HPU में पीएचडी प्रवेश परीक्षा अनिवार्य करने पर EC की मोहर
punjabkesari.in Saturday, Nov 19, 2022 - 10:17 PM (IST)

शिमला (अभिषेक): हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (एचपीयू) की कार्यकारी परिषद (ईसी) ने पीएचडी में प्रवेश परीक्षा के माध्यम से दाखिला प्रदान करने की अनिवार्यता पर मोहर लगा दी है। शनिवार को ईसी की बैठक में पीएचडी में बिना प्रवेश परीक्षा दाखिला न देने की अकादमिक काऊंसिल की स्टैंडिंग कमेटी की सिफारिशें पेश की गईं और इसको स्वीकृति प्रदान की गई। इसके तहत अब विश्वविद्यालय में पीएचडी में प्रवेश यूजीसी की गाइडलाइंस के तहत मिलेगा। पीएचडी की प्रवेश परीक्षा के अंकों की वेटेज 80 प्रतिशत और 20 प्रतिशत वेटेज अकादमिक में प्राप्त अंकों को दी जाएगी। इसके अलावा प्रवेश प्रक्रिया में नैट-जेआरएफ उत्तीर्ण वाले विद्यार्थियों को लाभ भी मिलेगा। प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रवेश प्रक्रिया के दौरान नैट, जेआरएफ व नैशनल फैलोशिप प्राप्त विद्यार्थियों को प्राथमिकता भी मिलेगी और उनके लिए सीटें भी आरक्षित होंगी।
स्नातकोत्तर स्तर के कोर्सिज में च्वायस बेस्ड क्रैडिट सिस्टम लागू करने को स्वीकृति
विश्वविद्यालय में शनिवार को कुलपति प्रो. सत प्रकाश बंसल की अध्यक्षता में आयोजित हुई ईसी बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। इस दौरान विश्वविद्यालय में चल रहे स्नातकोत्तर स्तर के कर्सिज में च्वायस बेस्ड क्रैडिट सिस्टम (सीबीसीएस) लागू करने को भी स्वीकृति प्रदान की। राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत यह च्वायस बेस्ड क्रैडिट सिस्टम लागू करने का निर्णय लिया है। इसके तहत अब विद्यार्थियों को प्राप्त होने वाले क्रैडिट्स के आधार पर डिग्री मिलेगी। सूत्रों के अनुसार बैठक में हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय की ईसी ने बैचलर ऑफ फाइन आर्ट्स की डिग्री पूरी करने के लिए अधिकतम समय सीमा 6 वर्ष करने को मंजूरी प्रदान की। इसके अलावा इक्डोल से अब विद्यार्थी शास्त्री की पढ़ाई भी कर सकेंगे। इक्डोल में यह कोर्स शुरू करने को लेकर ईसी ने स्वीकृति प्रदान की। ईसी ने रिसर्च एंड डिवैल्पमैंट कमेटी में इक्डोल के शिक्षकों को शामिल करने को लेकर भी स्वीकृति प्रदान की। इसके अलावा विश्वविद्यालय के संस्कृत विभाग में कर्मकांड विषय शुरू करने को लेकर भी स्वीकृति दी। ईसी ने सत्र 2020-21 के बी.वॉक के विद्यार्थियों की विलंब शुल्क माफ करने की सिफारिशों को भी मंजूरी दी।
नैक की रिपोर्ट की पेश, सदस्यों को ए ग्रेड से करवाया अवगत
ईसी की बैठक में नैक की रिपोर्ट भी पेश की गई। इस दौरान कुलपति प्रो. एसपी बंसल ने ईसी सदस्यों को विश्वविद्यालय को नैक से मिले ए ग्रेड के बारे में जानकारी दी। इस दौरान नैक की रिपोर्ट पर चर्चा भी हुई।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here