हिमाचल सरकार ने किया 27 पुलिस अधिकारियों का तबादला, जानिए कौन कहां भेजा

punjabkesari.in Thursday, Jul 15, 2021 - 12:17 AM (IST)

शिमला (राक्टा): राज्य सरकार ने हिमाचल प्रदेश पुलिस सेवा (एचपीपीएस) के 27 अधिकारियों के तबादले आदेश जारी किए हैं। जारी तबादला सूची के तहत डीएसपी रैंक के अधिकारियों के तबादले किए गए हैं। आदेशों के तहत डीएसपी पीटीसी डरोह राजेश कुमार को डीएसपी हैडक्वार्टर मंडी, एसडीपीओ श्री नयनादेवी अभिमन्यु वर्मा को डीएसपी हैडक्वार्टर चम्बा, डीएसपी फिफ्थ आईआरबी अमित ठाकुर को डीएसपी पीटीसी डरोह एसडीपीओ पालमपुर अमित शर्मा को डीएसपी सीआईडी, एसडीपीओ ठियोग कुलविंद्र सिंह को डीएसपी हैडक्वार्टर ऊना, डीएसपी फोर्थ आईआरबी पूर्ण चंद को एसडीपीओ श्री नयनादेवी, डीएसपी फिफ्थ आईआरबी राहुल शर्मा को डीएसपी सीआईडी, फिंगर प्रिंट ब्यूरो जुन्गा, एसडीपीओ सरकाघाट चंद्रपाल शर्मा को एसडीपीओ ज्वालामुखी, डीएसपी हैडक्वार्टर मंडी कर्ण सिंह गुलेरिया डीएसपी पीटीसी डरोह, डीएसपी हैडक्वार्टर किन्नौर विपिन कुमार को डीएसपी स्टेट विजीलैंस शिमला, एसडीपीओ काजा सुंशात शर्मा को डीएसपी एसएनसीसी एंड रेंज यूनिट कुल्लू, डीएसपी हैडक्वार्टर कुल्लू प्रिंयका गुप्ता को डीएसपी सैकेंड आईआरबी, डीएसपी फर्स्ट आईआरबी मीनाक्षी देवी को डीएसपी हैडक्वार्टर नाहन, डीएसपी एसएनसीसी एंड रेंज यूनिट कुल्लू रोहित मृगपुरी को एसडीपीओ काजा, एसडीपीओ ज्वालामुखी तिलक राज को एसडीपीओ सरकाघाट, डीएसपी हैडक्वार्टर अजय कुमार को डीएसपी विजीलैंस चम्बा, डीएसपी लीव रिजर्व कुल्लू फिरोज खान को डीएसपी हैडक्वार्टर कुल्लू, एसडीपीओ सरकाघाट गुरु बच्चन सिंह को डीएसपी सैकेंड आईआरबी, डीएसपी लीव रिजर्व विजीलैंस शिमला कैलाश चंद को डीएसपी विजीलैंस शिमला, डीएसपी सैकेंड आईआरबी दिनेश कुमार को एसडीपीओ सुंदरनगर,  डीएसपी सीडब्ल्यूओ लखवीर सिंह को एसडीपीओ ठियोग, डीएसपी सीडब्ल्यूओ पीएचक्यू केडी शर्मा को डीएसपी लीव रिजर्व सुरक्षा राजभवन, डीएसपी सीडब्ल्यूओ पीएचक्यू निशांत कुमार को डीएसपी लीव रिजर्व सीआईडी शिमला, डीएसपी सीडब्ल्यूओ पीएचक्यू मोहन लाल को एसडीपीओ पालमपुर, डीएसपी सीडब्ल्यूओ पीएचक्यू नवीन जाल्टा को डीएसपी हैडक्वार्टर किन्नौर तथा डीएसपी सीडब्ल्यूओ पीएचक्यू चमन लाल को एसडीपीओ रोहड़ू लगाया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Recommended News

Related News