Shimla: हिमाचल के इस राष्ट्रीय राजमार्ग की बदहाली पर हाईकोर्ट सख्त, अधिकारियाें से तस्वीरों के साथ मांगी रिपोर्ट
punjabkesari.in Wednesday, Oct 29, 2025 - 03:22 PM (IST)
शिमला (मनोहर): प्रदेश हाईकोर्ट ने बिलासपुर के स्वारघाट से लेकर शिमला तक के राष्ट्रीय राजमार्ग की बदहाली पर कड़ा संज्ञान लिया है। मुख्य न्यायाधीश गुरमीत सिंह संधावालिया और न्यायाधीश जिया लाल भारद्वाज की खंडपीठ ने सैक्रेटरी, लीगल सर्विसेज अथॉरिटीज सोलन और बिलासपुर को आदेश दिए हैं कि वे उक्त हाईवे के दाड़लाघाट से बिलासपुर सैक्शन के हिस्से के बारे में तस्वीरों के साथ अपनी रिपोर्ट दें।
कोर्ट ने इन्हें आदेश दिए हैं कि वे मौके का निरीक्षण करते समय अपनी राय भी दें कि क्या उस इलाके में सड़क पर कोई ऐसी जलधारा बह रही है, जिससे हिमाचल के दूसरे हिस्सों से शिमला की ओर आने वाले भारी ट्रैफिक के कारण सड़क पूरी तरह से खराब हो रही है। कोर्ट ने कहा कि यह निर्विवाद है कि यह हाईवे शिमला को हिमाचल के अन्य जिलों जैसे बिलासपुर, चम्बा, कांगड़ा, कुल्लू, सोलन, लाहौल-स्पीति, मंडी व ऊना आदि से जोड़ने वाली जीवनरेखा है।
सुनवाई के दौरान कोर्ट को बताया गया था कि दाड़लाघाट से भरारीघाट तक के हिस्से के रखरखाव का दायित्व परियोजना कार्यान्वयन इकाई शिमला के तहत आता है। सुनवाई के दौरान कोर्ट को बताया गया कि शिमला बैरियर से टुटू तक का हिस्सा, जो 4 ½ किलोमीटर का है, वह भी बहुत खराब हालत में है। इसलिए कोर्ट ने राष्ट्रीय राजमार्ग की परियोजना कार्यान्वयन इकाई शिमला को इस बाबत अगली सुनवाई की तारीख से पहले शपथ पत्र दायर करने के आदेश दिए। मामले पर अगली सुनवाई 27 नवम्बर को होगी।

