Himachal: चंडीगढ़-देहरादून हाईवे पर बस और कार की हुई भीषण टक्कर, यात्रियों में मची चीख-पुकार

punjabkesari.in Monday, Nov 10, 2025 - 03:09 PM (IST)

हिमाचल डेस्क। चंडीगढ़-देहरादून राष्ट्रीय राजमार्ग पर आज सुबह उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब शंभूवाला के नज़दीक एक तेज रफ्तार निजी बस की एक कार से ज़ोरदार भिड़ंत हो गई। यह हादसा इतना भीषण था कि टक्कर की आवाज़ सुनकर राहगीर भी सकते में आ गए।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, हादसे के वक्त बस में 20 से ज़्यादा मुसाफ़िर यात्रा कर रहे थे। टक्कर होते ही यात्रियों के बीच चीख-पुकार और दहशत फैल गई। हादसे में दोनों ही वाहन, कार और बस, बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए हैं। शुक्र है कि कोई बड़ी जनहानि की ख़बर नहीं है, लेकिन कुछ यात्रियों को हल्की-फुल्की चोटें आने की सूचना है। ज़ख्मी लोगों को तुरंत प्राथमिक उपचार दिया गया।

स्थानीय प्रशासन और पुलिस अभी तक चोटों की आधिकारिक पुष्टि नहीं कर पाए हैं और मामले की जांच जारी है। इस दुर्घटना ने एक बार फिर हाईवे पर यातायात सुरक्षा के मानकों पर सवाल खड़े कर दिए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyoti M

Related News