Himachal: किराए के मकान में रह रही महिला के कमरे में जबरन घुसने की कोशिश, पुलिस ने किया मामला दर्ज

punjabkesari.in Monday, Oct 20, 2025 - 08:58 AM (IST)

हिमाचल डेस्क। हिमाचल प्रदेश के ठियोग क्षेत्र में एक किराए के मकान में रह रही महिला ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें एक युवक पर उसके कमरे में जबरन घुसने की कोशिश का आरोप लगाया गया है। महिला ने पुलिस को बताया कि दरमियानी रात करीब 12 बजे एक शख्स ने उसके कमरे का दरवाज़ा लगातार लगभग 20 मिनट तक धकेलने की कोशिश की, ताकि वह अंदर दाखिल हो सके।

इस भयावह स्थिति में, अपनी सुरक्षा को खतरे में देखते हुए, महिला ने तुरंत अपने मकान मालिक और अपनी माँ को फोन कर सहायता मांगी। इस घटना के बाद, ठियोग पुलिस थाना में महिला की शिकायत के आधार पर संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपित युवक की पहचान दलीप, जिसे निवास के नाम से भी जाना जाता है, निवासी गाँव टिक्करी, डाकघर जैस, तहसील ठियोग के रूप में हुई है। पुलिस अब इस मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है। यह घटना महिलाओं की सुरक्षा और निजी स्थान के उल्लंघन पर गंभीर सवाल खड़े करती है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyoti M

Related News