हिमाचल में घर लौट रहे बाइक सवार युवकों को पिकअप ने रौंदा, एक की मौ/त, दूसरा घायल
punjabkesari.in Saturday, Nov 08, 2025 - 03:45 PM (IST)
हिमाचल डेस्क। हिमाचल के ऊना में दो दोस्तों पर काल बन कर एक तेज़ रफ़्तार पिकअप ट्राला टूट पड़ा। यह दर्दनाक सड़क हादसा गगरेट थाना क्षेत्र के अंतर्गत डंगोह खास में हुआ, जिसने पूरे गाँव को स्तब्ध कर दिया है। हादसे में एक नौजवान की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल हुआ है। मृतक की पहचान डंगोह खास निवासी सूरज चौधरी (पुत्र गणेश कुमार) के रूप में हुई है।
कैसे हुई घटना?
सूरज चौधरी और नितिन ठाकुर एक मोटरसाइकिल पर सवार होकर अपने घर की ओर लौट रहे थे। डंगोह खास चौक के पास 33 केवी सब-स्टेशन के नज़दीक, एक तेज़ और लापरवाह पिकअप ट्राला ने उनकी मोटरसाइकिल को ज़ोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि मोटरसाइकिल सवार सूरज और पीछे बैठे नितिन दोनों उछलकर सड़क पर जा गिरे और उन्हें गंभीर चोटें आईं।
मानवता की मिसाल और पुलिस कार्रवाई
हादसे के तुरंत बाद, उसी रास्ते से गुज़र रहे अभिषेक (निवासी डंगोह खास) ने यह मंज़र देखा। उन्होंने ज़रा भी देर न करते हुए घायल युवकों को तत्काल सरकारी अस्पताल दौलतपुर पहुँचाया।
अस्पताल में, डॉक्टरों ने जाँच के बाद सूरज चौधरी को मृत घोषित कर दिया। वहीं, उसका साथी नितिन ठाकुर गंभीर रूप से घायल है और उसका उपचार चल रहा है। सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि दुर्घटना को अंजाम देने वाला पिकअप चालक अपने वाहन सहित मौके से फरार हो गया। गगरेट पुलिस ने मृतक सूरज चौधरी के शव का पोस्टमार्टम क्षेत्रीय अस्पताल में करवाया और उसके बाद पार्थिव शरीर परिजनों को सौंप दिया गया।
अज्ञात चालक की तलाश जारी
अभिषेक की शिकायत के आधार पर, गगरेट पुलिस ने फरार और अज्ञात पिकअप ट्राला चालक के ख़िलाफ़ मामला दर्ज कर लिया है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, संजीव भाटिया ने इस मामले की पुष्टि करते हुए कहा है कि पुलिस टीम तेज़ी से काम कर रही है और फरार आरोपी की तलाश ज़ोरों पर है। मामले की हर पहलू से जाँच की जा रही है।

