कांग्रेस की 60 टिकटों पर बनी सहमति, अमित शाह का हिमाचल में मिशन रिपीट का दावा, पढ़ें HP की 10 बड़ी खबरें
punjabkesari.in Sunday, Oct 16, 2022 - 07:29 AM (IST)

शिमला (ब्यूरो): हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनावों को लेकर कांग्रेस की लगभग 60 टिकटें फाइनल हो गई हैं। इसकी पुष्टि कांग्रेस प्रभारी राजीव शुक्ला ने की है। सिरमौर के गिरिपार इलाके के सतौन में हाटी आभार रैली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने हिमाचल में दो तिहाई बहुमत से सरकार बनने का दावा किया है। कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता अलका लांबा ने भाजपा पर हाटी के नाम पर 2 समुदायों को लड़ाने का आरोप लगाया है। चुनाव आयोग के निर्देश पर सूचना एवं जन संपर्क विभाग में जिला लोक संपर्क अधिकारियों व सूचना अधिकारियों के तबादले किए गए हैं। महिला क्रिकेट एशिया कप-2022 में हिमाचल प्रदेश की रेणुका सिंह ठाकुर ने अपने दमदार प्रदर्शन के दम पर टीम इंडिया की जीत में अहम भूमिका निभाई है।
पढ़ें हिमाचल की बड़ी खबरें सिर्फ यहां
महिला क्रिकेट एशिया कप में चमकी हिमाचल की 'रेणुका', सोशल मीडिया पर उठी ये मांग
महिला क्रिकेट एशिया कप-2022 में हिमाचल प्रदेश की रेणुका सिंह ठाकुर ने अपने दमदार प्रदर्शन के दम पर टीम इंडिया की जीत में अहम भूमिका निभाई। शनिवार को एशिया कप के फाइनल में रेणुका सिंह ने शानदार प्रदर्शन करते हुए श्रीलंका की बल्लेबाजी क्रम की कमर तोड़ दी और 3 ओवरों में मात्र 5 रन देकर 3 विकेट झटके। इसके अलावा रेणुका श्रीलंका की एक बैटर को रनआऊट भी किया।
केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में कांग्रेस की 60 टिकटें फाइनल
विधानसभा चुनाव के लिए टिकट फाइनल करने को लेकर दिल्ली में कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति की महत्वपूर्ण बैठक हुई। इस बैठक में कांग्रेस की करीब 60 टिकटों पर सहमति बन गई है तथा शेष पर अभी मंथन जारी है। कांग्रेस प्रभारी राजीव शुक्ला बैठक के बाद कहा कि 60 सीटें फाइनल हो गई हैं। उधर, प्रचार समिति के अध्यक्ष सुखविंदर सिंह सुक्ख ने बताया कि 17 को कांग्रेस प्रत्याशियों की पहली सूची आ सकती है।
हाटी आभार रैली में गरजे अमित शाह, हिमाचल में मिशन रिपीट का किया दावा
सिरमौर के गिरिपार इलाके के सतौन में हाटी आभार रैली में पहुंचे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने हिमाचल प्रदेश में मिशन रिपीट का दावा किया है। अमित शाह ने कहा है कि हिमाचल में दो तिहाई बहुमत से प्रदेश मे दोबारा भाजपा की सरकार बनेगी। इस आभार रैली में अमित शाह के साथ मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर समेत कई मंत्री विधायक और भाजपा के वरिष्ठ नेता मौजूद रहे। अपने संबोधन के दौरान अमित शाह ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में इस बार पड़ोसी राज्य उत्तराखंड की तर्ज पर हर रिवाज बदलने वाला है और दो तिहाई बहुमत से हिमाचल प्रदेश में फिर से जयराम सरकार सत्तासीन होने वाली है।
हाटी के नाम पर 2 समुदायों को लड़ाने का प्रयास कर रही भाजपा : अलका लांबा
कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता अलका लांबा ने केंद्र की भाजपा सरकार पर हाटी के नाम पर राजनीति करने का आरोप लगाया तथा कहा कि हाटी को जनजातीय का दर्जा देने के नाम पर भाजपा दो समुदायों को लड़ाने व उनके बीच जहर घोलने का प्रयास कर रही है, जो दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने सवाल किया कि यदि सरकार की मंशा हाटी को जनजातीय का दर्जा देने की है तो केंद्र संसद का सत्र बुलाकर इसे कानून का रूप क्यों नहीं दिया तथा क्यों इसके लिए 5 साल का इंतजार करना पड़ा।
सूचना एवं जनसंपर्क विभाग में डीपीआरओ व सूचना अधिकारियों के तबादले
चुनाव आयोग के निर्देश पर सूचना एवं जन संपर्क विभाग में जिला लोक संपर्क अधिकारियों (डीपीआरओ) व सूचना अधिकारियों के तबादले किए गए हैं। तबदील किए गए अधिकारियों में डीपीआरओ कांगड़ा विनय शर्मा को डीपीआरओ मंडी, डीपीआरओ मंडी सचिन संगर को डीपीआरओ कांगड़ा, डीपीआरओ शिमला संजय सूद को डीपीआरओ बिलासपुर, डीपीआरओ ऊना अरुण पटियाल को डीपीआरओ शिमला, डीपीआरओ कुल्लू प्रेम लाल को डीपीआरओ सिरमौर, डीपीआरओ किन्नौर नरेंद्र शर्मा को डीपीआरओ कुल्लू लगाया है।
कृषि विश्वविद्यालय का छात्र अमेरिका में करेगा डॉक्टरेट, 76 लाख की मिली छात्रवृत्ति
कृषि विश्वविद्यालय के छात्र सचिन शर्मा को अमेरीका के प्रसिद्ध मोंटाना स्टेट यूनिवर्सिटी में डाॅक्टरेट अध्ययन के लिए चयनित किया गया है। उन्हें डाॅक्टरेट करने के लिए 76 लाख की धनराशि बतौर छात्रवृत्ति प्राप्त होगी। कृषि महाविद्यालय के प्लांट पैथोलॉजी विभाग के छात्र सचिन शर्मा को अमेरिका के मोंटाना स्टेट यूनिवर्सिटी के प्लांट साइंसिज एंड प्लांट पैथोलॉजी विभाग में डॉक्टरेट छात्रवृत्ति के लिए चुना गया है।
GST नियमों की अवहेलना पर राष्ट्रीयकृत बैंक को 70 करोड़ का जुर्माना
राज्य कर एवं आबकारी विभाग ने राष्ट्रीयकृत बैंक को 70 करोड़ रुपए का जुर्माना किया है। विभाग के दक्षिण प्रवर्तन क्षेत्र परवाणु ने जीएसटी अधिनियम की अवहेलना करने पर यह बड़ी कार्रवाई की है। विभाग ने बैंक को जुर्माना राशि जमा करने के लिए 90 दिन का समय दिया है। दक्षिण प्रवर्तन क्षेत्र परवाणु के संयुक्त आयुक्त राज्य कर व आबकारी जीडी ठाकुर ने इसकी पुष्टि की है।
महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, मायका पक्ष ने ससुरालियों पर जड़ा हत्या का आरोप
पुलिस थाना नूरपुर के अंतर्गत आते गुरचाल में 28 वर्षीय महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत गई। मृतका की पहचान मैताली पत्नी अभिनव के रूप में की गई है। मृतका अपने पीछे 2 साल की बेटी छोड़ गई है। वहीं मृतका के मायका पक्ष ने ससुराल पक्ष पर बेटी की हत्या करने का आरोप लगाया है। मृतका की माता रीता देवी, पिता राकेश कुमार व ताई सुदर्शना देवी ने बताया कि उनकी बेटी की शादी 2019 में नूरपुर के गुरचाल के रहने वाले अभिनव से हुई थी जोकि पेशे से ड्राइवर है।
तेलका-च्यूगली मार्ग पर बोलेरो दुर्घटनाग्रस्त, एक की मौत...3 घायल
तेलका-च्यूगली मार्ग पर च्यूगली के पास कैंची मोड़ पर एक बोलेरो दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि 3 घायल हुए हैं। पुलिस ने मुकद्दमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार शनिवार को बोलेरो (एचपी 01के-4086) तेलका से च्यूगली की तरफ जा रही थी। इसमें चालक समेत 4 लोग सवार थे।
युवक को ऑटो के टायर पर पैर रखना पड़ा महंगा, चालक ने कर दिया ऐसा हाल
सोलन शहर के ओल्ड बस स्टैंड के साथ बने ऑटो स्टैंड पर शनिवार को सुबह एक ऑटो चालक और एक युवक के बीच हाथापाई हो गई। हुआ यूं कि अक्षय दत्त शर्मा नाम का युवक ऑटो लेने के लिए ओल्ड बस स्टैंड के साथ बने ऑटो स्टैंड पर आया। जैसे ही वह ऑटो के पास पहुंचा तो उसने अपना सामान ऑटो के साथ रख दिया और ऑटो के टायर पर पैर रखकर अपना जूते के लेसिस बांधने लगा, ऐसे में ऑटो चालक आया और युवक के साथ बहस करनी शुरू कर दी।