भारी मात्रा में मलबा गिर जाने के कारण 2 लोगों की मौत हो गई। वहीं एक व्यक्ति अभी भी मलबे में दबा है, जिसे निकालने का कार्य किया जा रहा है। एसपी सोलन वीरेंद्र शर्मा ने बताया कि मलबे में दबे व्यक्ति की तलाश की जा रही है।
पांवटा साहिब में नाबालिग लड़की से गैंगरेप, 3 युवक गिरफ्तार
सिरमौर जिले के उपमंडल पांवटा साहिब में एक नाबालिग लड़की के साथ गैंगरेप का मामला आया है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 3 युवकों को गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के अनुसार लड़की क्षेत्र में एक निजी कंपनी में काम करती थी। इस दौरान कंपनी में ही काम करने वाला शिलाई का एक युवक लड़की को बरगला कर अपने साथ ले गया व दुष्कर्म किया। उसके साथ 2 पांवटा साहिब के युवक भी थे।
सलापड़ में 7.792 किलोग्राम अफीम डोडा के साथ पंजाब का युवक गिरफ्तार
पुलिस थाना सुंदरनगर के अंतर्गत सलापड़ पुलिस चौकी के कर्मियों ने एक स्कूटी सवार को अफीम डोडा की खेप के साथ गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार सलापड़ पुलिस चौकी प्रभारी अनिल कटोच की अगुवाई में आरक्षी अमन सेन और कमल ने सलापड़ पुल के पास नाका लगाया हुआ था। इस दौरान संदीप कुमार (37) निवासी गांव व डाकघर पासला तहसील फिल्लौर जिला जालंधर पंजाब स्कूटी (पीबी 37D-9791) पर बिलासपुर की तरफ जा रहा था।
512.67 करोड़ की बैंक धोखाधड़ी मामले में CBI ने कसा शिकंजा
केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने 512.67 करोड़ की बैंक धोखाधड़ी से जुड़े मामले में शिंकजा कसना शुरू कर दिया है। इसी कड़ी में जांच दायरे में चल रहे लोगों से पूछताछ का दौर जारी है जबकि बीते दिन ही इस मामले में एक निजी कंपनी के प्रबंध निदेशक को गिरफ्तार किया गया है। माना जा रहा है कि पूछताछ में आरोपी से कई खुलासे हो सकते हैं।
बिलासपुर-घुमारवीं सड़क पर चरस के साथ दबोचा राहगीर
बिलासपुर-घुमारवीं सड़क पर बेनला ब्राह्मणा के पास बिलासपुर पुलिस की एसआईयू टीम ने एक व्यक्ति के कब्जे से 40.34 ग्राम चरस पकड़ी है। जानकारी के अनुसार एसआईयू टीम क्षेत्र की गश्त पर थी। इस दौरान बेनला ब्राह्मणा के हैंडपंप के पास ज्यों ही टीम ने अपनी गाड़ी खड़ी की तो वहां से पैदल जा रहा एक व्यक्ति हड़बड़ा गया तथा पीछे की तरफ मुड़कर दौड़ लगा दी। टीम ने जब उसे रुकने के लिए आवाज लगाई तो उसने भागते हुए अपनी पैंट की जेब से एक पाॅलीथिन का लिफाफा सड़क की नाली की ओर फैंक दिया।