हिमाचल सरकार ने उच्च स्तर पर किया प्रशासनिक फेरबदल, 10 आईएएस अधिकारियों के बदले विभाग

punjabkesari.in Friday, Dec 31, 2021 - 10:12 PM (IST)

शिमला (कुलदीप): राज्य सरकार ने वर्ष 2021 के आखिरी दिन उच्च स्तर पर प्रशासनिक फेरबदल करते हुए 10 आईएएस अधिकारियों के विभागों को बदला है। इसके तहत प्रधान सचिव ओंकार चंद शर्मा को जहां राजस्व जैसा अहम महकमा मिला है, वहीं भरत खेड़ा को गृह एवं सतर्कता का जिम्मा सौंपा गया है। इतना ही नहीं, अब मुख्य सचिव राम सुभग सिंह के ओएसडी के रूप में शुभकर्ण सिंह की तैनाती की गई है। सरकार ने 3 आईएएस अधिकारी भी पदोन्नत किए हैं, जिसमें देवेश कुमार अब सचिव पद से पदोन्नत होकर प्रधान सचिव बनाए गए हैं। इसी तरह मंडलायुक्त मंडी ए. साइनमॉल व कृषि, भाषा एवं संस्कृति का दायित्व संभालने वाले राकेश कंवर पदोन्नत होकर सचिव बनाए गए हैं।

केशव राम बने एचएएस, सचिवालय के 3 अधिकारी भी पदोन्नत

राज्य सरकार ने तहसीलदार से केशव राम को एचएएस अधिकारी के पद पर पदोन्नत किया है। सचिवालय स्तर 3 अधिकारी भी पदोन्नत किए गए हैं, जिसमें विशेष निजी सचिव पद से मलकीत सिंह को वरिष्ठ विशेष निजी सचिव, वरिष्ठ निजी सचिव सुषमा रानी को विशेष निजी सचिव तथा निजी सचिव कौर सिंह को वरिष्ठ निजी सचिव के पद पर पदोन्नति दी गई है।

तबदील किए गए आईएएस अधिकारी

 आईएएस अधिकारी  पहले  अब
 एसीएस निशा सिंह   सलाहकार स्वास्थ्य  सलाहकार स्वास्थ्य, वन, ग्रामीण विकास, पंचायती राज, प्रशासनिक सुधार
 प्रधान सचिव ओंकार शर्मा  जनजातीय विकास   राजस्व, वित्तायुक्त राजस्व, जनजातीय विकास
 प्रधान सचिव भरत खेड़ा  कोई पद नहीं  सलाहकार प्रशासनिक सुधार, गृह एवं सतर्कता, जीएडी
 प्रधान सचिव रजनीश  सलाहकार उद्योग व शहरी मामले  सलाहकार उद्योग व शहरी मामले, शिक्षा, तकनीकी शिक्षा व आईटी
 प्रधान सचिव देवेश कुमार  सचिव मुख्यमंत्री, जीएडी  यूडी, टीसीपी, एमडी पावर कार्पोरेशन
 सचिव डाॅ. अजय कुमार  कृषि, मुद्रण एवं लेखन  पशुपालन व सहकारिता
 सचिव राजीव शर्मा   शिक्षा  आयुर्वेद, मुद्रण एवं लेखन व मानवाधिकार आयोग
 सचिव राकेश कंवर   वित्त  कृषि, भाषा एवं संस्कृति
 विशेष सचिव रोहित जम्वाल  श्रमायुक्त व निदेशक रोजगार  निदेशक पब्लिक फाइनांस, वित्त, श्रमायुक्त व निदेशक रोजगार
 शुभकर्ण सिंह    अतिरिक्त नियंत्रक स्टोर (उद्योग)  मुख्य सचिव के ओएसडी

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Recommended News

Related News