Himachal News: अनियंत्रित होकर नाले में गिरी कार, चार घायल, जांच में जुटी पुलिस

punjabkesari.in Tuesday, Jan 14, 2025 - 11:44 AM (IST)

हिमाचल डेस्क। नेरवा बाजार से कुछ दूरी पर स्थित गांव दियांडली के पास सोमवार सुबह करीब साढ़े दस बजे एक मारुति ऑल्टो कार अनियंत्रित होकर नाले में गिर गई। इस दुर्घटना में पांच सवारियों में से चार घायल हो गईं, जबकि एक व्यक्ति पूरी तरह सुरक्षित रहा। जानकारी के अनुसार, यह सभी लोग कुपवी से चौपाल की ओर जा रहे थे। दियांडली के पास अचानक चालक का वाहन पर से नियंत्रण खो गया, जिससे यह हादसा हुआ। कार के नाले में गिरने के बाद आसपास से गुजर रहे वाहन चालकों और स्थानीय ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए घायलों को नाले से बाहर निकाला और सड़क तक पहुंचाया।

घायलों को तुरंत ही अन्य वाहनों की मदद से सिविल अस्पताल नेरवा ले जाया गया। सिविल अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद चार घायलों – भागमल, दिव्यांश, प्रियंका और वनिता – को शिमला रेफर कर दिया गया। ये सभी चौपाल तहसील के जोड़ना गांव के निवासी हैं। वहीं, कार में मौजूद पांचवें व्यक्ति, सुरेश, इस दुर्घटना में पूरी तरह सुरक्षित बच गए और उन्हें किसी प्रकार की चोट नहीं आई। हादसे के बाद स्थिति को संभालने के लिए स्थानीय प्रशासन ने भी सक्रिय भूमिका निभाई। नायब तहसीलदार नेरवा अर्जुन सिंह परमार ने अस्पताल पहुंचकर प्रत्येक घायल को तत्काल राहत के तौर पर पांच हजार रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की।

इस बीच, पुलिस ने भी मौके पर पहुंचकर मामला दर्ज कर लिया और दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है। डीएसपी चौपाल सुशांत शर्मा ने बताया कि प्राथमिक जांच में यह पता लगाया जा रहा है कि हादसा चालक की गलती से हुआ या वाहन में तकनीकी खराबी थी।

इस हादसे ने एक बार फिर से पहाड़ी क्षेत्रों में सुरक्षित वाहन चालन और सड़क सुरक्षा के महत्व पर ध्यान केंद्रित किया है। नेरवा से चौपाल तक के मार्ग पर कई स्थानों पर खतरनाक मोड़ और गहरे नाले हैं, जो यात्रियों के लिए खतरा पैदा करते हैं। प्रशासन और स्थानीय निवासियों ने इस घटना के बाद सड़क सुरक्षा उपायों को और सख्त करने की आवश्यकता पर जोर दिया है। इस दुखद घटना में सक्रियता और मददगार रवैया दिखाने वाले ग्रामीणों की सराहना की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyoti M

Related News