Solan: शिक्षा विभाग ने 50 निजी स्कूलों को भेजे कारण बताओ नोटिस, जानिए क्या है वजह

punjabkesari.in Tuesday, Feb 04, 2025 - 05:39 PM (IST)

सोलन (ब्यूरो): शिक्षा सत्र 2024-25 के लिए आवेदन न करने वाले 50 निजी स्कूलों को शिक्षा विभाग ने कारण बताओ नोटिस जारी किया है। इन स्कूलों को दस-दस हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया गया है। जिला में कुल 220 छोटे-बड़े निजी स्कूल चल रहे हैं, जिसमें से 170 ने मान्यता रिन्यू के लिए आवेदन किया था। इसमें केवल 35 स्कूलों की मान्यता रिन्यू हो पाई है, जबकि 135 स्कूलों के दस्तावेज अधूरे पाए गए हैं। इन स्कूलों को भी पूरे दस्तावेज के साथ 500 रुपए जुर्माना भरना होगा।

उप जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक शिक्षा राज कुमार पराशर ने बताया कि जिले के 50 निजी स्कूलों ने मान्यता रिन्यू के लिए आवेदन ही नहीं किया है। इन स्कूल प्रबंधकों को 10 दिन के नोटिस जारी कर मान्यता रिन्यू के लिए आवेदन न करने का जवाब देना होगा। इस बीच कोई जवाब न देने पर इन स्कूल प्रबंधनों की सूची तैयार कर उन्हें डिफाल्टर लिस्ट में शामिल किया जाएगा। इसके बाद संबंधित स्कूलों की मान्यता को रद्द करने की प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगी। हर साल विभाग की ओर से निजी स्कूलों से नवीनीकरण संबंधित औपचारिकताएं ली जाती हैं। शिक्षा सत्र 2025-26 के लिए भी आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है, जिसके लिए अंतिम तिथि मार्च तक रखी गई है।

शिक्षा उपनिदेशक प्रारंभिक शिक्षा मोहिंद्र चंद पिरटा ने बताया कि स्कूलों को नोटिस जारी किए जाएंगे। वहीं आवेदन करने वाले सभी स्कूलों को शिक्षा विभाग के पास अपने पूरे दस्तावेज जमा करवाने होंगे। विभाग की ओर से दस्तावेजों की छंटनी के बाद मान्यता देने की अगली प्रक्रिया शुरू की जाएगी। आवेदन न करने वाले स्कूलों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है। इसमें आवेदन न करने पर मान्यता रद्द भी की जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News