टाऊन हाॅल में हाई एंड कैफे द फूड स्ट्रीट के संचालन पर हाईकोर्ट की रोक, नोटिस लगाकर किया बंद
punjabkesari.in Wednesday, Jan 10, 2024 - 10:05 PM (IST)
शिमला (ब्यूरो): शिमला के ऐतिहासिक टाऊन हाॅल में चल रहे हाई एंड कैफे द फूड स्ट्रीट के संचालन पर रोक लगने के बाद बुधवार को ताला लगा दिया गया है। हाईकोर्ट के आदेश आते ही फूड स्ट्रीट के गेट पर नोटिस लगाकर इसे बंद कर दिया गया। इसके बंद होते ही शहर में यह खूब चर्चा का विषय बन गया। कुछ देर के लिए स्थानीय लोगों को यह पता नहीं लग पा रहा था कि यह बंद क्यों किया गया है। इसके बाद न्यायालय के आदेशों की जानकारी मिलने पर सबको इस बात की सूचना मिली। फूड स्ट्रीट के मामले को लेकर अगली सुनवाई 14 मार्च को होनी है, ऐसे में अब 14 मार्च तक इसका संचालन बंद रहेगा। नगर निगम शिमला के आयुक्त को आदेशों की अनुपालना करने के आदेश दिए गए हैं। अब जल्द ही राज्य हैरिटेज एडवाइजरी कमेटी भी टाऊन हॉल का दौरा करेगी। इसके बाद आगामी सुनवाई में फैक्ट्स को लेकर रिपोर्ट पेश करेगी।
गौर हो कि पूर्व भाजपा सरकार ने टाऊन हॉल को निगम को देने की बजाय निजी फर्म को फूड कोर्ट चलाने के लिए ठेके पर दे दिया था, जिसका पुरजोर विरोध होता रहा लेकिन दिल्ली की एक फर्म ने 16 लाख रुपए मासिक किराए पर ले लिया था। फूड स्ट्रीट का संचालन बीते वर्ष सितम्बर माह में शुरू हुआ था और यह स्थानीय लोगों के अलावा पर्यटकों के लिए भी आकर्षण का केंद्र बना रहा। बहुत से स्थानीय लोग इस कैफे में जाकर स्थानीय व्यंजन व हिमाचली धाम के अलावा फास्ट फूड का आनंद उठा रहे थे। शहर में बैठने का लोगों को एक उचित स्थान मिल गया था।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here