हिमाचल सरकार भी पेट्रोल और डीजल पर कम करेगी वैट, सीएम बोले जल्द जारी होगी अधिसूचना

punjabkesari.in Thursday, Nov 04, 2021 - 11:56 AM (IST)

शिमला : दिवाली से एक दिन पहले ही केंद्र सरकार ने पेट्रोल और डीजल के दामों में थोड़ी राहत की है। जिसके चलते पेट्रोल पर एक्साइज ड्यूटी 5 रुपये और डीजल पर 10 रुपये कम कर दी गई है। यह नए दाम गुरुवार यानी 4 नवंबर से लागू होंगे। वहीं, केंद्र सरकार के पेट्रोल-डीजल पर एक्साइज ड्यूटी कम करने बाद अब कई राज्यों की सरकारों ने भी पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कटौती करने का फैसला किया है। केंद्र के फैसले के बाद प्रदेश की बीजेपी सरकार ने केंद्र सरकार के फैसले पर अमल करते हुए हिमाचल में पेट्रोल और डीजल पर वैट कम करने का निर्णय लिया है। प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर ने ट्वीट कर लिखा कि पहाड़ी राज्य हिमाचल में यातायात के साधन पेट्रोल और डीजल पर निर्भर हैं, ऐसे में जनता को इस रियायत का सीधा लाभ मिलेगा।

पेट्रोल और डीजल पर टैक्स कम करने को लेकर प्रदेश सरकार जल्द इसकी अधिसूचना जारी करेगी। सीएम जयराम ठाकुर ने हिमाचल में वैट कम करने के लिए जल्द ही आदेश जारी करने की बात कही है। सीएम जयराम ठाकुर ने ट्वीट कर लिखा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने पेट्रोल और डीजल पर एक्साइज ड्यूटी कम करने का सराहनीय निर्णय लिया है। इसके लिए प्रदेशवासियों की ओर से पीएम मोदी को हार्दिक आभार करते है।सीएम ने कहा कि पहाड़ी राज्य हिमाचल में यातायात के साधन पेट्रोल और डीजल पर निर्भर हैं, ऐसे में जनता को इस रियायत का सीधा लाभ मिलेगा। पेट्रोल और डीजल पर टैक्स (वैट) कम करने को लेकर प्रदेश सरकार जल्द इसकी अधिसूचना जारी करेगी। बता दें कि केंद्र के फैसले के बाद असम, त्रिपुरा, गोवा, मणिपुर और कर्नाटक सरकार ने भी पेट्रोल और डीजल के दामों में कटौती करने का फैसला किया है। वैट हटाने के साथ ही इन राज्यों में पेट्रोल 12 रुपये और डीजल 17 रुपये प्रति लीटर सस्ता हो जाएगा। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

prashant sharma

Recommended News

Related News